रेल सुरक्षा बल (RPF) का ऑपरेशन डिग्निटी के तहत किया सराहनीय कार्य

महिलाओं, बच्चों पर विशेष ध्यान 

 


जबलपुर :- रेलवे सुरक्षा बल जरूरतमंद यात्रियों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ महिलाओं और बच्चों का विशेष ध्यान भी रखती है । पश्चिम मध्य रेलवे, रेल सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा जिम्मेदारियों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करने हेतु 24 घंटे सतत ड्यूटी की जा रही है। इसी श्रंखला में रेल सुरक्षा बल ने सराहनीय कार्य करते हुए ऑपरेशन डिग्निटी अभियान के तहत घर से भागे हुए, बिछड़े हुए बालक /बालिकाओं को सुरक्षित उनके परिजनों/चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया है।   

दिनांक 03.09.2022 को आरपीएफ आरक्षक अब्दुल रज्जाक रेल सुरक्षा बल, को ड्यूटी के दौरान कटनी स्टेशन पर  एक महिला जिसके साथ तीन छोटे बच्चे थे, डरी सहमी हालत में मिली। आरक्षक द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम, पता बताया और कहा कि उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते हैं,  जिस कारण वह नाराज होकर बिना किसी को बताये अपने तीनों बच्चों को लेकर कटनी आ गई है, लेकिन अब वह घर जाना चाहती है। उसने आरक्षक से मदद मांगी।  आरक्षक द्वारा उक्त महिला एवं बच्चों को रेसुब पोस्ट कटनी लाया गया तथा उसके द्वारा बताये अनुसार उसके परिजनों के मोबाइल नम्बर पर संपर्क कर सूचना दी ।  बाद सहायक उप निरीक्षक अशोक कुमार गौतम और आवाज संस्था की मेम्बर कल्पना पाण्डेय की उपस्थिति में उक्त महिला तथा साथ तीनों बच्चों को उसके परिजनो के आने तक उसकी देखरेख हेतु वन स्टॉप सेंटर प्रभारी माधव नगर कटनी को सुपुर्द किया गया।

इसी प्रकार एक और मामले में दिनांक 03.09.2022 को पिपरिया स्टेशन ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह हाडा के द्वारा गाड़ी संख्या 12854 अमरकंटक एक्स्प्रेस के आगमन पर गार्ड बोगी से लगे जनरल कोच में एक लड़की को गुमसुम हालत में अकेली चुपचाप बैठे पाया जाने पर संदिग्ध पाते हुए रेल सुरक्षा बल पोस्ट पिपरिया लाया गया। पोस्ट पर उपनिरीक्षक एन. पी. शुक्ला के द्वारा महिला रेलकर्मी की उपस्थिति में उक्त लड़की से पूछताछ की गई वह मानसिक रूप से बीमार लग रही थी और कुछ बताने को तैयार नहीं थी किसी तरह उसके द्वारा बताए गए एक मोबाइल  पर संपर्क किया गया ।उन्हें पोस्ट पर बुलाकर पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब होने के कारण इलाज हेतु सुहागपुर ले गए थे जो वहीं छूट गई थी हम उसे ढूंढ़ रहे थे । सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की गई ।  तस्दीक उपरांत उक्त लड़की प्रियंका को पाक साफ हालत में दो गवाहों के समक्ष सुपुर्दगी पत्र के तहत घर ले जाने हेतु उसके पिता को सुपुर्द किया गया।

रेल सुरक्षा बल के सदस्यों द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है ।  रेल सुरक्षा बल द्वारा शुरू किए गए इन कार्यों को जनता में सकारात्मक और उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिलती है,  साथ ही सराहना भी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप