भायंदर तेरापंथ युवक परिषद का महा रक्तदान शिविर
266 रक्त यूनिट हुआ जमा
भायंदर :- आजादी के अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ( अभातेयूप) के तत्वावधान मे तेरापंथ युवक परिषद (तेयूप) भायंदर द्वारा तीन जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कुल 266 लोगों ने रक्तदान किया। नवकार मंत्र के साथ शिविर की शुरुवात हुई।शिविर में राजीव गांधी ब्लड बैंक की डॉक्टर टीम का सहयोग मिला।
शहर में तीन जगह पर हुए रक्तदान अभियान में विधायक गीता जैन,भाजपा नेता नरेंद्र मेहता,अभातेयूप के गौतम भंडारी, महाराष्ट्र बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष गौरव पोरवाल, जिला अध्यक्ष रवि व्यास,नगरसेवक ध्रुव किशोर पाटिल,नगर सेवक सुरेश खंडेलवाल,नगरसेवक राजेन्द्र जैन की विशेष उपस्थिति रही । उपस्थित मेहमानों ने तैयूप भायंदर के इस सराहनीय कार्य के लिए सराहना की।
पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता ने कहा कि तेरापंथ समाज ने पूरे देश मे हि नहीं पूरे विश्व मे धर्म के साथ साथ समाजसेवा के क्षेत्र मे भी अपनी अलग पहचान बनाई हे। तैयूप अध्यक्ष राकेश वागरेचा ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान मे देश के अलावा विदेशो मे भी रक्तदान शिविरो का आयोजन किया गया जोकि अपने आप मे रिकॉर्ड हे ।
परिषद के साथ सहभागी संस्थाओं मे कच्छ युवक संघ, संकल्प प्रतिष्ठान, स्थानकवासी मेवाड़ संघ का भी सहयोग रहा। सभा अध्यक्ष भगवती भंडारी,मंत्री रूपसिंह गोठी,कोषाध्यक्ष दिलीप बापना महिला मंडल सह संयोजिका रेखा लुनिया आदि सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर दिनेश आच्छा, पारस कच्छारा, मनीष लुनिया,भूपेन्द्र वागरेचा भायंदर, एम.बी.डी.डी संयोजक नीरज आच्छा,सह संयोजक विकास बड़ाला,विवेक मेहता क साथ ही तैयूप से ललित भंड़ारी, सुनील डांगी, पंकज जैन,भरत कोठरी,पंकज भंड़ारी, पारस भंड़ारी, प्रवीण भंड़ारी,गौरव भंड़ारी,मनोज कच्छारा,भावेश राठौड़,प्रकाश सुराणा,नरेन्द्र वागरेचा, वीरेंद्र वागरेचा,अभय बापना,पंकज आच्छा, दिनेश कोठारी,कुलदीप लोढा,सौरभ बोहरा,हेमंत वागरेचा, सुनील सांखला,महेन्द्र धाकड़,रजनीश इंटोदिया आदि की भी उपस्थिति रही यह जानकारी मिडिया प्रभारी भूपेन्द्र वागरेचा ने दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें