धर्मचंद्र विजयजी का चातुर्मास फालना में
8जुलाई को होगा प्रवेश
फालना :- गोडवाड़ की हृदय स्थली फालना नगरे गच्छाधिपति परिम पूज्य आचार्य श्री विजय शांतिचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न जाप-ध्यान-निष्ठ,महामांगलिक प्रदाता प्रवचन प्रभावक,मुनिराज श्री धर्मचन्द्र विजयजी म.सा.का चातुर्मास होने जा रहा है।
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ, फालना के तत्वावधान में मुनिराज का भव्य प्रवेश 8 जुलाई को सुबह 9.45 को होगा। चातुर्मास-2025 को हर महीने मांगलिक व अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे।हर महीने की एकम को महामांगलिक होगा।चातुर्मास को लेकर संघ में उत्साह हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें