व्यक्ति को नया जीवन देता है रक्तदान
कैंसर मरीजों के लिए 72 लोगों ने किया रक्तदान
भायंदर :- रक्तदान एक महत्वपूर्ण और जीवनदायिनी प्रक्रिया है, जो न केवल मरीजों की जान बचाने में मदद करती है, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देती है।
उपरोक्त विचार भायंदर(वेस्ट) के रीना मेहता कॉलेज में श्री श्याम सत्संग मंडल (रजि.)मुंबई, लायंस क्लब ऑफ मुंबई गेमचेंजर्स तथा मेसर्स बालाजी वेंचर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शिविर के संयोजक रतन टिबरेवाल ने व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से आप किसी की जान बचा सकते हैं। रक्त की कमी के कारण कई मरीजों की जान जोखिम में पड़ सकती है, और रक्तदान करके आप उनकी मदद कर सकते हैं।कई मरीजों के लिए रक्त चढ़ाना आवश्यक होता है, जैसे कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों, सर्जरी कराने वाले मरीजों, और कैंसर या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए।
शिविर का उद्घाटन विधायक नरेंद्र मेहता एवं श्याम सत्संग मंडल के अध्यक्ष व ट्रस्टी बाबुलाल परसरामपुरिया ने दीप प्रज्वलन कर किया।कुल 72 लोगों ने रक्तदान किया जो कैंसर पीड़ितों के लिये दिया जायेगा।शिविर को सफल बनाने में मंडल व वेंचर्स के पदाधिकारी व लायंस क्लब की ओर से पिंकी केडिया एवं करण बाला ने सक्रिय भूमिका निभाई।इस अवसर पर पत्रकारिता में योगदान के लिए दीपक जैन और राजेश उपाध्याय को सम्मानित किया गया।A

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें