सौलफूल गीतमाला गायक कलाकारों को देता है मंच

पुराने गीतों की यादें हुई जीवंत


मुंबई : -
हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा जरूर छिपी होती है बस जरूरत होती है, उसे मंच देने की .ऐसी ही एक पहल के माध्यम से नवोदित और उभरते गायकों के लिए 8 वर्ष पूर्व नासिक में  स्व. अनिल भुता द्वारा स्थापित  सोलफूल गीतमाला के माध्यम से अब काफी सिंगर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है!

कलाकारों को मंच तथा पहचान देने की गरज से प्रबोधनकार ठाकरे होल में  एडवाईजर दिलीप भुता, संयोजक प्रसाद पटनम, दिलीप देसाई, कल्पेश परीख, दिनेश धाबलिया, जापानी तकनीकी के केन्जर वाटर के डिस्ट्रीब्यूटर दिलीप शाह,युक्ति शाह की उपस्थिति में वौइस् ऑफ क्वीन का आयोजन किया गया जहाँ पर  गायक कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया.कार्यक्रम के प्रायोजक दिलीप देसाई ने बताया कि  गायकी के लिए कोई  उम्र की कोई सीमा नही है. हमारा प्रमुख उद्देश्य गायको को मंच देना है ! इस अवसर पर भरत मेहता,रमेश भाटिया सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप