स्व. मनुभाई मेहता के जन्मदिवस पर मीरा-भाईंदर के विद्यार्थियों का शानदार कार्यक्रम
मेक्सस मॉल ने बढ़ाई भायंदर की शान
भाईंदर। भाईंदर ( पश्चिम ) में व्याप्त ' मेक्सस मॉल ' के निर्माता स्व.मनुभाई मेहता का जन्म उनके गृहनगर गुजरात के ' महुवा ' की पवित्र भूमि पर मां चंद्रबेन के घर हुआ था। मनहरलाल बलवंतराय मेहता, जिनका पालन-पोषण उनके पिता बलवंतराय मेहता की छत्रछाया में हुआ, ' जे.वी. मोदी हाई स्कूल ' में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। एसएससी की पढ़ाई के बाद 1980 में मुंबई आये। जल्द ही 1985 में ' वर्षाबेन ' से शादी कर ली। मनुभाई के परिवार में कुल पांच भाई और एक बहन हैं। स्व.मनुभाई के दो पुत्र हैं जिनमें बड़ा पुत्र रशेष मेहता और छोटा बेटा विशाल मेहता । सबसे बड़े बेटे रशेष ने मुंबई के प्रतिष्ठित भाऊसाहेब हिरे कॉलेज-बांद्रा से ' आर्किटेक्चर में डिग्री ' हासिल की है। जब की विशाल ने ' एन एम कॉलेज ' विले पार्ले से बीकॉम और एस.पी.जैन कॉलेज-अंधेरी से एमबीए पूरा किया। इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता मनहरलाल बी. मेहता की सभी परियोजनाओं का प्रबंधन और प्रशासन भी संभाल रहे है।
ज्ञात हो कि, मुंबई में बसने के बाद, मनुभाई ने अपने माता-पिता और अपने सभी भाई-बहनों को मुंबई आमंत्रित किया और अपने व्यवसाय में तल्लीन हो गए। एक बिल्डर के रूप में उनकी पहली परियोजना वर्ष 1982 में मीरा रोड में 250 इकाइयों की एक औद्योगिक परियोजना थी, जिसे ' महेश औद्योगिक एस्टेट ' के नाम से जाना जाता है। इसके बाद उन्होंने भायंदर में ' सालासर कॉम्प्लेक्स ' नामक एक पांच-बिल्डिंग परियोजना तैयार की और मीरा रोड में सालासर गार्डन नामक एक परियोजना भी तैयार की जिसमें उन्होंने भव्य 12 टॉवर और एक रो हाउस योजना विकसित की। यह प्रोजेक्ट मनुभाई के लिए मील का पत्थर साबित हुआ और वह इस प्रोजेक्ट से एक बिल्डर के तौर पर काफी लोकप्रिय हो गए। भायंदर (पश्चिम) में इस परियोजना को फिर से पूरा करने के बाद उन्होंने ' सालसर ब्रजभूमि ' नामक एक बहुत बड़ी परियोजना विकसित की। बरसाना, नंदगांव, गोकुल, गिरिराज, वृंदावन, राधा-वल्लभ, कृष्णकुंज, गोवर्धन, ब्रजलीला जैसे 45 ऊंचे टावर श्रीकृष्ण की ब्रजभूमि के अनुसार बनाए गए थे, जिनमें आज भी लोग फ्लैट लेने के लिए अत्यधिक कीमत देने को तैयार हैं।
उल्लेखनीय है कि, इसके बाद मनुभाई ने अपने पुत्रों ' रशेष ' और ' विशाल ' के नाम पर उन्नत मीनारों का निर्माण किया। इस अवधि के दौरान मनुभाई ने भायंदर में एक शॉपिंग मॉल का निर्माण शुरू किया जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। काफी मेहनत के बाद पांच लाख वर्ग फुट में एक बड़ा सुसज्जित भव्य 'मैक्सस मॉल' बनाया गया जिसमें बिग बाजार, रिलायंस, मैक्स, पैंटालून, ग्लोबस, नाइके, किलर, पीटर इंग्लैंड, बाटा, क्रोमा, बेलमोंटे, स्विस पैराडाइज, स्ट्रीम इंटरनेशनल कॉल सेंटर स्पेस जैसे प्रसिद्ध ब्रांडों को लीज पर दिया जाता है। यहां उल्लेखनीय है कि इसी मैक्सस मॉल में उन्होंने ' मैक्सस गेम जोन ', ' मैक्सस फूड कोर्ट ' और भी निर्माण किया था।20 हजार फ़ीट का ' मैक्सस बैंक्वेट हॉल ' का भी निर्माण किया । आज ' मेक्सस मॉल ' व ' मैक्सस सिनेमाज ' सबसे प्रसिद्ध सिनेमाघर है।
बता दें कि, 15 साल पहले ' मैक्सस मॉल ' को छोड़कर मुंबई के किसी भी मॉल में एक साथ ' 6 मल्टीप्लेक्स स्क्रीन ' नहीं थे। इस ' मैक्सस मॉल ' को भायंदर का छठा प्रतिबंध और शान माना जाता है। इस मॉल के साथ उन्होंने ' मैक्सस ' नाम से अपना खुद का ब्रांड बनाया और अंधेरी में ' मैक्सस मॉल ' के नाम से एक और प्रोजेक्ट भी बनाया। इसमें ' पांच मल्टीप्लेक्स स्क्रीन ' शामिल हैं और 25,000 फीट जगह ' बिग बाजार ' को लीज पर दी गई है। यह मॉल भी काफी मशहूर हो चुका है। इन दो मॉल से मनुभाई ने ' मैक्सस सिनेमाज ' नाम से एक ब्रांड बनाया, जिसके वर्तमान में भायंदर में 6 मल्टीप्लेक्स स्क्रीन और साकीनाका, अंधेरी में 5 मल्टीप्लेक्स स्क्रीन हैं। गुजरात के भावनगर में वाघवाड़ी रोड पर ' हिमालया मॉल ' व ' जूम प्लाजा मॉल ' गोराई-बोरीवली और में एक चार-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स थिएटर भी लॉन्च किया गया है , जिसमें चार-स्क्रीन मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ ' मैक्सस फूड कोर्ट ' और ' मैक्सस गेमज़ोन ' भी हैं। अंधेरी-साकीनाका में भी ' मैक्सस सिनेमा ' व ' गेमिंग जोन ' सफलतापूर्वक चल रहा है।
ज्ञातव्य है कि, स्व. मनुभाई स्वयं भक्ति से परिपूर्ण, परोपकारी, मिलनसार, बुद्धिमान और स्वभाव से साहसी होने के कारण भगवान् की उन पर असीम कृपा हमेशा से रही । वह अक्सर ' श्रीमद भागवत सप्ताह ' और अन्य ' धार्मिक कार्यों ' को आयोजित या आयोजित करने में मदद करते हैं। मनहरलाल बी मेहता अपने प्रियजनों द्वारा प्यार से ' मनुभाई मेहता ' के रूप में जाने जाते थे, जीवन से भरे हुए थे और अब तक ज्ञात सबसे मजबूत इच्छा-शक्ति के साथ उन्होंने अपने संघर्षों को आगे बढ़ाया और जीवन को राजा बनाया।हमेशा किसी अन्य व्यक्तिगत लाभ और हित के बारे में सोचे बिना दूसरों की मदद करने में विश्वास किया। " मैं हूं ना " अभी भी हमारे कानों में बज रहा है।
वह अपने परिवार के रिश्तेदारों और व्यापार सहयोगियों के लिए ताकत के स्तंभ थे " मेरी डिक्शनरी में कोई शब्द नहीं है " संवाद हमेशा के लिए दोहराता है। वह अपने ज्ञात व्यक्तियों के लिए प्रोत्साहन और रक्षक के अंतहीन स्रोत थे। उनका करिश्मा और ज्ञानवर्धक व्यक्तित्व हमेशा के लिए संजोकर रखा जाएगा। पिछले वर्ष स्व. मनुभाई मेहता की स्मृति में 5000 लोगों को ' निःशुल्क वैक्सीन ' की व्यवस्था की थी। इस वर्ष ' मीरा-भाईंदर के स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों ' के लिए ' नगरभवन हॉल ' एवं ' मेक्सस बैंकेट हॉल ' में सिंगिंग, डांसिंग, एक्टिंग, सामूहिक डांस, कॉमेडी ' पांच विषयों पर लगभग 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में ' मेक्सस पंख , टैलेंट हंट-2022 ' के शुभचिंतक ' मेक्सस मॉल ' के डायरेक्टर रशेष मेहता, विशाल मेहता, ' संकल्प प्रतिष्ठान ' के संस्थापक अध्यक्ष अरुण बाबाजी कदम, मुख्य आयोजक ओ.पी.सिंह, ' पंख ' की डायरेक्टर दीपा सिंह , ' पत्रकार ' सुभाष पांडेय, विश्वविख्यात तबलावादक वी. नरहरि, देश के ' जानेमाने आर्टिस्ट ' जैन कमल, वरिष्ठ पत्रकार शत्रुघ्न प्रसाद, अंग्रेजी अख़बार के वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश पाटील आदि ने उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में ' मीरा-भाईंदर महानगरपालिका ' के आयुक्त दिलीप ढोले की उल्लेखनीय भूमिका रही है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें