संदेश

फ़रवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा में मीरा भायंदर के 4 छात्र छात्राएं ऑल इंडिया रैंकर

चित्र
भायंदर आईसीएसआई ब्रांच ने किया सम्मानित भायंदर : - भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) की 2021 की कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा में ICSI भायंदर शाखा के 4 विद्धार्थीयों ने ऑल इंडिया रैंकर में स्थान पाया हैं,तथा 4 सेंटर से श्रेष्ठ रहे हैं।जिसमे 7 लड़कियों का समावेश है। आल इंडिया लेवल पर आंचल जैन (6),हर्ष बंग (9), कांचन यादव (10),अपर्णा अग्रवाल (16) तथा सेंटर पर सान्यो रोड्रिक्स, दीक्षा मिश्रा,, हर्षला मायावंछि, भाग्यश्री पपासिया का समावेश है।इन छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भायंदर शाखा के अध्यक्ष सीएस आदित्य सोनी, पूर्व अध्यक्ष सीएस प्रिया खंडेलवाल, सीएस राज वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित और भायंदर शाखा के कार्यालय प्रभारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सीएस सोनी ने परीक्षा रैंक धारकों की सराहना कर उनका मार्गदर्शन किया।। उन्होंने कहा कि रिजल्ट भायंदर केंद्र के लिए गौरव का क्षण  हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इन छात्रों को सीएस की सदस्यता मिल जाएगी।

निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

चित्र
  165 लोग लाभान्वित युथ फोरम - गेलेक्सी हॉस्पिटल - शताब्दी गौरव - ब्लेस्ड फ़ॉर एवर का आयोजन भायंदर :- स्वच्छ भारत - स्वस्थ भारत अभियान कार्यक्रम के तहत सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) व गेलेक्सी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,जिसमे 150 से ज्यादा लोग लाभान्वित हुए। मीरारोड (ईस्ट) के कानकिया रोड पर स्थित गेलेक्सी हॉस्पिटल में आयोजित शिविर में डॉ दिलीप पटेल,डॉ पी पी कामवानी,डॉ आशना पाटिल,डॉ नरपतसिंह राजपूत, डॉ सतीश नाइक,डॉ रोहित सिंह,डॉ बिलसी मित्तल,डॉ अमित वाघ, डॉ उमेश सिंह, डर रुमन मल्लिक,डॉ भारती भमभानिया, इंफीगो ऑय केअर हॉस्पिटल, डॉ शाज़िया खान,डॉ वरुण बंसल,डॉ जगदीश भवानी,डॉ तेजस देशपांडे,डॉ राजेश तिवारी, डॉ गोपाल पी,डॉ प्रतीक टिबड़ेवाल,डॉ दत्तगुरु कुलकर्णी, डॉ योगेश शुक्ला,डॉ मित्तल पटेल ने सेवाएं दी। इस अवसर पर गेलेक्सी डायबिटीज क्लीनिक की शुरुआत की गई जो डायबिटीज को लेकर जागरूकता फैलाएगा।उपस्थित सभी डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर फोरम की महासचिव निर्मला माखीजा,डॉ श्वेता वाघ ने सम्मानित किया। शिविर को सफल बनाने मे

' निःशुल्क चिकित्सा शिबीर ' संपन्न

चित्र
 ' नोबल फॉउंडेशन ' का आयोजन  भायंदर। ' शिक्षा एवं चिकित्सा ' मामले में शहर की मानी-जानी एनजीओ नोबल फॉउंडेशन एवं 'फैमिली केयर हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिबिर का आयोजन भायंदर ( पूर्व ) स्थित केबिन रोड़ पर संस्था द्वारा संचालित दवाखाना में किया गया। जहां बड़ी संख्या में मरीजों लोगों ने शिबिर का लाभ उठाया। इसका आयोजन फाउंडेशन के संस्थापक, समाजसेवक विजय पारीख ने अपने स्व. माता मधुबेन कृष्णदास पारीख व पिता स्व. कृष्णदास मणिलाल पारीख की स्मृति में किया था।  इस  शिबिर में जरूरतमंद लोगों को चश्मा का भी वितरण किया गया। फॉउंडेशन द्वारा संचालित दवाखाना की डॉक्टर कविता पाटील एवं ' फैमिली केयर अस्पताल ' की ' एग्जेक्युटिव डायरेक्टर ' शालिनी पाटीदार एवं डॉक्टरों ने सैकड़ों लोगों का बीपी, शुगर, ईसीजी, आंखों, वजन व लंबाई, तापमान आदि बीमारियों की भी जांच की। इस मौके पर मुम्बई से प्रकाशित होनेवाले अंग्रेजी दैनिक ' बिजनेश स्टेंडर्ड ' के वरिष्ठ पत्रकार व ' सीनियर प्रिंसिपल कॉरेस्पोंडेंस ' सुशील मिश्रा तथा ' मीरा-भायंदर एडिटर एसोसिएशन के महासचिव प

भारतीय परिवहन क्षेत्र को कार्बन मुक्त करने के लिए हरित वित्तपोषण महत्वपूर्ण है

चित्र
वर्चुअल परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया   नई दिल्ली :-   नीति आयोग और विश्व संसाधन संस्थान (डब्ल्यूआरआई) भारत ने सतत गतिशीलता में तेजी लाने के लिए संभावित वित्तपोषण समाधानों की पहचान करने के लिए परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया। नीति आयोग और विश्व संसाधन संस्थान (डब्ल्यूआरआई) ,  भारत ने जीआईजेड इंडिया ,  के सहयोग से एनडीसी-ट्रांसपोर्ट इनिशिएटिव फॉर एशिया (एनडीसी-टीआईए) परियोजना के हिस्से के रूप में  ‘ परिवहन को कार्बन मुक्‍त करने के लिए वित्तपोषण ’  पर एक वर्चुअल परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया। भारत सरकार सतत गतिशीलता को अपनाने पर विशेष ध्‍यान देते हुए परिवहन को कार्बन मुक्‍त करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है। इस कार्यशाला का उद्देश्य कार्य करने योग्य रणनीतियों की पहचान करना और परिवहन को कार्बन मुक्‍त करने के लिए नवाचारी वित्तपोषण नीतियों को मजबूत बनाने के लिए सामूहिक रूप से काम करने के लिए वित्तीय संस्थानों और परिवहन संगठनों को एक मंच पर लाना है। इस कार्यशाला में विभिन्न मंत्रालयों के गणमान्य व्यक्तियों ,  एनडीसी-टीआईए परियोजना भागीदारों ,  भारतीय बैंकों ,  अंतर्राष्‍ट्रीय

वंदे भारतम की सिग्नेचर ट्यून जारी

चित्र
  संस्कृति मंत्रालय अनुकरणीय पहल के लिए विशेष पुरस्कार ट्रॉफी से सम्मानित  नई दिल्ली :- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक आयोजन में, संस्कृति मंत्रालय द्वारा 22 फरवरी, 2022 को आईजीएनसीए, दिल्ली में सांस्कृतिक शाम के साथ "एकम भारतम" नामक अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्कृति और विदेश राज्य मंत्री  मीनाक्षी लेखी ने ग्रैमी अवार्ड विजेता रिकी केज और ऑस्कर दावेदार बिक्रम घोष द्वारा रचित "वंदे भारतम" के लिए सिग्नेचर ट्यून जारी की।   इसके बाद इन कलाकारों द्वारा संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस कार्यक्रम 2022 के लिए नई दिल्ली के राजपथ पर संस्कृति मंत्रालय द्वारा प्रस्तुत नृत्य उत्सव, वंदे भारतम के लिए 'वंदे भारतम' गीत की रचना की गई थी। संस्कृति मंत्रालय के सचिव गोविंद मोहन, ग्रैमी विजेता रिकी केज और तबला वादक बिक्रम घोष भी इस अवसर पर उपस्थित थे। संस्कृति तथा विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी द्वारा 'वंदे भारतम' गीत को औपचारिक रूप से जारी करने के बाद वंदे भारतम गीत के रचयिता रिकी केज और बिक्रम घोष के द्वारा

श्री सुमतीनाथ जैन मंदिर की 22वी वर्षगांठ

चित्र
विविध महापूजन व अढ़ार अभिषेक महोत्सव गोवा :- मडगांव नगर स्थित श्री सुमतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर के प्रतिष्ठा की 22 वी वर्षगांठ के अवसर पर श्री गौतम स्वामी महापूजन सह अढार अभिषेक महोत्सव का आयोजन किया गया है।इस उपलक्ष्य में दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  संघ के तत्वावधान में 14 फरवरी को श्री गौतम स्वामी महापूजन,दोपहर में अढार अभिषेक व रात्री में एक शाम दादा सुमतिनाथ के नाम तथा 15 फरवरी को प्रभातिया,ध्वजा का वरघोड़ा,सत्तरभेदी पूजन व जिन मंदिर पर लोढ़ा परिवार द्वारा विजय मुहूर्त में ध्वजारोहण किया गया। ज्ञात हो मंदिर का निर्माण राजस्थान दीपक परम पूज्य आचार्य श्री विजय सुशीलसूरीश्वरजी  म. सा. के शुभ आशीर्वाद एवं युग दृष्टा, राष्ट्रसंतपरम पूज्य आचार्य श्रीमद् पद्मसागर सुरीवरजी म. सा. की शुभ निश्रा एवं सिरोही (राज.) निवासी शासनरत्न मनोजकुमार बाबूलालजी हरण के प्रेरणामय मार्गदर्शन में हुआ था। सम्पूर्ण गोवा राज्य में यह एकमात्र शिखरबंदी जिनालय हैं। जिनालय की बाईसवी वर्षगांठ के अवसर पर बाईसवी ध्वजा चढ़ाने का लाभ श्री संघ की आज्ञा से खोड,हाल मुंबई निवासी प्रवीणकुमार रतनचंदजी लोढ़ा परिवार को

मातृभाषा के संरक्षण के लिए एक जन अभियान की जरूरत : उपराष्ट्रपति

चित्र
हमारी भाषाएं, हमारे वर्तमान को अतीत से जोड़ने वाला सूत्र हैं  नायडु ने "क्षेत्रीय भाषाओं" के स्थान पर "भारतीय भाषाओं" का प्रयोग करने को कहा नई दिल्ली :- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु ने आज कहा कि भाषा ही लोगों के बीच वह सूत्र है जो उन्हें समुदाय के रूप में बांधता है। उन्होंने मातृभाषा के संरक्षण और संवर्धन के लिए एक जन अभियान का आह्वाहन करते हुए  कहा कि "यदि हम अपनी मातृभाषा को खोते है तो हम अपनी पहचान खोते हैं"। केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान   मंत्रालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह को वर्चुअल रूप से चेन्नई से संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने हमारी भाषाओं में बदलते समय की बदलती जरूरतों के अनुरूप बदलाव लाने का आग्रह किया। उन्होंने हमारी भाषाओं को युवा पीढ़ी में प्रचलित करने के लिए नए तरीके खोजने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खेल खेल में ही बच्चों को भाषा की बारीकियां सिखाई जानी चाहिए। उपराष्ट्रपति ने भारतीय भाषाओं में वैज्ञानिक और तकनीकी शब्दावली में सुधार करने का भी सुझाव दिया। भाषा को हमारी सांस्कृतिक धरोहर की वाहक बतात

मैं कुछ हूँ व्यक्तित्व मोह हैं

चित्र
  वैरागी कौन? • आचार्य सम्राट पूज्य श्री शिवमुनि जी म.सा.   ये संसार अनादिकाल से चल रहा है. हमेशा चलता रहेगा। इसे कोई समाप्त कर नहीं सकता। केवलियों ने अपने ज्ञान में देखा इस संसार किन आदि है, न अन्त है किन्तु जिस व्यक्ति को सत्य का बोध हो जाए, वह सत्य पर श्रद्धा कर ले। सत्य में जीने का संकल्प कर ले और सत्य में जीने लग जाए तो वह अपने संसार का अंत कर सकता है। प्रश्न होता है कि संसार क्या है? जहाँ जीव जन्म-मरण के आवर्त में पड़कर मिथ्यात्व व मोह के कारण चार गति चौरासी लाख जीवायोनि में भ्रमण करता है और संसार में सुख को खोजता रहता है। संसार का प्रत्येक जीव सुख चाहता है, दुःख सबको प्रतिकूल लगता है। व्यक्ति जहाँ सुख है, वहाँ नहीं खोजता जहाँ सुख नहीं है, वहाँ सुख खोजता है और उसे ऐसे मार्गदर्शक मिलते है जो उसे असत्य का मार्ग दिखाते है। जे ते यू वायो और, ना ते संसार परगा 1/1/1/21 श्री सूत्रक्रुतंग सूत्र :- जो असत्य की प्ररूपणा करते हैं, वे संसार सागर को पार नहीं कर सकते।  ऐसे मार्गदर्शक पंचमकाल में आपको चारों और मिलेंगे जो असत्य की प्ररूपणा कर रहे है, जो व्यक्ति, वस्तु, स्थान में सुख ढूंढ़ने को

डोंगरी चर्च मध्ये मोफत डोळे तपासणी व मोतीबिंदू ऑपरेशन शिवीर गुरुवारी

चित्र
मधुमेहाची तपासणी करण्यात येणार भाईंदर- सामाजिक सांस्कृतिक संस्था युथ सोशल वेलफेअर असोसिएशन (युथ फोरम),  ब्लेस्ड फॉर एवर, शताब्दी गौरव  यांच्या संयुक्त विद्यमाने मोफत नेत्रचिकित्सा शिबिराचे आयोजन करण्यात आले आहे. शिबिरात डोळ्यांची तपासणी करण्यात येणार आहे. डॉक्टरांच्या सल्ल्याने मोफत मोतीबिंदूचे ऑपरेशन ही केले जाणार आहे. त्याचबरोबर गॅलेक्सी हॉस्पिटलकडून मधुमेहाची तपासणी करण्यात येणार आहे. हे शिबिर गुरुवार,२४ फेब्रुवारी रोजी सकाळी १० ते दुपारी १ या वेळेत सेंट बेथलेम चर्च,डोंगरी गांव,भायंदर (वेस्ट) येथे होणार असल्याची माहिती फोरमचे सरचिटणीस अतुल गोयल व शेरॉन सलढाना यांनी दिली. शिबिरात भक्तिवेदांत हॉस्पिटलतर्फे मोतियाबिंद ची शस्त्रक्रिया मोफत केल्या जाणार आहेत.शिबिराचे वैशिष्टे : मोतीबिंदू शस्त्रक्रिया भक्तिवेदांत रुग्णालयात केली जाईल. इच्छुकांना अल्प दरात उच्च दर्जाची लेन्स बसविण्यात येईल.भक्तीवेदांत रुग्णालयातील वास्तव्याच्या काळात मोफत चहा, नाश्ता, व जेवणाची व्यवस्था केली जाईल.प्रत्येक रुग्णाने आधार कार्ड व फोन नंबर घेऊन येणे आवश्यक आहे. सवलतीच्या दरात चष्मा उपलब्ध करून देण्यात येत

राजेंद्र करणपुरिया मालवा महासंघ के महासचिव

चित्र
विश्वरत्न सागर की निश्रा में हुए मनोनीत नागेश्वर तीर्थ :- श्री जैन श्वेतांबर मालवा महासंघ में समाजसेवी  संगीतकार राजेंद्र करणपुरिया को राष्ट्रीय महासचिव के पद पर मनोनित किया गया हैं। यह नियुक्ति श्री नागेश्वर तीर्थ में परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सुरीश्वरजी म.सा. के शिष्य युवा ह्रदय सम्राट परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी म. सा.की निश्रा में मेवाड़, मालवा, वागड़ के 450 श्री संघों की प्रतिनिधि संस्था में हुई हैं।ज्ञात हो आप संगीतकार दीपक करणपुरिया के पिता हैं। करणपुरिया गुरुदेव के परम भक्त हैं। करणपुरिया ने अपनी नियुक्ति पर गुरुदेव व संघ का आभार व्यक्त किया व कहा कि गुरुदेव के मार्गदर्शन में महासंघ के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।विभिन्न संघो,समजसेवीयों ने उनकी नियुक्ति पर शुभकामनाएं दी हैं।शांति वल्लभ टाइम्स परिवार की ओर से हार्दिक बधाई।

पश्चिम रेलवे के जगजीवन राम अस्पताल में पहला कॉर्नियल का सफल प्रत्यारोपण

चित्र
चिकित्सा विशिष्टताओं में एक और उपलब्धि मुंबई :-  मुंबई सेंट्रल स्थित पश्चिम रेलवे के जगजीवन राम अस्पताल (JRH) की चिकित्सा विशिष्टताओं के क्षेत्र में एक और उपलब्धि जुड़ गयी है। जगजीवन राम अस्पताल में ऑप्‍थल्‍मोलॉजी टीम ने एक एडवांस सिवनी रहित प्रक्रिया का उपयोग करके अपना पहला कॉर्नियल ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक किया, जिसके परिणामस्वरूप 65 वर्षीय रोगी की तेजी से विजुअल रिकवरी हो रही है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हाल ही में इस मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल को कॉर्नियल ट्रांसप्लांट प्रक्रियाओं के लिए मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम के तहत मान्यता दी गई थी। 19 फरवरी, 2022 को ऑप्‍थल्‍मोलॉजी टीम में केस टू केस कंसल्टेंट स्पेशलिस्ट इन कॉर्निया डॉ. रसिका ठाकुर, एसीएचडी डॉ. सुषमा रहाटे, एडीएमओ डॉ. अनुकुल देशपांडे, स्टैंडबाय एनेस्थेटिस्ट एसीएचडी डॉ. साहू शामिल थे और ओटी नर्स सुश्री फेबिन ने प्रत्यारोपण प्रक्रिया को सफल बनाने में मदद की। 65 वर्षीय महिला मरीज की बायीं आंख में पिछले 10 साल से अंधापन था।  जगजीवन राम अस्पताल को आई बैंक कोऑर्डिन

शांतिधाम पदयात्री तीर्थ में ध्वजारोहण संपन्न

चित्र
रजतचंद्र विजयजी की निश्रा ठाणे :- निकटस्थ श्री शांतिधाम पदयात्री तीर्थ- मानपाडा में 29 वाॅ ध्वजारोहण माघसुद 13 सोमवार दिनांक 14/02/22 को पूज्य मुनिराज श्री रजतचंद्रविजयजी म,सा, आदि ठाणा की निश्रा में आहोर निवासी संघवी कुंदनमलजी भुताजी परिवार द्वारा संपन्न हुआ। ध्वजारोहण  बाद संघ पूजन व लड्डू की प्रभावना की गई। मानपाडा संघ की ओर से भव्य आंगी रचना की गई। रात्रि में प्रभुभक्ति का सुंदर आयोजन हुआ।

सांसद बृजभूषण शरणसिंह सेवा से सांसद तक का सफर

चित्र
 (यात्रा-संस्मरण)  उत्तरप्रदेश के गोण्डा जिला के भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सांसद बृजभूषण शरण सिंह से मुम्बई के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडेय की मुलाक़ात पत्रकार सियाराम पांडेय / गोण्डा गोण्डा। भाजपा के बृजभूषण शरण सिंह उत्तर प्रदेश के कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र के मौजूदा सांसद हैं। उनसे उनके मूल निवास नवाबगंज स्थित गांव विश्नोहरपुर जाकर मुंबई के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार सुभाष पांडेय ने मुलाकात की तथा मीरा-भायंदर के शिक्षा-सम्राट पंडित लल्लन तिवारी पर प्रकाशित जीवनी ' मेरी अन्तरगाथा ' तथा ' स्मृति चिन्ह ' उन्हें सुपूर्त की ।  उत्तरप्रदेश के जाने-माने सांसद बृजभूषण शरण सिंह वर्तमान में कैसरगंज से , इस क्षेत्र में अपने दूसरे कार्यकाल के लिए सांसद  हैं। 2009 में बसपा के सुरेन्द्र नाथ अवस्थी को 72,199 मतों के अंतर से हराकर वे कैसरगंज निर्वाचन क्षेत्र से आम चुनावों में चुने गए। 2014 में उन्हें उसी निर्वाचन क्षेत्र से फिर से चुना गया। उन्होंने पहली बार 1991 में चुनाव लड़ा, जहां उन्होंने गोंडा निर्वाचन क्षेत्र से अपना पहला चुनाव जीता। हालांकि, वे उसी निर्वाचन क्षेत्र में सप

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में ध्वजारोहण संपन्न

चित्र
  साध्वी किरणप्रभा श्रीजी की निश्रा में कार्यक्रम   मोहनखेड़ा तीर्थ :- श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट के तत्वाधान में परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म. सा. के दिव्य आशीष से वरिष्ठ साध्वी श्री किरण प्रभाश्रीजी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणा श्रीजी म. सा. साध्वी श्री तत्वदर्शना श्रीजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में शत्रुंजयावतार श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में प्रभु श्री आदिनाथ भगवान, प्रभु श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान,प्रभु श्री चिन्तामणी पार्श्वनाथ भगवान सहित समस्त जिन मंदिर के शिखरों, दादा गुरुदेव श्री विजय राजेन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर सहित समस्त गुरु समाधि मंदिरों, इन्दौर अहमदाबाद हाईवे स्थित तलहटी पर स्थित जिन मंदिर, गुरु मंदिर पर स्वर्ण कलश व दण्ड का पूजन कर ध्वज दण्ड पर लाभार्थी परिवारों ने ध्वजारोहण किया।  श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ के मुख्य कलश पर अमर ध्वजा के लाभार्थी वर्धन परिवार व दादा गुरुदेव राजेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के समाधि मंदिर पर सालेचा परिवार द्वारा ध्वजा फहरायी गयी। इस अवसर पर तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, ट्रस्ट

आरपीएफ ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से अंधेरी स्टेशन पर पकड़ा चोर

चित्र
जीआरपी को सौपा मुंबई :- यात्रियों की सुरक्षा के लिए पश्चिम रेलवे के रेल सुरक्षा बल (RPF) के जवान हमेशा सजग रहते हैं। गहन निगरानी के एक और उदाहरण के तौर पर पश्चिम रेलवे की रेल सुरक्षा बल की टीम ने अंधेरी में सीसीटीवी सर्विलांस की मदद से एक आदतन चोर को पकड़ा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी  सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रेल सुरक्षा बल की क्राइम प्रिवेंशन डिटेक्शन स्क्वॉड (CPDS) टीम ने अंधेरी स्टेशन पर हुई चोरी के एक हालिया मामले में सीसीटीवी फुटेज का गहन अवलोकन किया, जिसमें पाया कि चोर एक धीमी लोकल ट्रेन में सवार हुआ और उसने एक यात्री का मोबाइल फोन चुरा लिया। फुटेज की गहन निगरानी के जरिए टीम संदिग्ध की पहचान करने में सफल रही और अंधेरी स्टेशन पर सीपीडीएस टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया और अधिक पूछताछ करने पर संदिग्ध ने अपनी पहचान 29 वर्षीय अलाउद्दीन नूर इस्लाम शेख बताई, जो बांद्रा (पश्चिम) का निवासी था एवं उसने चोरी का अपना अपराध स्वीकार किया।  उसे जीआरपी/अंधेरी को सौंप दिया गया जहां उसके खिलाफ जीआरपी, अंधेरी ने सीआर 12/2022 आईपीसी धारा 379 के तहत माम

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों ने ‘‘मिशन जीवन रक्षा'' के हिस्से के रूप में जनवरी 2022 में 42 लोगों की जान बचाई

चित्र
जनवरी 2022 के दौरान आरपीएफ का प्रदर्शन भारतीय रेलवे के संपर्क में आए देखभाल और सुरक्षा के जरूरतमंद 1045 बच्‍चों को जनवरी 2022 के दौरान मुक्त कराया गया महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर ‘‘मेरी सहेली'' की टीमें तैनात की गईं नई दिल्ली - रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पर रेलवे संपत्ति, यात्री क्षेत्र, यात्रियों तथा उनसे संबंधित मामलों की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी का दायित्व सौंपा गया है। आरपीएफ के जवान रेलवे तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा के प्रयोजन के लिए असाधारण सेवा प्रदान करते रहे हैं। वे देखभाल और सुरक्षा की जरुरतमंद महिलाओं तथा बच्चों की देखभाल तथा उनकी सुरक्षा से संबंधित आवश्यक मामलों में भी सहायता उपलब्ध कराते हैं। बल के जवानों की विभिन्न गतिविधियों, जिनका निष्पादन वे अपने निर्धारित दायित्वों से आगे बढ़ कर करते हैं, में उन्हें प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए जनवरी 2022 से विभिन्न नामों के तहत कई प्रचालन आरंभ करने का निर्णय लिया गया है। आरपीएफ अपनी जान की बाजी लगा कर अपने निर्धारित दायित्व से आगे बढ़ कर विभिन्न रेलवे स्टेशनों तथा रेलवे क्षेत्र

पश्चिम रेलवे का बोरीवली एवं भायंदर स्टेशनों के बीच रात्रिकालीन जम्बो ब्लॉक

चित्र
पश्चिम रेलवे पर 20 फरवरी, 2022 को दिवसकालीन ब्लॉक नहीं मुंबई :- रेल पथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा 19 फरवरी, 2022 एवं 20 फरवरी, 2022 के बीच पड़ने वाली मध्यरात्रि को बोरीवली एवं भायंदर स्टेशनों के मध्य 23.30 बजे से 03.30 बजे तक अप फास्ट लाइन पर तथा 00.30 बजे से 04.30 बजे तक डाउन फास्ट लाइन पर चार-चार घंटे का रात्रिकालीन जम्बो ब्लॉक लिया जायेगा। तदनुसार रविवार, 20 फरवरी, 2022 को पश्चिम रेलवे पर कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा।

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण जोधपुर मंडल में कुछ ट्रेनें प्रभावित

चित्र
  कुछ ट्रेनें निरस्त रहेगी मुंबई :- उत्तर पश्चिम रेलवे में जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर खंड पर मेड़ता रोड-खरिया खानगढ़ स्टेशनों के बीच पैच दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें निरस्त/आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी या परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:- निरस्त ट्रेनें: 1. 15, 16 और 22 फरवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22737 सिकंदराबाद-हिसार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 2. 18, 20 और 25 फरवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 22738 हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें: 1. ट्रेन संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर रणथम्‍भौर एक्सप्रेस 17 से 24 फरवरी, 2022 तक जोधपुर-जयपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। 2. ट्रेन संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर रणथम्‍भौर एक्सप्रेस 18 से 25 फरवरी, 2022 तक जोधपुर-जयपुर के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें: 1. 19 फरवरी, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19027 बांद्रा टर्मि

भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में रक्तदान अभियान मंगलवार से

चित्र
लता मंगेशकर की स्मृति में दो दिन रक्तदान करेगी मुंबई लता मंगेशकर की याद में पांच रेलवे स्टेशनों पर दो दिन तक एमसीएचआई के रक्तदान शिविर मुंबई। भारत रत्न लता मंगेशकर की स्मृति में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री की प्रतिनिधि संस्था क्रेडाई-एमसीएचआई ने विशाल पैमाने पर रक्तदान की मुहिम शुरू की है। मंगलवार से शुरू होनेवाली इस मुहिम के तहत अगले दो दिनों तक मुंबई के सीएसटी, दादर, बांद्रा, अंधेरी, और घाटकोपर रेलवे स्टेशनों पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगे, जिनमें बड़ी संख्या में लोग रक्तदान करेंगे।   ‘हीरो बनिये, क्योंकि यह आपके खून में है’, एमसीएचआई की यह टैग लाइन लोगों में रक्तदान की भावना को मजबूती देने में सफल साबित रही है, इसीलिए 15 व 16 फरवरी को (मंगल व बुधवार) सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे तक सीएसटी, दादर, बांद्रा, अंधेरी, और घाटकोपर रेलवे स्टेशनों पर चलनेवाले रक्तदान शिविरों को अच्छा प्रतिसाद मिलने की उम्मीद है। क्रेडाई-एमसीएचआई की कोशिश है कि रक्त की कमी की वजह से किसी भी बीमार या घायल की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। इसीलिए स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर की स्मृति में ये रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे ह

बीजेएस व नवलखा परिवार का रक्तदान शिविर बना प्रेरणादायक

चित्र
जैन संत शीतलराज जी म. सा. की प्रेरणा से हुआ शिविर जयपुर।  भारतीय जैन संगठना(बीजेएस) व नवलखा परिवार ने अखिल भारतीय सामायिक स्वाध्याय संघ के प्रेणता हस्तीमलजी म.सा. के सुशिष्य जैन संत शीतलराज जी म. सा. की प्रेरणा से स्व. शुभचन्द्र नवलखा की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर मे 45 लोगों ने रक्तदान किया।यह शिविर कइयों के लिए प्रेरणास्रोत रहा।  स्व. नवलखा के पुत्र मोहित नवलखा ने बताया कि परिवारजन पिछले 23 वर्षों से पिताजी की पावनस्मृति में कुष्ठरोगियों, मदर टेरेसा आश्रमवासियों आदि की पूरे दिन सेवा करते हैं। अबकि बार बीजेएस की प्रेरणा से यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जिसमे  परिवारजनों व इष्टमित्रों ने सहर्ष भाग लेकर समाज को रक्तदान के लिए प्रेरणा दी l कार्यक्रम संयोजक सुनील कोठारी ने बताया कि रक्त की कमी को  देखते हुए रक्तदान की बहुत जरूरत है l रक्तदान से लोगों को जीवन देता है l  सभी सामाजिक संस्थाओं को मिलकर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर आयोजित करने की जरूरत है l  इस अवसर पर बीजेएस राष्ट्रीय महामंत्री व शिविर मुख्य संयोजक संप्रति सिंघवी, बीजेएस जयपुर पिंकसिटी अध्यक्ष शरद  काकरिया, बसंत  जैन ,

जुबान में मधुरता व हृदय में दया रखने वाले संत हमेशा वंदनीय होते हैं:- वीररत्नविजयजी

चित्र
जैन तीर्थ शिवपुर प्रेरक वीररत्न विजयजी ने अपने संयम जीवन के 59वें वर्ष में किया प्रवेश चापड़ा (मध्यप्रदेश):- कहावत है एक पाप धोना है, गंगा की शरण में चले जाओ। ताप का नाश करना है पूनम की चांदनी में आसन लगा दो। दिल में दीनता हीनता का भाव हो तो कल्पवृक्ष का आश्रय ले लो, लेकिन तीनों का एक साथ सफाया करना हो तो किसी अच्छे और अच्छे गुरु की शरण स्वीकार कर लो।पल-पल वह सजग रहता है। प्रभु के सुमधुर गीतकार गाकर भक्तों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। स्वागत और सच्चे गुरु की शरण स्वीकार कर लो। उपरोक्त विचार यह बात अपने संयम जीवन के 59वें वर्ष में प्रवेश पर शनिवार को जैन तीर्थ शिवपुर मातमोर में हुई धर्मसभा में मातमोर तीर्थ के प्रेरक अनुयोगाचार्य वीररत्न विजयजी म.सा. ने कही।उन्होंने आगे कहा कि गुरु बने बिना लाखों आत्माओं का मोक्ष हो गया, लेकिन गुरु बनाए बिना आज तक कोई मोक्ष में नहीं गया। सच्चे गुरु का परिचय कराते हुए कहा कि जिसकी जुबान में मधुरता हो, हृदय में दया का झरना हो,पांचो इंद्रियों का उपयोग जो परोपकार के लिए करते हो ऐसे संत सदा वंदन व अभिनंदन के अधिकारी बनते हैं। उन्होंने कहा कि जैन संत का जीवन

क्या हमने वैलेंटाइन डे मनाया ?

चित्र
 प्रेम प्रसादी प्रेरणा :- श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C) म.सा. अपनी संस्कृति का गौरव बढ़ाएं व संत ऋतु का शुभारंभ अपने आप में एक अजब सी सुंदरता के साथ होता है जहां माँ सरस्वती की उपासना के साथ इस ऋतु का स्वागत किया जाता है विशेषतः विद्यार्थियों एवं लेखन प्रेमियों हेतु उपासना का दिन माना जाता है परंतु संयोगवश साथ ही शुरू होता है आज की युवा शक्ति का विशेष महोत्सव जो कि विदेशी संस्कृति से भेंट स्वरूप हम भारतीयों ने अपना लिया हैं। आधुनिकता एवं मार्केटिंग के दौर ने इसमे ओर रंग भर दिए। फरवरी माह की चौदह तारीख को मनाये जाने वाले वेलेंटाइन डे से आज कोई भी अनभिज्ञ नहीं है। खासकर इस दिवस के लिए युवा पीढ़ी पूरे साल लालायित और बेसब्र दिखती है। मानों हमने वेलेंटाइन डे को एक परंपरा का रूप देकर इसका निर्वहन करना अपना परम कर्त्तव्य समझ लिया है। हमको ये याद हो न हो कि वसंत पंचमी का क्या महत्व और कब आएगी । परंतु ये महोत्सव हम नही भूल सकते, परंतु विचार करे कि हमारी प्राथमिकता क्या होनी चाहिये। भारतीय सभ्यता या विदेशी नकल हमारी पूजन की परंपरा या फूहड़ता

भाजपा महिला महिला जिला कमेटी का गठन

चित्र
महिलाओं में विश्वास अबकी बार 80 के पार भायंदर :-  जिलाध्यक्ष रवि व्यास कि अध्यक्षता में महिला जिलाध्यक्ष रीना मेहता ने महिला  मीरा भायंदर शहर जिला कमिटी का गठन किया गया। मेहता ने नियुक्ति कार्यक्रम में विश्वास व्यक्त किया कि वे पार्टी को मजबूत करेगी। भाजपा जिला के मिडिया सह संयोजक सुनील अग्रवाल ने बताया कि जिला पदाधिकारियों में माधुरी राय, पारुल वोरा, रंजना कथावटे, ममता दवे तिवारी उपाध्यक्ष,विनीता झा महासचिव,विबेन सतवारा, मंगला शाह वासती शेट्टी,सुनीता झाला,रश्मि ठक्कर सचिव,सुरेखा शर्मा प्रवक्ता,सरिता हरपले मिडिया व इवेन्ट प्रभारी् का समावेश है। इस अवसर पर संगठन महामंत्री अनिल भोसले, नगरसेवक सुरेश खण्डेलवाल, जिला सचिव सुनील केसरी सहित  पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।नियुक्ति के बाद महिलाओं ने विश्वास व्यक्त किया कि आगामी चुनाव में भी भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आएगी।         

आओ जाने मंदिर में निसीहि क्यों बोलते है

चित्र
प्रेम प्रसादी आइये जानते हैं तपागच्छाधिपति आचार्य प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य विजय कुलचंद्रसूरीश्वरजी (K.C) म.सा. से निसीहि क्यो बोलते है ? जिनालय दर्शन-पूजन हेतु जाने पर तीन बार निसहि का उच्चारण किया जाता है, जिसमे प्रथम निसीहि : यह जिनालय के मुख्य द्वार पर बोली जाती है, जिसका तात्पर्य है - मैं और जिनालय अर्थात मैं पाप कर्म का त्याग कर प्रवेश करता हूँ।  द्वितीय निसीहि: गर्भ गृह में प्रवेश करते समय इसका उच्चारण करते है इसका अर्थ है कि मेरा संबंध अब केवल पूजन से हैं। तीसरा निसीहि :- चैत्यवन्दन प्रारम्भ करते समय तीसरी निसीहि बोली जाना है चाहिए । इसका अर्थ है - अब बस मैं और परमात्मा, ये निसीहि हमको परमात्मा से जोड़ती है। इसके पश्चात अन्य किसी क्रिया से संबंध नहीं रहता। प्रायः देखने में आता है कि लोग पूजा विधि करते हुए अन्य लोगों से चर्चा करना, अभिवादन करना जैसे व्यवहार भी निभाते है जो कि सर्वथा अनुचित है। निसीहि के पश्चात अन्य किसी कार्य से संबंध नही रहता।