अग्रवाल योद्धा ग्रुप का क्रिकेट टूर्नामेंट संपन्न

 14 टीमों ने लिया हिस्सा ,समाज के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति


भायंदर :-
अग्रवाल समाज के युवाओं द्वारा खेलों व प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अग्रवाल योद्धा ग्रुप का क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शरद बुबना व राहुल बुबना के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ,जिसमे 14 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया।

भायंदर(वेस्ट) के कस्तूरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुए टूर्नामेंट में  पुरुष टीम में विजेता श्री राम सेना (कप्तान शरद बुबना ) तथा रनर अप रूंगटा स्ट्राइकर्स (कप्तान राहुल बुबना),महिलाओं में विजेता रॉयल स्ट्राइकर्स (कप्तान रीचा अग्रवाल) व उपविजेता अनबीटेबल निरोविन (कप्तान आस्था मित्तल) रहे।बेस्ट बॉलर,बैट्समैन व मैन ऑफ द सिरीज रूंगटा स्ट्राइकर्स के अमित सरावगी तथा महिलाओं में सीए जुली व जिनल के नाम रहा।शुरुआत झुम्बा से काजल अग्रवाल एन्ड टीम ने की।

टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व नगरसेविका रीटा शाह,रीतू बंका, वंशिका बंका,राधेश सिंघानिया ने किया।इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि व्यास, युवा मोर्चा अध्यक्ष पंकज पांडे (दरोगा),टीवी अभिनेता मनमोहन तिवारी, पूर्व नगरसेवक ध्रुवकिशोर पाटिल, ओमप्रकाश अग्रवाल, डॉ सुशील अग्रवाल, भगवती शर्मा,सुरेश खंडेलवाल,हरि अग्रवाल, नंदू पोद्दार, अग्रवाल सेवा समिति के भीमराज अग्रवाल, किशनलाल मोर,विजय फतेहपुरिया,राकेश अग्रवाल, आदि मान्यवर उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शरद बुबना,राहुल बुबना,पीयूष मित्तल, सिद्धार्थ बजाज,दीपक अग्रवाल, अंकुर गुप्ता,उमेश अग्रवाल, विशाल भीमराजका,हर्षित मोरे,गौरव मित्तल,हिमांशु कंसल,महेश जालान, अखिल ,रोहित अग्रवाल, वरुण अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, प्रीति शाह,आस्था मित्तल आदि ने मेहनत की।कार्यक्रम का संचालन दीपक जैन ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम