पंजाब केसरी वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. के स्वर्गारोहण पर दो दिवसीय महोत्सव

श्री आत्मानंद जैन महासभा ,मुंबई का कार्यक्रम


मुंबई :-
समाज को नई दिशा दिखानेवाले पंजाब केसरी,शिक्षा की अलख जगानेवाले ऐसे जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म. सा. के पुण्यतिथि पर दो -दिवसीय स्वर्गारोहण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

श्री आत्मानंद जैन महासभा, मुंबई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बारे में सभा के अध्यक्ष खुबीलालजी राठौड़ (सादड़ी) ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन भाद्रपद वद 11, बुधवार को गुणानुवाद सभा का आयोजन श्री गोडीजी जैन मंदिर उपाश्रय, विजय वल्लभ चौक, पायधुनी,में किया गया। गुणानुवाद सभा मे योगनिष्ठ आचार्य श्री विजय केसरसूरीजी म. सा.समुदाय के प्रवचनकार युवा मुनिराज श्री दिक्षितप्रभ विजयजी म. सा. आदि ठाणा ने गुरुदेव ने जिनशासन के लिए किए कार्यो को याद किया।महोत्सव के अतिथि विशेष चंपालालजी मुलचंदजी मेहता (देसूरी, महेन्द्रभाई मगराजजी कोठारी (बांकली)थे।

महोत्सव के दृतिय दिन  रविवार, 25 सितंबर को सुबह 8 बजे शोभायात्रा श्री गोड़ीजी देरासर, विजय वल्लभ चौक (पायधुनी) से चतुर्विध श्री संघ, महिला मंडल, बैण्ड मंडल के साथ गुरुदेव के समाधि स्थल शेठ मोतीशा जैन देरासर,भायखला जाएगी जंहा परम पूज्य आचार्य श्री भुवनभानुसूरीश्वरजी म. सा. समुदाय के मुनिवर्य श्री युगंधर विजयजी म.सा आदि ठाणा निश्रा प्रदान करेंगे। इस अवसर पर  महाराष्ट्र के पर्यटन व कौशल विकास तथा महिला व बाल विकास मंत्री गलप्रभात लोढ़ा होंगे।मंच संचालन भरत कोठारी, (कोसेलाव) करेंगे।

इस शुभ अवसर पर गुरुदेव श्री वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के मुंबई में बिराजमान साधु साध्वीजी भगवंतो के अलावा समाज के अग्रणी गुरुभक्त उपस्थित रहेंगे। गुरुभक्ति के उपरोक्त कार्यक्रम में आप सभी को पधारने हेतु आत्मानंद जैन महासभा ने विनंती की हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम