रविवार को कैंसर मरीजों के लिए मेगा रक्तदान शिविर
रीना मेहता कॉलेज में होगा आयोजन
भायंदर :- कैंसर केवल एक बीमारी नहीं, बल्कि एक कठिन संघर्ष है और इस संघर्ष में सबसे बड़ी ज़रूरतों में से एक है रक्त। टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई में इलाजरत हजारों कैंसर मरीजों को इसी जीवनदायिनी रक्त की तत्काल आवश्यकता होती है। इन्हीं ज़रूरतमंद मरीजों की मांग को पूरा करने मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
शिविर 6 जुलाई, रविवार को भायंदर पश्चिम स्थित रीना मेहता कॉलेज में किया जा रहा है।संयोजक और मार्गदर्शक रतन टिबरेवाला ने बताया कि "कैंसर के खिलाफ लड़ाई में रक्तदान एक मूक लेकिन शक्तिशाली योगदान है। हमारा उद्देश्य है कि इस शिविर के माध्यम से हर रक्त की बूँद उन मरीजों तक पहुंचे, जिन्हें उसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस शिविर का उद्देश्य उन कैंसर रोगियों को राहत देना, जो दर्द, थकान और कीमोथैरेपी जैसी प्रक्रियाओं के बीच रक्त की हर एक बूंद के लिए जूझ रहे हैं।
इसका आयोजन श्री श्याम सत्संग मंडल (पंजीकृत), मुंबई, लायंस क्लब ऑफ मुंबई गेमचेंजर्स और मेसर्स बालाजी वेंचर्स, बिल्डर्स एंड डेवलपर्स द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।आयोजक सुनील सुल्तानिया ने सभी नागरिकों से अपील की: कृपया अधिक से अधिक संख्या में आकर रक्तदान करें और इस जीवनदायिनी सेवा में सहभागी बनें। आपका एक छोटा सा योगदान किसी कैंसर पीड़ित को नई उम्मीद दे सकता है। यह सिर्फ एक शिविर नहीं यह एक जीवन की लड़ाई में आपकी भूमिका है।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें