उपाध्याय अनंतचंद्र विजयजी का चातुर्मास गोरेगांव में
3 जुलाई को होगा भव्य प्रवेश
मुंबई :- श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान के सानिध्य में व पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के परम पूज्य गच्छाधिपति, श्रुत भास्कर आचार्य श्री धर्मधुरंधर सूरिश्वरजी म.सा. के आज्ञा से समयज्ञ उपाध्याय श्री अनंतचंद्र विजयजी म.सा.का चातुर्मास मुंबई के उपनगर गोरेगांव में हो रहा है।
श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में 3 जुलाई को संगीत प्रेमी मुनिराज अरिहंत विजयजी म.सा. आदि ठाणा का भी प्रवेश सुबह 9 बजे महेंद्र एमिनेंट मेन गेट (एस. व्ही. रोड) से राजस्थान हॉल में होगा,जंहा प्रवचन व मांगलिक होगा।संघ ने गोरेगांव (वेस्ट) के प्रांगण में भव्य चातुर्मास प्रवेशोत्सव पर श्रासंघ को भावभरा आमंत्रण दिया है।
बहनों को आराधना करने तपस्वी रत्ना पीयुषपूर्णा श्रीजी म. सा., प्रतिवर्धना श्रीजी म. सा.जिनदर्शना श्रीजी म.सा.,हर्ष वर्धना श्रीजी म.सा. अदि ठाणा श्रीसंघ में चातुर्मासार्थ पधार रहे है।सुबह 11.30 बजे से स्वामी वात्सल्य होगा

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें