देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत रखने में सीए की अहम भूमिका
सी. ए. आकाश बौहरा का किया सम्मान
नागदा ( म.प्र.):- सीए का देश में महत्व वित्तीय प्रबंधन, लेखांकन और ऑडिटिंग में विशेषज्ञता प्रदान करने में है। यह व्यवसायों और संगठनों को अपने वित्तीय संसाधनों का प्रबंधन करने और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है। सीए योग्यता व्यवसायिक अवसर प्रदान करती है और व्यक्तियों को वित्तीय प्रबंधन में विशेषज्ञता प्रदान करने में मदद करती है।
सी.ए में सफलता प्राप्त कर सीए आकाश ने अपने परिवार ही नहीं बल्कि राजा जनमेजय की नगरी नागदा में जैन समाज का नाम रोशन किया हैं।उपरोक्त विचार सी.ए.आकाश की सफलता पर उसे सम्मानित करते हुए नागदा जर्नलिस्ट क्लब के संस्थापक अध्यक्ष व संचालक राजेश सकलेचा ने व्यक्त किये।इस अवसर पर भाईजी, जितेंद्र चौहान, जीवन लाल जैन,चाय वाले, दिनेश सोलंकी, गगन बौहरा आदि गणमान्य लोगों ने उसे बधाई दी।कार्यक्रम में आकाश के पिता बृजेश बौहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें