मालवा में धर्म आराधना की धूम

रजतचंद्र विजयजी की निश्रा में अनेक कार्यक्रम


इंदौर :-
परम पूज्य परोपकार सम्राट आचार्य देवेश श्री  ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा साहेब के सुशिष्यरत्न प्रवचनदक्ष मुनिप्रवर श्री रजतचंद्र विजयजी महाराज साहेब के एक माह की *गुरु समर्पण उग्र विहार यात्रा* पूर्णाहुति पर मालवा में अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए।

🔹शासन प्रभावना के अनमोल कार्य में 10 फरवरी 23 को सुरिऋषभ श्रुत-सेवा भवन का भूमि पूजन खाद मुहूर्त (यात्रा प्रारंभ), उज्जैन में दो दिवसीय शासन प्रभावना,गौतमपुरा दो दिवसीय शासन प्रभावना,शंखेश्वर पुरम तीर्थ कार्य अवलोकन, श्री मोहनखेड़ा एवं राजगढ़ तीर्थ भुमि स्पर्शना,झाबुआ नगरे त्रिदिवसीय शासन प्रभावना,सुरि ऋषभ आराधना भवन का 04 मार्च 23 भव्य उद्घाटन के बाद पुनः महाराष्ट्र की ओर विहार हुआ।

रजतचंद्र विजयजी ने बताया कि परोपकार सम्राट के सुशिष्य वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा.व बंधु बेलडी की पावन निश्रा में अनेक शासन प्रभावना के आयोजन होंगे जिसमे, वर्षितप पारणोत्सव, प्रतिष्ठा महोत्सव,चातुर्मास उद्घोषणा उत्सव,धर्मशाला उद्घाटन महोत्सव सहित अनेक कार्यक्रम संपन्न होंगे।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम