कानपुर सेंट्रल-एलटीटी-कानपुर सेंट्रल के मध्य 08-08 ट्रिप स्पेशल ट्रेन

अतिरिक्त यातायात करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी


जबलपुर :-
रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के मध्य आठ-आठ ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है।

गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 07.10.2022 से 25.11.2022 तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 15:45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 18:10 बजे, सतना 21:05 बजे, कटनी 22:20 बजे, जबलपुर 23:30 बजे अगले दिन इटारसी 03:25 बजे, भुसावल 08:00 बजे और 14:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी

इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 08.10.2022 से 26.11.2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 17:15 बजे प्रस्थान कर भुसावल 23:00 बजे, अगले दिन इटारसी 02:55 बजे, जबलपुर 06:15 बजे, कटनी 07:25 बजे, सतना 08:40 बजे, प्रयागराज 12:40 बजे और 15:25 बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुँचेगी।

कोच कंपोजीशन :- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 08 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 08 शयनयान श्रेणी, 05 सामान्य श्रेणी एवं  02 एसएलआरडी सहित कुल 24 कोच रहेंगे।

गाड़ी के हाल्ट :-  रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में फतेहपुर, प्रयागराज, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी एवं भुसावल स्टेशनों पर रुकेगी।

रेलवे प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशो का कृपया पूरी तरह पालन करें।   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम