सादड़ी जैन संघ को सुपुर्द किये दो भवन आनंदजी कल्याणजी पेढ़ी ने

धर्मानंद विजयजी की निश्रा में कार्यक्रम


सादड़ी (राणकपुर) :-
श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पास,देरो का वास में दो भव्य भवन को श्री आनंदजी कल्याणजी पेढ़ी के पदाधिकारियों ने सादड़ी की शेठ धर्मचंद दयाचंद श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ को पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के श्री धर्मानंद विजयजी म.सा की निश्रा में ट्रस्टीयों को सुपुर्द किये।

ज्ञात हो इसे वापस लेने में सेलो ग्रुप के प्रदीप राठौड़ और रमेश एफ रांका के सरहानीय प्रयास रहे।इस अवसर पर अध्यक्ष खुबीलालजी राठौड़,विमल धोका,विजयराज राठौड़,पारस मेहता,भरत रांका (विमलोन ग्रुप),नरेश रांका,प्रमोद चंडालिया, अशोक  गुगलिया, पुलकित बाफना,आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।कुछ वर्ष पूर्व संघ को मंदिर भी हस्तांतरित किये गए थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।