नवरत्न परिवार का युवा स्नेह मिलन समारोह 17-18 सितम्बर को
देशभर से रहेगी युवाओं की उपस्थिति
आचार्य श्री विश्वरत्न सागर म.सा. की निश्रा में होगा आयोजन
मुंबई :- जिनशासन के कार्यों में हमेशा अग्रसर ऐसे नवरत्न परिवार का महासम्मेलन 17 व 18 सितंबर को आयोजित किया गया हैं।सम्मेलन में मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्यो के सदस्य उपस्थित रहेंगे।
ज्ञात हो जैन समाज की युवा शक्ति को संगठित कर उनकी सकारात्मक उर्जा को जैन समाज के उत्थान और परंपराओं, संस्कृति को निरन्तरता देने युवाओं के माध्यम से जिनशासन की सेवा करने ओर युवाओं को प्रेरित कर शक्ति का सदुपयोग कर आगे बढ़ाने का सपना संजोने वाले परम पूज्य आचार्य, भोपावर तीर्थोद्धारक, मालव भूषण, महान तपस्वी श्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा. द्वारा ऐसे युवाओं को संगठित कर नवरत्न परिवार का गठन परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा.के मार्गदर्शन में 14 वर्ष पूर्व किया गया था।
अपने मुखारविन्द प्रदान करेंगे। नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय प्रबंधक संदीप डांगी ने बताया कि नवरत्न परिवार का राष्ट्रीय स्नेह मिलन समारोह आचार्य श्री की निश्रा में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन (डग वाला) की अध्यक्षता में होने जा रहा है। इस कड़ी में इस वर्ष का अधिवेशन मुंबई के उपनगर गोरेगांव में श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन संघ के तत्वावधान में होने जा रहा है।दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत शासन ध्वज वंदन से होगा। प्रमुख रूप से युवा सशक्तिकरण के लिये एक प्रयास सहित समाज के युवाओं को आओं हम सब मिलकर समाज निर्माण करे जाहिर प्रवचन गर्व से कहो हम सब जैन है आदि रचनात्मक मार्गदर्शन युवाचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा.करेंगे।
शिष्यरत्न श्री कीर्तिरत्न सागरजी,मुनि श्री तीर्थरत्न सागरजी म.सा.भी युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे।अधिवेशन में मोटीवेशनल स्पीकर संजय भाई थार जिनशासन तुझपे कुर्बान मेरी जान विषय पर बोलेंगे एवं प्रसिद्ध संगीतरत्न नरेंद्र वाणीगोता भक्ति संगीत पर झुमायेंगे।
दो दिवसीय आयोजन में अनेक सुप्रसिद्ध हस्तियां कार्यक्रम में शामिल होकर प्रमुख रूप से युवाओं को मार्गदर्शन और व्यवसाय में वर्तमान युवा सशक्तिकरण के लिए एक प्रयास चुनोती आदि कई विषयों पर बोलेंगे। कीर्तिरत्न विजयजी ने कहा कि इसके अलावा संगठन ओर समाज के उत्थान में जोड़ने के उद्देश्यों को लेकर नवरत्न परिवार द्वारा युवाओं का मिलन समारोह आयोजित किया जा रहा है । अधिवेशन में भारत भर के जैन युवाओं को पधारने का आव्हान नवरत्न परिवार की राष्ट्रीय व प्रादेशिक कार्यकारिणी द्वारा किया गया हैं।
नवरत्न परिवार से जुड़े युवा जिनशासन के अनेकों महत्वपूर्ण कार्यों को करने में हमेशा अग्रसर रहता है। नवरत्न परिवार का स्नेह मिलन सम्मेलन को युवा स्नेह मिलन समारोह का रूप दिया गया है।इस युवा महाकुंभ में हजारों युवा मुंबई महानगर में एकत्रित होंगे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें