अनिल जैन की दीक्षा 11 मार्च को अंबाला में
गच्छाधिपति धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी की निश्रा
अंबाला :- गुरु इंद्र समाधि मंदिर अम्बाला के प्रागण मे पंजाब केसरी श्री आत्म वल्लभ समुद्र इंद्र रत्नाकर सूरी जी के क्रमिक पट्टधर परम पूज्य गच्छाधिपति, श्रुत भास्कर, जैनाचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरिश्वरजी म.सा , पूज्य गणि श्री धर्मरत्न विजयजी , पूज्य साध्वी श्री अमितगुणा श्रीजी म.सा,पूज्य साध्वी श्री कल्पज्ञा श्री जी म.सा,पूज्य साध्वी श्री सुमानिशा श्री जी म.सा, आदि ठाणा 22 के सानिध्य में व श्री विजय इन्द्रदिन्न चेरिटेबल ट्रस्ट (रजी.) अंबाला के तत्वाधान में श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ भगवान के दरबार में संयम पथ के राही मुमुक्षु अनिल जैन गाजियाबाद वालो की भव्य दीक्षा महोत्सव का आयोजन किया गया है।
महोत्सव के प्रथम दिन 8 मार्च को संयम जीवन के वस्त्रों की केसर से आदि सुगंधित द्वयों से रंगाई हुई । मुमुक्षु अनिल जैन ने सभी भक्तों पर सुगन के तौर पर केसर छाटनां किया। दृतिय दिन यानि 9 मार्च को सुबह श्री पार्श्वनाथ पंच कल्याणक पूजा का मंगल आयोजन भक्ति भाव पूर्वक हुआ। दोपहर को। मुमुक्षु की मेंहदी रस्म व साधू जीवन -चारित्र धर्म के उपकरणों छाब भराई हुई। इस अवसर पर अंबाला की सभी महिला मंडलों ने उपस्थि होके भजन गीत में रंग जमाया।
महोत्सव के तृतीय दिन 10 मार्च को दिक्षार्थी का भव्य वर्सीदान वरघोडा श्री सुपार्श्वनाथ जैन मंदिर हलवाई बाजार से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से होता हुआ धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। दोपहर को श्री उवसग्गहरं महापुजन का मंगल आयोजन व रात्रि में विदाई समारोह विषेश संगीत का रंग जमाने मुबई के प्रसिद्ध संगीतकार अनिल जैन सालेचा ने करवाया।चौथे दिन 11मार्च को सुबह 7.30 बजे दीक्षा विधि महोत्सव का प्रारंभ होगा।
गुरु आत्म वल्लभ परिवार व ट्रस्ट मंडल ने उपस्थित रहने की अपील की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें