उज्जैन से परिषद् के नवीन पदाधिकारीयो का एक दिवसीय दौरा

नयापुरा परिषद का शपथ ग्रहण


नागदा  :-
  अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय व प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व मे नवीन पदाधिकारीयो द्वारा 18 सितम्बर 2022 रविवार को एक दिवसीय उज्जैन व इन्दौर दौरा किया। महाकाल की नगरी उज्जैन मे सभी संजय कोठारी के निवास पर एकत्रित हुवे जहॉ कोठारी परिवार द्वारा सभी अतिथियो का बहुमान किया। 

श्रीसंघ व परिषद् के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री व मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया कि उसके बाद नमक मण्डी परिषद्  शाखा का दौरा किया,जंहा नवयुवक व महिला परिषद् व श्रीसंघ द्वारा सभी का बहुमान किया गया। शाखा अध्यक्ष हुकुम चोरडिया, श्री संघ अध्यक्ष राज हुजूर मेहता, वरिष्ठ श्रावक मानक लाल जी, नितेश नाहटा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र  गोलेच्चा ने किया।

 नयापुरा परिषद् द्वारा आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह में पारस जैन,सरंक्षक परिषद् एव उज्जैन विधायक  , प्रकाश छाजेड राष्ट्रीय अध्यक्ष परिषद ,सुधीर  लोढा राष्ट्रीय महामंत्री परिषद, ब्रजेश  बोहरा राष्ट्रीय प्रचारमंत्री परिषद एव श्रीसंघ,मोहित  तातेड़ प्रदेश अध्यक्ष परिषद,संजय कोठारीप्रदेश महामंत्री परिषद,रजत  मेहता पार्षद, एव पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष तरुण परिषद  आदि मचांसीन थे। 


कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुई। स्वागत गीत पिंकी  सकलेचा ने प्रस्तुत किया। नन्ही मुन्नी बालिका के नमस्कार महामंत्र गीत पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ । नयापुरा शाखा परिषद् के नवीन पदाधिकारी को राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर लोढा ने नयापुरा शाखा पदाधिकारियों में अध्यक्ष योगेश पगारिया,उपाध्यक्ष अर्पित चपलोद,सचिवआनन्द चत्तर,सह सचिवअंशुल गिरीया,कोषाध्यक्ष सौरभ चोरड़िया को शपथ दिलाई व अतिथियो ने सभी को परिषद की पीन लगाई। डॉ चित्रा ने अपने द्वारा लिखी पुस्तके अतिथियो को भेट की । 

कार्यक्रम को संगीतमय राजेन्द्र पटवा ने अपनी प्रस्तुति देकर किया। संचालन राजेश पगारिया ने किया।  संघ अध्यक्ष सुरेश  पगारिया, अतुल चत्तर, नवीन गिरिया, पूर्व शाखा अध्यक्ष  राकेश चत्तर, सचिव राजेश चपलोद उपस्थित थे।  कार्यक्रम के पश्चात नयापुरा मे तपस्वी  की अनुमोदना व साध्वीश्री के दर्शन कर जयंतसेन धाम इन्दौर के लिये रवाना हुए । जहा नवयुवक परिषद् इन्दौर द्वारा पारिवारिक मिलन समारोह मे पहुंचे, परिषद व श्रीसंघ द्वारा सभी अतिथियो का बहुमान किया गया। महिला परिषद् की राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राखी रांका का भी बहुमान किया गया। कार्यक्रम का संचालन शाखा अध्यक्ष रमेश श्री श्रीमाल ने किया। स्वागत उद्बोधन श्री संघ सचिव अनिल सखलेचा व श्रीसंघ के नीरज सुराणा ने किया। कार्यक्रम में श्री संघ अध्यक्ष नरेंद्र बोहरा, पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अशोक  श्रीश्रीमाल , दिनेश मेहता, नरेंद्र भटेवरा, नरेंद्र राठौर, सचिव श्री पवन जैन ने स्वागत किया।श्री राज राजेन्द्र जयंत सेन धाम तीर्थ मे परिषद् परिवार की ओर से स्वामीभक्ति कर गुमाश्ता नगर साध्वीश्री विज्ञानलता श्रीजी आदि ठाणा के दर्शन वंदन व प्रवचन का लाभ लिया।

गुमाश्ता श्रीसंघ ,परिषद् व महिला परिषद द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश छाजेड को अभिनन्दन पत्र देकर व सभी अतिथियो का बहुमान किया।स्वागत श्री संघ अध्यक्ष धर्मचंद वोरा ने किया।मन्दिर के दर्शन  कर वहा से जूनी कसेरा बाखल श्री राजेन्द्र जैन उपाश्रय में साध्वीश्री दर्शितकला श्रीजी आदि ठाणा 2 के दर्शन  वन्दन किये। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम