पीयूशचंद्र विजयजी 15 मार्च को भायंदर में

 पीयूशचंद्र विजयजी 15 मार्च को भायंदर में

श्री सीमंधर स्वामी मंदिर से होगा प्रवेश


भायंदर :-
श्री सीमंधर स्वामी भगवान के सानिध्य में व परम पूज्य आचार्य श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी के दिव्य आशीर्वाद से मुंबई महानगर के भायंदर की धर्मधरा पर  परोपकार सम्राट मोहनखेड़ा तीर्थ विकास प्रेरक, गच्छाधिपति आचार्य श्री  ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के सुशिष्य, प्रवचनकार मुनिप्रवर श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म.सा.. आदि ठाणा का मंगल आगमन हो रहा है।

रमेश पुनमिया ने बताया कि गुरुदेव का सामैया बुधवार 15 मार्च  को सुबह 08:00 बजे सामैया सीमंधर स्वामी जिनालय 90 फिट रोड़,से श्री आत्म वल्लभ जैन ज्ञान मंदिर नागेश्वर पार्क, 60 फिट रोड़ ,भायंदर (वेस्ट) में होगा।सकल श्री संघ ने सभी से उपस्थित रहने की अपील की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप