परमार क्षत्रियोद्धाराक विजय इन्द्रदिन्न सूरि स्मारक स्थल का पुन:ह निर्माण

 धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी की निश्रा में आयोजन


अंबाला (पंजाब) :- 
परम पूज्य श्रुतभास्कर गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म.सा. आदि साधु साध्वी वृंद. की शुभ निश्रा में श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान जिनालय व परमार  क्षत्रियोद्धारक आचार्य श्री विजय इन्द्रदिन्न सूरीश्वरजी म.सा के स्मारक स्थल का पुनः निर्माण होने जा रहा है । जिसका शिला पूजन 24 मई व शिलान्यास 25 मई को प्रातः 07:00 बजे होगा। 

ट्रस्ट ने सभी लाभार्थी परिवारों से अनुरोध किया है कि 14 मई को खाद मुहूर्त के समय दिया गया चाँदी का समान (तसला, कंदी, कस्सी), शिला पूजन - शिलान्यास के निमित साथ लेकर आएं। कार्यक्रम स्थल श्री विजय इन्द्रदिन्न सूरि समाधि मंदिर, मोटर मार्किट, जी.टी. रोड़, अम्बाला शहर हैं।

 कार्यक्रम के आयोजक श्री विजय इन्द्रदिन्न चैरिटेबल ट्रस्ट ने सभी से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।