संदेश

मई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दूसरों की सेवा से पुण्य मिलता हैं :- डॉ आशिष मिश्रा

चित्र
युथ फोरम का कार्यक्रम  भायंदर: - सेवा से मिलता मेवा। दूसरों की सेवा से हमें पुण्य मिलता है- यह सही है, पर इससे तो हमें भी संतोष और असीम शांति प्राप्त होती है। परोपकार एक ऐसी भावना है, जिससे दूसरों का तो भला होता है, खुद को भी आत्म-संतोष मिलता है। मानव प्रकृ ति भी यही है कि जब वह इस प्रकार की किसी उचित व उत्तम दिशा में आगे बढ़ता है और इससे उसे जो उपलब्धि प्राप्त होती है, उससे उसका आत्मविश्वास बढ़ता है.  उपरोक्त विचार समाजसेवी डॉ आशिष मिश्रा ने विरार के समीप शिवणशाही गांव में आदिवासी परिवारों को अनाजदान देने के बाद बोल रहे थे. इसका आयोजन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम)ने किया था. फोरम के सलहाकार प्रमोद तिवारी ने कहा की  सौ हाथों से कमाएं, हजार हाथों से दान दें:'शतहस्त समाहर सहस्त्र हस्त सं किर'.अर्थात् हे मानव, तू सैकड़ों हाथों से कमा और हजारों हाथों से दान कर।यही हमारी शास्त्र भी कहते है.कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन में सबको यह मौका मिला हैं.फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन ने बताया की अबतक  इस कार्य मे प्रमोद तिवारी, निर्मला माखीजा, अतुल गोयल,सीए अंकुश गुप्ता,डॉ गौरवी

मीरा-भायंदर में नालों की सफाई में भ्रष्टाचार !

चित्र
हर साल एक ही कंपनी नाम बदलकर हथिया लेती है निविदा  जनप्रतिनिधि- अधिकारी और ठेकेदार कंपनी के गठजोड़ पर सवाल    निर्धारित मजदूरी से आधी मजदूरी दी जाती है सफाई कामगारों को    करोड़ों रुपए खर्च के बावजूद मानसून में डूबता है शहर    पानी में बह जाते हैं करदाताओं के पैसे दीपक आर जैन  भायंदर,  मीरा भायंदर  मनपा का नाम आते ही जेहन में  भ्रष्टाचार की तस्वीर उभर आती है.  या यूं कहें,  भ्रष्टाचार और मीरा- भायंदर  मनपा का नाता गहरा है. समय-समय पर  यहां  कोई न कोई  घोटाला सामने आया है. वर्तमान में नालों की सफाई  के लिए  मंजूर  निविदा  की  भारी भरकम राशि स्थाई समिति द्वारा  मंजूर किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं. सवाल इसलिए भी उठ रहे हैं क्योंकि हर साल  एक ही कंपनी नाम बदलकर निविदा हथिया रही है.निविदा हथियाने वाली कंपनी को जिस शर्त पर मंजूरी दी जाती है उस शर्त का पालन कंपनी नहीं करती है.सफाई मजदूरों का भीषण शोषण ठेकेदार द्वारा किया जाता है.सफाई कामगारों को प्रति कामगार मजदूरी की आधी मजदूरी दी जाती है. ऐसे में नेता-अधिकारी और ठेकेदार के गठजोड़ पर सवाल उठना लाजमी है. सवाल इसलिए भी उठत

कोरोना मुक्त विश्व हेतू 99,99,999,99 नवकार मंत्र जाप

चित्र
कोरोना रोकने 31 मई को सोशल मीडिया पर एक अजब नवकार जाप दीपक आर जैन मुंबई के ''नवकार परिवार'  द्वारा आयोजित इस जाप में साधु,साध्वी,विश्व के चारोँ समुदाय के जैन अनुयायी,राजनीतिज्ञ,फ़िल्मी कलाकार हिस्सा लेंगे.   भगवान महावीर कहते हैं की जाप से सिद्धि प्राप्त होती हैं. जाप से शुद्ध व सिद्ध होते हैं. इस कार्यक्रम में कोई भी व्यक्ति जहां हो वंहा से जुड़ सकता हैं. शुभ भाव से महामंत्र का जाप कर विश्व कल्याण की भावना रखनी हैं.नवकार महामंत्र सिर्फ जैनों का मंत्र नहीं हैं, बल्कि एक ग्लोबल मंत्र हैं.इसमें हर धर्म के सिद्ध व अरिहंत भगवान को नमस्कार किया गया हैं. राष्ट्र,आत्मा व कोरोना मुक्त विश्व,विश्व शांति के इस महा अनुष्ठान अजैन परिवार भी इससे जुड़ सकते हैं कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी)म.सा. मुंबई:- कहते हैं जब दवा काम नहीं करती तब दुआ काम आती हैं. इसके परिणाम भी मिलते हैं.इसे आधुनिक विज्ञान भी स्वीकार करता हैं. प्रार्थना,जाप में अद्भुत शक्ति होती हैं. इस विचार को ध्यान में रखते हुए मुंबई के ''नवकार परिवार '' ने फेसबुक पेज के माध्यम से 99 करोड़ 99 लाख 99 हजार 9

कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) का चातुर्मास जयपुर में

चित्र
जयपुर:- तपागच्छीय प्रवर समिति के आदेशानुसार परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से ,भक्तिसूरी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति कल्पज्य सूरीश्वरजी म.सा. की आज्ञा,परम पूज्य ज्योतिषाचार्य की सहमति से गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक कार्य कुशल आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा.आदि ठाणा का इस वर्ष का चातुर्मास राजस्थान की गुलाबी नगरी जयपुर में होगा.जयपुर में चातुर्मास की उद्घोषणा से समस्त जैन समाज में उत्साह का माहौल हैं.  ज्ञात हो आचार्यश्री का चातुर्मास इस वर्ष श्री गुजराती श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में नई दिल्ली में होना था,परंतु कोरोना संक्रमण के चलते  तपागच्छीय प्रवर समिति के आदेशानुसार चातुर्मास श्री समस्त जयपुर जैन संघ व जैन श्वेतांबर जैन संघ के तत्वावधान में होगा. इसके लिए दिल्ली संघ ने भी अनुमति प्रदान की. आत्मलक्षी चातुर्मास में गुरुदेव के साथ पन्यास प्रवर कुलदर्शन विजयजी ,कुलरक्षित विजयजी आदि ठाणा के साथ बहनों को आराधना हेतु साध्वी श्री अक्षय नंदिताश्रीजी आदि ठाणा का भी चातुर्मास होगा.  कुलचंद्र सूरीश्वरजी

गुरु प्रेम मिशन का जनसेवा अभियान

चित्र
एक  लाख से अधिक लोगों को भोजन  मुंबई : - परम पूज्य तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक कार्य कुशल आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा. की प्रेरणा व मार्गदर्शन में लॉकडाउन में जबरदस्त जनसेवा का अभियान चलाया जिसके कारण लाखो लोग लाभान्वित हुए तो कई परिवारों के चेहरों पर खुशियां आयी. गुरु प्रेम मिशन के पन्यास प्रवर कुलदर्शन विजयजी  बताया की संस्था ने अबतक शंखेश्वर,राजकोट,अमदावाद,भरुच,मुंबई तथा वापी शहरों में लगभग एक लाख लोगों को भोजन करवाया. इन्ही शहरों के दो हजार से ज्यादा साधर्मिक परिवारों को एक माह का अनाज भरवाकर दिया. लगभग पांच हजार मास्क,सेफ्टी किट,सेनेटाइजर पुलिस प्रशासन व चिकित्सा से जुड़े लोगो को दिए गए. उन्होंने इस कार्य में सहयोग करनेवाले सभी दानदाताओं की प्रशंसा की व लोगो से सरकार के नियमों का पालन करने की अपील की.  

ग्रीन टी रखती है दांतों को सुरक्षित

चित्र
Dental Tips : Green tea contains antioxidants and another properties which are great for teeth without eroding enamel. Japanese studies have shown that green tea drinkers had less periodontal disease and tooth loss later in life. डेंटल टिप्स: ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट और अन्य गुण होते हैं जो दांतों के लिए गुणकारी होते हैं. जापानी अध्ययनों से पता चला है कि ग्रीन टी पीने वालों को जीवन में बाद में पीरियडोंटल बीमारी और दांतों का नुकसान कम होता था. दांतों के बारे में अधिक जानकारी के लिए :-http://khushidentalcare.net/category/dentistry-articles/

मीरा भायंदर के मजदूरों को सुरक्षित घर पहुंचाएंगे :- मुजफ्फर हुसैन

चित्र
वसई से बिहार के लिए ट्रैन 23 मई को  भायंदर : - मीरा-भायंदर शहर के सभी मजदूरों को सुरक्षित उनके घर तक पहुंचाया जायेगा. अपने घर बिहार जाने इच्छुक लगभग 1200 मजदूरों के लिए विशेष श्रमिक ट्रैन शनिवार 23 मई को वसई से छोड़ी जाएगी. यह जानकारी महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पूर्व विधान परिषद सदस्य मुजफ्फर हुसैन ने दी. कांग्रेस कार्यालय में इन सभी का रजिस्ट्रेशन किया गया था. इसकी यादी आवश्यक मंजूरी के लिए ठाणे जिलाधिकारी को भेजी गयी थी. इसकी मंजूरी के बाद बिहार जाने के लिए विशेष ट्रैन की घोषणा की गयी. हुसैन ने बताया कि मीरा-भायंदर कांग्रेस के सहायता से स्थापित किये गए प्रवासी सहायता केंद्र में विविध राज्यों में जाने इच्छुक 8500 मजदूरों पंजीकरण करवाया था. यह यादी मंजूरी के लिए जिलाधिकारी कार्यालय भेजी गयी थी. केंद्र व राज्य के सभी शर्ते व नियम प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद अलग अलग चरणों में इन ट्रेनों को छोड़ा जायेगा. इसी के तहत 23 मई को बिहार के लिए विशेष ट्रैन छोड़ी जाएगी. उन्होंने बताया की एस टी बस से हजारों लोगों को राज्यों की सीमा तक छोड़ा गया हैं. अबतक राजस्थान,उत्तरप्रदे

रतलाम मंडल के सात स्टेशनों पर टिकट आरक्षण आरंभ

चित्र
मुकेश सोलंकी    इंदौर:- पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सात स्टेशनों पर सामान्य यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आरक्षण केन्द्र की शुरूआत दिनांक 22.05.2020 से किया गया है।  इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ताौ ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दिनांक 22.05.2020 से रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर आरक्षण केन्द्रों को बंद कर दिया गया था। रेल मंत्रालय की घोषणा के अनुसार 01जून, 2020 से भारतीय रेलवे पर 100 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जाना है, जिसके लिए दिनांक 21.05.2020 से ऑनलाइन टिकट आरक्षण की शुरूआत भी हो गई है। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिनांक 22.05.2020 से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में आरक्षण केन्द्र खोले जा रहे हैं।  दिनांक 01.06.2020 से जो पूरे भारतीय रेलवे पर स्पेशल गाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है उसमें रतलाम मंडल से होकर दैनिक, साप्ताहिक आदि कुल 12 जोड़ी गाडियों का परिचालन किया जाएगा जिसका ठहराव रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर रहेगा। गाडियों के ठहराव को देखते हुए रतलाम मंडल के इंदौर, उज्जैन

राम कथा जैन दृष्टिकोण

चित्र
रामकथाः जैन दृष्टिकोण   डाॅ0 शुद्धात्मप्रकाश जैन - भारतीय परम्परा में रामायण को एक मिथक के रूप में जाना जाता है, जिसका अर्थ है- पौराणिक आख्यान, प्रचलित कथानक, किसी वस्तु, व्यक्ति अथवा स्थान के सम्बन्ध में कही जाने वाली पुरातन बातें। भारतीय साहित्य के इतिहास में रामायण को आदिकाव्य भी माना गया है। कुल मिलाकर इतना कहा जा सकता है कि रामकथा एक ऐसी कथा है, जो वास्तव में हर युग में मानवमन में छाई रही है। हजारों कवियों, साहित्यकारों और इतिहासकारों ने इस पर लेखनी चलाई है। जैनधर्म में भी रामकथा अनेक ग्रन्थ लिखे गये हैं, जिनमें सबसे प्राचीन पुराण संस्कृत में रविषेण कृत पद्मपुराण, प्राकृत में विमलसूरि कृत पउमचरियं (पद्मचरित) और अपभ्रंश में स्वयंभूकृत ‘पउमचरिउ’ हैं। प्रस्तुत आलेख में जैनरामायण और अन्य विभिन्न रामायणों के मध्य पाई जाने वाली विसंगतियों की चर्चा की जा रही है, जिससे पाठकों के ज्ञान में वृद्धि हो सके। अभी हाल ही में राष्ट्रीय चैनल दूरदर्शन पर रामानन्द सागर द्वारा निर्मित रामायण का प्रसारण समाप्त हुआ है। इसके अन्तिम एपिसोड में बताया गया कि सीता भूमि में समा गई। वैसे भी किसी के बारे में अ

ये सारी दौलत एक घूंट पानी ओर एक निवाला नही दे सकी...

चित्र
कर्मो की दौलत प्रस्तुति:- राकेश दुबे  एक राजा था जिसने ने अपने राज्य में क्रूरता से बहुत सारा धन इकट्ठा करके( एक तरह का खजाना ) आबादी से बाहर जंगल में एक सुनसान जगह पर बनाए तहखाने मे सारे खजाने को खुफिया तौर पर छुपा दिया था। खजाने की सिर्फ दो चाबियां थी एक चाबी राजा के पास और एक उसके खास मंत्री के पास थी इन दोनों के अलावा किसी को भी उस खुफिया खजाने का राज मालूम ना था । एक रोज़ किसी को बताए बगैर राजा अकेले अपने खजाने को देखने निकला , तहखाने का दरवाजा खोल कर अंदर दाखिल हो गया और अपने खजाने को देख देख कर खुश हो रहा था , और खजाने की चमक से सुकून पा रहा था। उसी वक्त मंत्री भी उस इलाके से निकला और उसने देखा की खजाने का दरवाजा खुला है वो हैरान हो गया और ख्याल किया कि कही कल रात जब मैं खजाना देखने आया तब शायद खजाना का दरवाजा खुला रह गया होगा, उसने डर के कारण जल्दी जल्दी खजाने का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वहां से चला गया . उधर खजाने को निहारने के बाद राजा जब संतुष्ट हुआ , और दरवाजे के पास आया तो ये क्या ... दरवाजा तो बाहर से बंद हो गया था .  उसने जोर जोर से दरवाजा पीटना श

हर घर नल के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचायेंगे

चित्र
मिशन मोड में कार्य कर 2023 तक लक्ष्य पूरा करेंगे इस वर्ष 1280 करोड़ रूपए देगी केन्द्र सरकार भोपाल :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा ली गई वीसी में कहा कि राष्ट्रीय जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक घर में नल के माध्यम से शुद्ध पानी पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा किया जाएगा। केन्द्र द्वारा लक्ष्य को वर्ष 2024 के स्थान पर वर्ष 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं, तद्नुसार योजना का पुनर्निधारण कर मिशन मोड में कार्य किया जाएगा। मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव मलय श्रीवास्तव तथा अन्य संबंधित उपस्थित थे। केन्द्र सरकार देगी 1280 करोड़ रूपए वीसी में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि जल-जीवन मिशन के अंतर्गत अब वर्ष 2023 तक निर्धारित लक्ष्यों को पूरा किया जाना है। इस वर्ष केन्द्र सरकार मिशन के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश को 1280 करोड़ रूपए का बजट देगी। इतनी ही राशि राज्य सरकार मिलाएगी। इसके साथ इस बार मध्यप्रदेश को लगभग 6500

मध्य प्रदेश का संकल्प आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहयोग - शिवराज सिंह चौहान

चित्र
नगरीय निकायों में लागू होगी पथ विक्रेता कल्याण  योजना मनरेगा में व्यापक स्तर पर होंगे मंदिर सरोवर, उ़द्यान और गौशालाओं के कार्य  भोपाल   :  मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने भारत सरकार द्वारा घोषित आर्थिक निर्भरता पैकेज का लाभ प्रदेश में सुनिश्चित करने के लिये तैयारियाँ तत्काल करने के निर्देश दिये हैं। मनरेगा, शहरी पथ विक्रेता और छोटे उद्योगों के लिये पैकेज में महत्वपूर्ण रियायतें और योजनाएँ घोषित की गई हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत सरकार द्वारा शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण और क्रियाशील पूँजी उपलब्ध करवाने की योजना में नगर निगम सीमा के पथ विक्रेताओं के साथ ही प्रदेश के सभी नगरीय निकाय क्षेत्रों में कार्यरत पथ विक्रेताओं को लाभान्वित किया जाये। योजना में हितग्राही को ऋण उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये 10 हजार रुपये की पूँजी दी जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भारत सरकार के पैकेज के साथ ही राज्य स्तर पर विभागों की योजनाओं को इस तरह जमीन पर उतारा जाएगा जिससे निर्धन तबके को विशेष रूप से राहत मिले। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मंत्रालय में मंत्रि-परिषद के सदस्यों और

जिनशासन का देदीप्यमान सितारा डाॅ0 शुद्धात्मप्रकाश जैन

चित्र
डाॅ0 जैन द्वारा लिखित पुस्तकें आज हजारों प्रशिक्षार्णी छात्रों द्वारा पाठ्यपुस्तक के रूप में पढ़ी जाती हैं। देश के  प्रमुख जैन विदवानों की अग्रिम पंक्ति में आनेवाले डाॅ0 शुद्धात्मप्रकाश जैन के बारे में जानना किसी भी जैन नहीं बल्कि हर विद्वान व्यक्ति के लिए गौरव का विषय हैं.अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर के.जे. सोमैया सेंटर फाॅर स्टडीज इन जैनिज्म द्वारा आनेवाले समय में जैन धर्म की भूमिका पर आयोजित वेबिनार में आपको सुनने का मौका मिला. सरल स्वभाव वाले व्यक्तित्व श्री जैन के बारे में लिखना अपने आप को गौरवांतित करना हैं.  मुंबई :- डाॅ0 शुद्धात्मप्रकाश जैन का जन्म राजस्थान के करौली जिलान्तर्गत ग्राम- गुढ़ाचन्द्रजी में सन् 1977 में हुआ। सम्प्रति आप मुम्बई में ‘के.जे. सोमैया सेंटर फाॅर स्टडीज इन जैनिज्म’ के निदेशक हैं। आपने शास्त्री उत्तीर्ण करने के पश्चात् जैनविद्या एवं तुलनात्मक धर्म-दर्शन, संस्कृतसाहित्य और प्राकृत विषयों में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त की, इसके पश्चात् आपने श्री लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ, नई दिल्ली से विद्यावारिधि की उपाधि प्राप्त की। आप वर्तमान में ज

कोरोना योद्धा आर्थिक तंगी से परेशान !

दो माह का वेतन अटका है 54 लोगों का स्टाफ आर्थिक तंगी से परेशान -12 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेहाल  देहरादून :- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 12 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के 108 डॉक्टर और स्टाफ का दो माह का वेतन अटका है। इससे उनको आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये कोरोना योद्धा पाबंद कॉलोनियों, बफर जोन, स्क्रीनिंग में लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। समर्पण संस्था की ओर से कारगी, माजरा, जाखन, सीमाद्वार, रीठा मंडी, गांधी ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर, फार्मासिस्ट, एनएमएम समेत कुल 54 लोगों का स्टाफ है। वहीं, एसपीडी संस्था की ओर से खुडबुड़ा, बकरालवाला, अधोईवाला, चूना भट्टा, भगत सिंह कॉलोनी, दीपनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर इतना ही स्टाफ है। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रविंद्र नेगी, एसपीडी के कोऑर्डिनेटर आशुतोष जुगरान कहते है कि पूरा स्टाफ जज्बे के साथ दिन-रात एक कर रहे है। सर्विलांस, होम क्वारंटाइन एवं मेडिकल पोस्ट पर ड्यूटी की जिम्मेदारी इनके कंधों पर है। तमाम पाबंद कॉलोनियों में ड्यूटी कर रहे हैं। फरवरी तक एनएचयूएम के माध्यम से भुगतान हो गया है, लेकिन मा

मध्यप्रदेश में गेहूँ का ऑल टाइम रिकार्ड उपार्जन

चित्र
भोपाल : शनिवार, मई 16, 2020 मध्यप्रदेश में इस बार गेहूँ का समर्थन मूल्य पर रिकार्ड उपार्जन किया गया है। कोरोना संकट के होते हुए भी मात्र एक माह की अवधि में 12 लाख 61 हजार 764 किसानों से 87 लाख 43 हजार 214 मीट्रिक टन गेहूँ समर्थन मूल्य पर उपार्जित कर लिया गया है, जो कि मध्यप्रदेश के लिये ऑल टाइम रिकार्ड है। साथ ही समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन के क्षेत्र में मध्यप्रदेश देश में दूसरे स्थान पर आ गया है। पहले स्थान पर पंजाब में इस वर्ष एक करोड़ 21 लाख 64 हजार 157 मीट्रिक टन गेहूँ की समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई है। वहीं उत्तर प्रदेश तीसरे स्थान पर है, जहाँ अभी तक इस वर्ष 14 लाख 79 हजार 51 मीट्रिक टन समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जित हुआ है। इसके पहले वर्ष 2012 में मध्यप्रदेश में 10 लाख 26 हजार 988 किसानों से सर्वाधिक 84 लाख 89 हजार 587 मीट्रिक टन गेहूँ उपार्जित किया गया था। उपार्जन के अंतर्गत एक दिवस में 64 हजार 244 किसानों से 4 लाख 98 हजार 578 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया, इतनी मात्रा में एक दिवस में गेहूँ कभी नहीं खरीदा गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मंत्रालय में प्रदेश में गेहू

मृतक मजदूर के परिवार को 14 लाख रूपए की आर्थिक सहायता

चित्र
  भोपाल:-   मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने बड़वानी जिले के नेवाली ब्लॉक के एक मजदूर परिवार में पति-पत्नी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु पर बच्चों को कुल 14 लाख रूपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की घोषणा की है। उन्होंने दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही कहा है कि हम उन मासूम बच्चों के संरक्षक हैं तथा उनका पूरा ध्यान रखेंगे। दिए जाने वाली राशि में से एक लाख रूपए बच्चों की तात्कालिक आवश्यकताओं के लिए तथा 13 लाख की एफ.डी. उनके भविष्य की आवश्यकताओं के लिए रहेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बच्चों के चाचा श्री राजेश से भी दूरभाष पर चर्चा कर बच्चों की समुचित देखभाल करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यह अत्यंत दु:खद घटना है। मजदूर पति-पत्नी अपने दो मासूम बच्चों के साथ मोटरसाईकिल से घर वापस लौट रहे थे, तभी सेंधवा बार्डर के पास एक ट्रॉले ने उनको टक्कर मार दी जिससे पति-पत्नी की    मृत्यु हो गई। एक-एक मजदूर को वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश के एक-एक मजदूर को प्रदेश वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उनके लिए बड़ी संख्या में

गरीबों, श्रमिकों और किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ की राशि ट्रांसफर

चित्र
सरकार ने गरीबों के लिए खोला खजाना –  शिवराज सिंह चौहान भोपाल : 14 मई, 2020   मध्यप्रदेश सरकार ने पिछले 45 दिनों में 2 करोड़ 94 लाख गरीबों, श्रमिकों और किसानों के खातों में 16 हजार 489 करोड़ की राशि ट्रांसफर की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के प्रति संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता दिखाते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लोगों के खातों में सीधे राशि पहुंचाई। कोरोना संकट के चलते राज्य के कर राजस्व में आई कमी एवं वित्तीय संकट के बावजूद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने गरीबों, मजदूरों और किसानों की योजनाओं के लिए सरकार का खजाना खोल दिया। इससे प्रदेश के लोगों में वित्तीय तरलता बनी रही। अभी तक 6 हजार 489 करोड़ विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत राशि ट्रांसफर की गयी है और 10 हजार करोड़ रुपये गेहूँ उपार्जन के लिए भुगतान किया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शासन के विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाओं की समीक्षा कर यह निर्णय लिया है कि जितने भी वित्तीय संसाधन उपलब्ध हैं वे सबसे पहले गरीबों मजदूरों और किसानों की योजनाओं के लिए दिये जायें। लगभग प्रतिदिन किसी न किसी योजना में हितग्राहि

बुजुर्ग व्यक्ति ना घबराएं, आगे आए जांच करवाए

चित्र
 शुरुआती संक्रमण का पता चलने वाले बुजुर्ग व्यक्तियों में से सौ प्रतिशत स्वस्थ होकर डिस्चार्ज  आज फिर चिरायु से 60 वर्ष की उम्र से अधिक के 5 व्यक्तियों सहित 32 व्यक्ति पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर रवाना               भोपाल :-  बढ़ती उम्र के साथ बढ़े हुए हौसले ने एक बार फिर कोरोना पर विजय प्राप्त की। जीवन जीने की आस और दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर आज फिर 60 वर्ष से अधिक उम्र के 5 व्यक्तियों सहित कुल 32 व्यक्ति चिरायु अस्पताल से पूर्णतः स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुए। भोपाल में अभी तक 60 वर्ष या उस से अधिक की उम्र के 50 से अधिक व्यक्ति कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके है।                       अपने जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत कर रही 85 वर्षीय रोहित नगर निवासी श्रीमती प्रकाश कुमारी और जोजर नगर निवासी  75 वर्षीय रमेश चंद ने शासन- प्रशासन को इस नव जीवन के लिए धन्यवाद और आशीर्वाद दिया है। जिस समर्पण और सेवा भाव से उनका इलाज किया गया है उनकी इन्होंने कल्पना भी नहीं की थी।  नारियलखेडा निवासी 60 वर्षीय अनवर हुसैन ने कहा कि वे सरकारी महकमे और डॉक्टर्स नर्सो की सेवा के शुक्रगुजार
उत्तन का ब्रिटिशकालीन कुआं नष्ट होगा भायंदर- मीरा-भायंदर रोड पर उत्तन गांव में ब्रिटिशकालीन कुआं हैं. इसकी दिवार गिरने से यह धोकादायक हो गयी हैं. आश्चर्य की बात हैं की मीरा-भायंदर महानगरपालिका ने इसकी मरम्मत न कर इसमें मिट्टी भरकर इसे नष्ट करने का काम हाथ में लिया हैं. स्थानीय रहवासियों ने इसका जबरदस्त  हैं व मिट्टी भराव का काम तुरंत बंद करने की मांग की हैं. उत्तन रोड पर आनंद नगर इलाके में रास्ते को लगकर ही यह ब्रिटिशकालीन कुआं हैं. पिछले वर्ष कुएं की दिवार का आधा भाग रास्ते पर गिर गया था. इस स्थान पर दुर्घटना की संभावना को देखते हुए मनपा ने इसके पास अस्थायी सुरक्षात्मक दीवार बनायी थी,जिसके परिणाम स्वरुप रास्ता एक तरफा हो जाने से ट्रैफिक की समस्या हो रही हैं. उत्तन परिसर में रिसॉर्ट्स,रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी केंद्र,महाराष्ट्र जुडिशल अकादमी,एस्सेल वर्ल्ड,वाटर किंगडम होने से हमेशा गाड़ियों की आवाजाही रहती हैं. इसिलिए कुएं का काम तत्काल पूरा कर सड़क को फिर से पक्का करने की मांग कर रहे थे. कई महीनों बाद भी प्रशासन ने इसके रिपेरिंग का काम शुरू नहीं किया. इस संबंध में मनपा आयुक्त के साथ बै

आशा सहयोगिनी ने एक ही परिवार के 23 सदस्यों को बचाया कोरोना संक्रमण से

चित्र
 सफलता की कहानी  जयपुर- प्रदेश में कोरोना संक्रमण सेे बचाव व रोकथाम के लिए किये जा रहे सर्वे व स्क्रीनिंग कार्य में आशा सहयोगिनियों का योगदान में एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में साबित हो रहा है। इसी कड़ी में जोधपुर जिले की आशा सहयोगिनी रीटा द्वारा समझाइश करने पर करवाई जाँच से एक ही परिवार के 23 व्यक्तियों को संक्रमण होने से बचाया है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलाल कॉलोनी के अधीन आने वाले वार्ड नम्बर 52 में कार्यरत आशा सहयोगिनी रीटा ने सजगता से कोरोना संक्रमित एक महिला की जांच करवार्ई। इस वार्ड के कागा कागड़ी मोहल्ले में सर्वे के दौरान शबाना नाम की एक गृहिणी मिली, जिन्हें बार-बार खांसी की तकलीफ हो रही थी। रीटा बताती हैं कि उसे पता चला कि शबाना हाल ही में अपने पीहर हॉटस्पॉट नागौरी गेट भी जाकर आई हैं। शबाना के लक्षण देख आशा रीटा ने शबाना और उनके परिजनों से जांच करवाने की कही, जिसे उसके परिवार वालों द्वारा सिरे से नकार दिया गया। लेकिन रीटा की जिद्द व समझदारी के बल पर शबाना व उसके परिजन सेंपल देने के लिए सहमत हो गये।  शबाना के सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाने पर मुख्य