संदेश

2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सेवा कार्य जितने करो कम हैं

चित्र
यादगार रहेगा झोन सोशल  मुंबई- समाज के प्रति अपना दायित्व निभाने में लायंस कभी पीछे नहीं रहा हैं और ना ही कभी रहेगा. सेवा के कार्य करते करते कब समय निकल जाता हैं पता ही नहीं चलता. इसके लिए जितना समय मिले कम लगता हैं. बड़ी ख़ुशी की बात है कि झोन 2 ने 10 लाख व झोन 4 ने एक करोड रुपये से ज्यादा के कार्य लायन डिस्ट्रिक्ट 3231  A3 के तहत समाज के विभिन्न वर्गों के लिए किये हैं. उपरोक्त विचार   झोन 2 व झोन 4 के झोन सोशल में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रीजन चेयरमैन दीपक डालमिया ने व्यक्त किये. इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पटोदिया,वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दीपक चौधरी,डॉ. अजीत जैन सम्मानीय अतिथि थे. दोनों झोन के झोन चेयरमैन दीपक मित्तल व संतोष गोयल ने उनके तहत कार्यरत लायंस क्लब ऑफ़ वेस्टर्न सबर्ब के लायन गोपाल खेतान,ईस्ट बांद्रा के चंदा वीरानी,तारापुर क्लब के उल्का करवीर,वेस्टर्न लिंक के रंजीत केवलरमानी,लियो क्लब ऑफ़ तारापुर की हेतवी करेलिया,लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई मेट्रो  संजय जैन,जुहू क्लब के हितेन सेठ,कांदिवली क्लब के मयूर संघवी,लियो क्लब ऑफ़ जुहू  मुंबई मेट्रो के राजन जोगी,चिंतन जैन,विधी ग

मधुमेह के खिलाफ जन जागृति अभियान

चित्र
लायंस डिस्ट्रिक्ट का कार्यक्रम  मुंबई- लायंस इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल पूर्व निदेशक लायन जगदीश गुलाटी के आव्हान पर लायंस डिस्ट्रिक्ट 3231 A3 की और से मधुमेह के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पटोदिया के नेतृत्व में जन जाग्रति अभियान का आयोजन किया गया जिसमे 108 से ज्यादा क्लबों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया.    इस कार्यक्रम के तहत कांदिवली स्थित ठाकुर कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड कॉमर्स में आयोजित सेमिनार में डॉ प्रणव काबरा व डॉ अजित जैन ने एक हजार से ज्यादा विद्द्यार्थियों,पालकों व स्टाफ का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर जाँच भी की गयी.दूसरा आयोजन वॉकहार्ट हॉस्पिटल,मीरारोड में किया गया जिसमे डॉ. हिमांशु शाह,डॉ. संदीप शर्मा ने मार्गदर्शन किया. पटोदिया ने बताया की 1 नवंबर से लायंस पुरे विश्व में मधुमेह के खिलाफ अभियान चला रहा हैं. वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दीपक चौधरी सहित अनेक लायन सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.     

फिल्मे मनोरंजन का साधन हैं-मुरारका

चित्र
मुंबई- फिल्मे सिर्फ मनोरंजन और अभिव्यक्ति का माध्यम हैं और इसकी आजादी सभी को होनी चाहिए. हर दौर में इतिहास की किसी भी घटना व व्यक्ति का मूल्यांकन अलग अलग तरीके से हो सकता हैं.फ़िल्म पद्मावती यह निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली का अपना नजरिया है और प्रस्तुतीकरण में थोड़ा बहुत फर्क हो सकता हैं परंतु इतिहास ना तो कभी बदला हैं और ना ही बदलेगा. व्यक्ति को अपना अभिप्राय देने की पूरी स्वतंत्रता होनी चाहिए. उपरोक्त विचार राजस्थानी फ़िल्म असोसिएशन मुंबई के उपाध्यक्ष व IMPPA के सदस्य दीनदयाल मुरारका ने पद्मावती फिल्म पर उठे विवाद पर व्यक्त किये.उन्होंने कहा की फ़िल्म को किस तरह प्रस्तुत किया जाये इस बारे में निर्माता निर्देशक ज्यादा जानता हैं. विरोध के पहले फ़िल्म को देखकर जानकारी ले लें उसके बाद प्रतिक्रिया और आन्दोलनों के बारे में निर्णय लिया जाना चाहिए.बिना सोचे समझे अगर विरोध हुआ तो कोई भी ऐतिहासिक फिल्मे बनाने के बारे में सोचेगा. मुरारका ने कहा की ऐसे घटनाक्रम कहां तक सच्चे व सही है इसके ज्यादा प्रमाण उपलब्ध नहीं हैं. रानी पद्मावती के बारे में इतिहासकारों में भी मतभेद हैं. इतिहास अपनी जगह

भायंदर स्टेशन पर 15 सप्ताह से सफाई अभियान

चित्र
लायंस क्लब का कार्यक्रम भायंदर- लायन डिस्ट्रिक्ट 3231 ए3 के मार्गदर्शन में लायंस क्लब ऑफ़ कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स द्वारा पिछले 15 सप्ताह से भायंदर रेलवे स्टेशन पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान हर रविवार को चलाया जा रहा  जिसमे विभिन्न संस्थाओं का भी सहयोग मिल रहा हैं. क्लब के कोषाध्यक्ष व सफाई अभियान के संयोजक जगराम मौर्य ने बताया कि यह कार्यक्रम डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पटोदिया के आव्हान पर शुरू हुआ था. क्लब हर रविवार को स्टेशन के अलग अलग परिसर की सफाई करता हैं. संस्था ने आरपीएफ और कुछ परिसर को पेंट भी करवाया और रेलवे की अनुमति मिली तो आगे भी स्टेशन को स्वच्छ सुंदर बनाने में सहयोग करता रहेगा. क्लब की और से रैली का भी आयोजन किया गया था. अभियान में भारतीय रेल प्रवासी के कमलेश शाह का सहयोग मिल रहा हैं. कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष एंड. राजीव चौधरी,मौर्य समाज मीरा-भायंदर मंडल के राजेंद्र मौर्य,लायन भरत पंडित आदि उपस्थित थे.

किन्नरों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास

चित्र
दीपक आर. जैन  भायंदर- स्वच्छ भारत अभियान हो,कोषालय विकास हो,व्यसनमुक्ति आदि सरकार की विविध योजनाओं का प्रचार प्रसार करने के लिए तृतीय पंथियों ने सरकार को भरपूर सहयोग दिया हैं. समाज के लिए काम करनेवाले इस समुदाय की फिर समाज की और से अपेक्षा क्यों?एकतरफ सरकार हमे मुख्य प्रवाह में शामिल करने के लिये जनजागृति अभियान चलता हैं तो तृतीयपंथियों के नीति नियमों को लेकर सर्कार में ही असमंजस होने से आज भी हम अनेक सुविधाओं से वंचित हैं. ठाणे जिला विधी सेवा विभाग व ठाणे ग्रामीण पुलिस दल ने तृतीयपंथियों को क़ानूनी मार्गदर्शन व उन्हें समाज की मुख्या धरा से जोड़ने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया था. भायंदर(वेस्ट) में आयोजित कार्यक्रम की प्रस्तावना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इन सेल के एपीआई संजय बांगर ने की. विधि सेवा विभाग के सचिव व अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश डी एन. खेर ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी व कहा की इन योजनाओं को सही ढंग से उनतक पहुँचाना जरूरी हैं बाकि सरकार इन्हे मुख्य धारा रा से जोड़ने हेतू सभी प्रयास कर रही हैं. किन्नरों के धर्मगुरु जतिन महाराज ने अनेक समस्याओं से अवगत कराया

मोदी के जम्नदिन पर अनाजदान

चित्र
भायंदर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 67 वे जन्मदिन के उपलक्ष में सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और से जरूरतमंद परिवारों को अनाजदान वितरित किया गया. शहर के 35 से ज्यादा परिवारों को अनाज अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज की संचालिका निर्मला माखीजा के सौजन्य से दिया गया. भायंदर(पश्चिम)स्थित वैलंकनी हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व महापौर गीता जैन,फोरम के सलहाकार रमेश बंबोरी,पूर्व नगरसेविका प्रतिभा पाटिल,एनआरयूसीसी के पूर्व सदस्य शैलेश गोयल,भारतीय रेल प्रवासी संघ के अध्यक्ष कमलेश शाह विशेष आमंत्रित थे. कार्यक्रम में बोलते हुए गीता जैन ने फोरम व माखीजा द्वारा किये गए कार्यक्रम की प्रशंसा की व कहा की भोजन सही समय पर व्यक्ति को मिले तो वह गलत मार्ग पर नहीं जाता हैं. निर्मला माखीजा ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी देश को विकास की और लेकर जा रहे हैं और ऐसे में जरूरतमंदों को भोजन मिलेगा तो वो भी काम में मन लगा पाएंगे. इस अवसर पर माधुरी राय,रवि बी. जैन,मेघा गाँधी,किरीट गारोडिया, नताशा अडवानी,ज्योति मणियार,प्रभा महातो,शीला गुप्ता,रंजना गुप्ता,वैजंती रावल,गीता लिंबचिया,मंजु

रक्तदान के साथ अंगदान जागरूकता जरूरी-गणेश शिंदे

चित्र
लियो क्लब ऑफ़ मुंबई मेट्रो का कार्यक्रम  दीपक आर जैन  मुंबई- प्रतिष्ठित संस्था लियो क्लब ऑफ़ मुंबई मेट्रो की और से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 68 से भी ज्यादा विद्द्यार्थियों ने रक्तदान किया. क्लब की सचिव विधी गोयल ने बताया की युवाओं को व लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया गया था और आगे भी करते रहेंगे. बालासाहेब ठाकरे मेडिकल कॉलेज में डॉ आर.एन कूपर हॉस्पिटल के सहयोग से हुए कार्यक्रम में बोलते हुए डीन डॉ. गणेश शिंदे ने कार्यक्रम की प्रशंसा की व कहा की व्यक्ति हर तीन महीने के बाद रक्तदान कर सकता हैं और अपने शरीर से दिया हुआ रक्त चोवीस घंटों में वापस तैयार हो जाता हैं. रक्तदान करने से हमे किसी प्रकार का नुक्सान नहीं होता और रक्त के उपलब्ध होने से आपातकालीन स्थितियों में कई जिंदगियां बच जाती हैं.शिंदे ने अंगदान के प्रति भी जागरूकता लेन का आव्हान किया.  उन्होंने आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में सहयोग का आश्वासन दिया. इस अवसर पर ऐकडेमिक डीन डॉ किशोर बिसुरेके अलावा सीनियर मेडिकल अफसर डॉ नागरकर,डॉ भावसार,डॉ मनीषा खरे,ब्लड बैंक के हेड डॉ याशमीन खा

100 करोड़ के सेवा कार्य करेगा लायंस-पाटोदिया

चित्र
दीपक आर.जैन / भायंदर दि इंटरनेशनल असोसिएसशन ऑफ़ लायंस क्लब के तहत कार्यरत लायंस डिस्ट्रिक्ट 3231 A3 वर्ष 2017-18 में सेवा कार्यों में नये  स्थापित करेगा. डिस्ट्रिक्ट की और से स्वास्थ,शिक्षा,युथ डेवेलपमेंट,नेत्र चिकित्सा,चॉइस किसान योजना,स्वच्छ भारत अभियान आदि में 100 करोड रुपये के सेवा करने की योजना हैं. यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन सुनील पाटोदिया ने दी. श्री पाटोदिया बांद्रा से डहाणू तक लगभग 115  क्लबो का नेतृत्व कर रहे है.उन्हें गवर्नर की शपथ चिकागो में अंतरराष्ट्रीयअध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल ने दिलवाई. पाटोदिया ने बताया कि सेवाकार्यों की शुरुवात पालघर जिले में वनोत्सव के तहत एक लाख से ज्यादा पेड़ लगाकर की गयी जिसमे महाराष्ट्र वन विभाग का भी सहयोग मिला.डालमिया लायंस कॉलेज,मलाड में थेलेसमिया कैंप में 48 क्लबों ने हिस्सा लिया व लगभग 600 लोग लाभान्वित हुए.पालघर से बांद्रा तक  किसानो को चॉइस किसान योजना में दस हजार किसानों को एक-एक लाख की दुर्घटना पालिसी दी जाएगी जिसमे दुर्घटना में मृत्यु पर एक लाख तथा स्थायी विकलांगता पर 25 हजार रुपये मिलेंगे. स्वच्छ भारत अभियान कार्यक्

सीए परीक्षा में मीरा-भायंदर के विद्दार्थियों ने बाजी मारी

चित्र
  भायंदर-इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की और से मई महीने में हुई सीए फाइनल परीक्षा में रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया हैं इनमे शिवम अरोरा 17 वा,अक्षय दिलीप जैन 29 वा तथा दीपक राधेश सिंघानिया ने 47 वा स्थान प्राप्त किया हैं. परीक्षा में कुल 1 लाख 32 हजार विद्द्यार्थी बैठे थे.  इनकी सफलता पर शहर की महापौर गीता भरत जैन,लायन डिस्ट्रिक्ट 3231 A 3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सीए सुनील पाटोदिया,इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया(वसई ब्रांच)के चेयरमैन सीए नीतेश कोठारी,सॉल की ट्रस्टी सुशीला सिंघानिया,लायन राधेश सिंघानिया,अनिता सिंघानिया,लायन राधेश्याम मौर्य,सीए विमल अग्रवाल,लायंस क्लब ऑफ़ मुंबई एक्सेलेंसी,अग्रवाल सेवा समिति,भारत विकास परिषद्,भायंदर(पूर्व)शाखा,रेल प्रवासी के कमलेश शाह, युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक आर जैन सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी हैं.सॉल के संस्थापक सिंघानिया ने कहा की सहर के लिए निश्चित ही गर्व की बात हैं की एक लाख से ज्यादा विद्द्यार्थियों ने रैंक हासिल कर सहर और परिवार का नाम रोशन किया हैं. पाटोदिया ने सभी सफल हुए विद्दार्थियों को शु

महावीर के सिद्धांतों से सन्तुलित समाज की रचना संभवः पासवान

महावीर के सिद्धांतों से सन्तुलित समाज की रचना संभवः पासवान दीपक आर.जैन /मुंबई   भगवान महावीर के समता के सिद्धांतों पर चलकर ही सन्तुलित एवं आदर्श समाज की रचना हो सकती है.वर्तमान को आज वर्धमान की आवश्यकता हैं. वर्तमान में आतंकवाद की गंभीर समस्या को देखते हुए समस्त विश्व को भगवन महावीर के विचारों से अवगत करना होगा.उपरोक्त विचार केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वरजी के दीक्षा के 50 वर्ष की संपन्नता पर संयम तप अर्धशताब्दी महोत्सव समारोह में बोलते हुए कहा किआचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वरजी  भगवान महावीर के सिद्धान्तों को जन-जन के बीच पहुुंचाने का पिछले पचास वर्षो से  महान् कार्य कर रहे हैं. श्री पासवान तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में देशभर से आए हजारों श्रद्धालुजनों को संबोधित करते हुए कहा की आज के हिंसा, आतंकवाद एवं नक्सलवादी माहौल में अहिंसा को स्थापित किया जाना जरूरी है और यह कार्य जैन समाज के आचार्य एवं संत प्रभावी ढंग से कर सकते हैं.श्री पासवान ने आचार्य नित्यानन्दजी को उनके संयम जीवन के पचास वर्ष की पूर्णता पर

जरूरतमंदों को गैस कनेक्शन वितरित

चित्र
भायंदर -घासलेट मुक्त मीरा-भायंदर कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी की भायंदर(पश्चिम)महिला मंडल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा द्वारा प्रभाग क्रमांक 1 में गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. मंडल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा ने कहा की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घासलेट मुक्त भारत का नारा दिया हैं उसी के तहत विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम किया गया,जिसमे 40 से ज्यादा परिवारों को गैस कनेक्शन दिए गए. इस अवसर पर आयोजित समारोह में भायंदर(पश्चिम)मंडल अध्यक्ष,नगरसेवक डॉ राजेंद्र जैन,,भाजपा की जिला उपाध्यक्ष नंदा जानी,दरोगा पांडे,विजय राय,मनीषा सिंह,सतीश भूपतानी,रामपलक,ओबीसी की सरिता शिंदे,फालगुनी जोगी,सुरेखा राणा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. माखीजा ने कहा की इसके पहले भी 30 से ज्यादा परिवारों को गैस कनेक्शन के अलावा 100 से ज्यादा लोगो को दुर्घटना पॉलिसी निशुल्क दी थी.ज्ञात हो इस प्रभाग के लिए और भी कई काम किये हैं और उन्होंने  वो सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाती रहेगी.    

सेवा का दूसरा नाम हैं लायंस-गीता जैन

चित्र
दीपक आर.जैन   भायंदर- समाज में सेवा का दूसरा नाम है लायंस जो सिर्फ भारत ही नहीं परंतु विश्व के  कोने कोने में पीड़ित मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहता हैं. किसी भी संस्था के 100 वर्ष पूर्ण होना बहुत ही सौभाग्य और गौरवपूर्ण गौरवपूर्ण बात हैं और मुझे ख़ुशी हैं की आपके सेवाकार्यों के साथ जुड़ने का मुझे भी मौका मिला.  उपरोक्त विचार मीरा-भायंदर महानगरपालिका की महापौर गीता जैन ने कांदिवली ठाकुर काम्प्लेक्स (के.टी.सी)के वर्ष वर्ष 2017- 18 के पदाधिकारियों  की शपथविधी समारोह में व्यक्त किये.लायन डिस्ट्रिक्ट 323 A3 के पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पी.एस.रामास्वामी ने अध्यक्ष एंड.राजीव चौधरी के अलावा कृपाशंकर चौबे,जगराम मौर्य,संजय राय  आदि पदाधिकारियों को शपथ  दिलायी. रामास्वामी ने लायंस के सदस्य होने के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. इस वर्ष लायंस के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष भी भारत के नरेश अग्रवाल हैं. नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजीव चौधरी ने कहा की क्लब इस इस साल अनेक सामाजिक उपक्रम  करेगा,क्लब डिस्ट्रिक्ट की और से 1 जुलाई को मनोर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा ले रहा हैं. उन्हों

देश के सांस्कृतिक मूल्यों के विकास में जैन समाज अग्रणी: राजनाथ सिंह

चित्र
दीपक आर जैन  मुंबई- केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश को तरक्की की ओर अग्रसर करने के लिए समाज एवं राष्ट्र का नेतृत्व करने वाले लोगों को चाहिए कि वे समाज को तोड़ने की बजाय जोड़ने का प्रयत्न करे। भौतिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों का विकास होगा तभी संतुलित विकास की अवधारणा मूर्त बनेगी। मुझे खुशी है कि जैन समाज के लोग सेवा, जनकल्याण, शिक्षा आदि गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीयता एवं सांस्कृतिक मूल्यों को समृद्ध बनाने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहते हैं.    राजनाथ सिंह ने अपने निवास पर सुखी परिवार अभियान के प्रणेता गणि राजेन्द्र विजय के सान्निध्य में जैन समाज के शीर्ष प्रतिनिधिमंडल से चर्चा करते हुए उक्त उद्गार व्यक्त किए.उन्होंने गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् नित्यानंद सूरीश्वरजी के दीक्षा के 50 वर्ष की संपन्नता पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की.राजनाथ सिंह ने आदिवासी एवं पिछड़े क्षेत्रों के कल्याण के लिए गणि राजेन्द्र विजय जो प्रयास कर रहे हैं इस तरह के प्रयत्नों को आज बल देने की आवश्यकता व्यक्त की. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल में अखिल भारतीय संयम तप अर्द्धशताब्दी म

आज सरस्वती का जमाना हैं -कुलचंद्रसूरीस्वरजी

चित्र
वीडीजे ग्रुप का कार्यक्रम  दीपक आर.जैन  भायंदर- तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसुरिस्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक कार्य कुशल परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्रसूरीस्वरजी (केसी)म.सा व श्री कुलदर्शनविजयजी म.सा. आदि ठाणा ने भायंदर स्थित अवर लेडी ऑफ़ वैलंकनी हाईस्कूल व  वीडीजे ग्रुप आयोजित कार्यक्रम में 'चले सफलता की और पर विद्द्यार्थियों को विस्तार से बताया व सफल होने के गुर सिखाये.  स्कूल परिसर में बोलते हुए के.सी म.सा. ने कहा की आज समय सरस्वती का हैं यानि जिसके पास ज्ञान और बुद्धि है उसके पास लक्ष्मी को आना ही आना है. उन्होंने कहा की इस युग  में शिक्षा और चिकित्सा दोनों महंगे  होने के कारण माँ बाप अपना पेट काटकर मुश्किल से बच्चों के पढ़ाई का खर्चा उठाते हैं. ऐसे में बच्चों को चाहिए की वे मन लगाकर पढ़े और माँ बाप के साथ साथ स्कूल का नाम रोशन करे. उन्होंने कहा की पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी हैं,परंतु जब पढ़ने बैठो तो सारा ध्यान पुस्तकों में होना चाहिए.उन्होंने कहा की किसी भी काम में सफल होने के लिए रूचि होना जरूरी हैं तभी सफलता मिलेगी. संघर्ष नहीं डरनेवालों की कभी हार नहीं ह

वैभवरत्न विजयजी का चातुर्मास आहोर में

चित्र
वैभवरत्न विजयजी का चातुर्मास आहोर में  दीपक आर.जैन  भायंदर -अध्यात्म के अपूर्व साधक,युगपुरुष,कलिकाल कल्पतरु परम पूज्य आचार्य विजय श्री राजेंद्रसूरीस्वरजी म.सा की साधना स्थली जालोर जिला के आहोर गांव में गच्छाधिपति आचार्य श्री जयंतसेनसुरिस्वरजी म.सा के दिव्याशीष व वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेनसूरिस्वरजी गच्छाधिपति आचार्य श्री जयरत्नसूरिस्वरजी म.सा. व  म.सा की आज्ञा से मुनिराज श्री डॉ.वैभवरत्नविजयजी म.सा.आदि थाना का चातुर्मास होने जा रहा हैं. श्री राजेंद्र जैन क्रिया भवन में मुनिराज के साथ श्री शेखररत्नविजयजी म.सा.,श्री गोयमरत्न विजयजी म.सा. का प्रवेश 02 जुलाई को होगा. श्री सुधर्मा बृहतपागच्छीय श्वेताम्बर मूर्तिपूजक त्रिस्तुतिक जैन संघ के तत्वावधान में चातुर्मास दौरान 30 जुलाई को नवकार आराधना प्रारंभ होगी जिसका समापन 07 अगस्त को होगा. इसके अलावा पर्व पर्युषण,नवपद ओलीजी,लोगस्स सूत्र पर आधारित ध्यान योग,शक्रस्तव पर आधारित भक्तियोग,आगम वाचना में उपसर्ग.दशांग,उत्तराध्यन सूत्र,रविवारीय विशेष प्रवचन,भक्तामर अभिषेक विधान,सवा करोड़ मूलमंत्र की आराधना,शासन रक्षा के विशिष्ट उपाय व म

नाकोड़ा धाम में दो दिवसीय शिविर

चित्र
नाकोड़ा धाम में दो दिवसीय शिविर  भायंदर- मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर स्थित नाकोड़ा तीर्थ में दो दिवसीय शिविर का भव्य आयोजन किया गया हैं.यह शिविर तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसुरिस्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक कार्य कुशल परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्रसूरीस्वरजी (केसी)म.सा व श्री कुलदर्शनविजयजी म.सा. की निश्रा में संपन्न होगी. कुलदर्शनविजयजी म.सा. ने बताया की 10 व 11 जून को हो रही शिविर में 18 से 40 साल तक के युवा भाग ले सकते हैं. शिविर में सकारात्मक सोच के जिंदगी को अलग अंदाज में कैसे जिया जाये जैसे अनेक विषयों पर विस्तार से बताया जायेगा. शिविर के लाभार्थी सौ. सोनल मनीष देसाई व निर्मलाबेन चंद्रकांत झवेरी परिवार हैं. कुलचंद्रसूरीस्वरजी म.सा. आज भायंदर में  भायंदर -तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसुरिस्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक कार्य कुशल परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्रसूरीस्वरजी (केसी)म.सा व श्री कुलदर्शनविजयजी म.सा. आदि ठाणा आज बुधवार को भायंदरआ रहे हैं. सुबह 08 बजे सीमंधर स्वामी जैन मंदिर से भव्य सामैया होगा व दो दिन वे बावन जिनालय में बिराजमान रहेंगे. उ

रीता बहुगुणा -जोशी भायंदर में

चित्र
राहुल एजुकेशन का कार्यक्रम  भायंदर- उत्तरप्रदेश की महिला बाल कल्याण व पर्यावरण मंत्री रिया बहुगुणा -जोशी आज रविवार को भायंदर आ रही हैं.वे राहुल एजुकेशन सोसाइटी की और से उनके सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेगी. मंत्री बनने के बाद वे पहलीबार मुंबई आ रही हैं. राहुल एजुकेशन सोसाइटी के संस्थापक लल्लन तिवारी ने बताया की मीरारोड स्थित एल. आर इंजीनिरयरिंग कॉलेज में शाम 5 बजे से आयोजित कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध भोजपुरी लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी विशेष  होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री कृपाशंकर सिंह करेंगे. संस्था के सचिव राहुल तिवारी ने बताया की सत्कार समारोह में महाराष्ट्र की महिला व बाल कल्याण राज्यमंत्री विद्या ठाकुर,विधायक नरेंद्र मेहता,महापौर गीता जैन,पूर्व मंत्री चंद्रकांत त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे.  

आयसीएआय शुरू करेगा जीएसटी सहायता डेस्क

भायंदर- वस्तु सेवा कर अर्थात जीएसटी 'एक देश एक कर (टेक्स )के उद्देश्य से 01 जुलाई से शुरू हो रहा है. इसे लेकर उद्योग और व्यापार जगत में प्रचंड उत्सुकता हैं. यह प्रणाली  पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं हुई हैं.कुछ मुद्दे निश्चित हुए हैं पर व्यापारियों के मन में अभी भी अनेक प्रश्न हैं. उन्हें मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से  दि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स ( आयसीएआय )  वसई ब्रांच की और से  जीएसटी सहायता डेस्क शुरू किया जा रहा है.  वसई ब्रांच के चेयरमैन सीए नीतेश कोठारी ने बताया की संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए नीलेश विकमसे के सुझाव पर यह डेस्क 24 मई से 31 जुलाई तक अमृता बिल्डिंग,इंद्रलोक फेज 2,न्यू गोल्डन नेस्ट,भायंदर(पूर्व)में निशुल्क चलाया जायेगा. कोठरी ने बताया की विशेषज्ञ सोमवार,बुधवार,शनिवार को शाम 05 से 07 बजे तक सेवाएं देंगे. इच्छुक लोग यहाँ संपर्क कर सकते हैं. जीएसटी पर सारी बातें 03 जून तक स्पष्ट होनी अपेक्षित हैं. साथ ही साथ सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ फोरम की और से भी 04 जुन को जीएसटी -ज्ञान की बात पर कार्यक्रम का आयोजन मथुरा कुंज,मैक्सस के सामने,भायंदर(वेस

आदिवासी समाज को मुख्य धारा से जोड़ने मे लगे गणि राजेन्द्रविजयजी म. सा.

चित्र
19 मई  जन्मदिन पर विशेष  दीपक आर जैन गणि  राजेन्द्रविजयजी के मार्गदर्शन में अहिंसा,शांति और आदिवासी उत्थान एवं स्वस्थ समाज का अभियान चल रहा हैं. गुजरात के छोटा उदैपुर एवं बड़ोदा के आदिवासी अंचल में उन्होंने व्यक्ति सुधार के माध्यम से समाज सुधार का अभिनव उपक्रम चल रहा हैं. उनका अहिंसा विषयक विचार लोगों को प्रभावित कर रहा हैं. अहिंसा के प्रति लोगों में आस्था पैदा हो रही हैं. लोग यह महसूस कर रहे हैं कि रास्त्र में व्याप्त हिंसा का समाधान अहिंसा,शांति,सदभावना और अनेकान्त दृष्टि से ही संभव हैं. उनका सुखी परिवार अभियान अध्यात्म के स्पर्श से क्रांति के बीजों को स्थापित करने में अहम भूमिका निभा रहा हैं. आज हिंसा,उन्माद,युद्ध,आतंक और भ्रष्टाचार विश्व में बड़े पैमाने पर सर उठा रहा हैं. आज सभी राष्ट्र एक नाजुक मोड़ पर बारूद के ढेर पर खड़े हैं. आज भिन्न-भिन्न राष्ट्रों के द्वारा अपने प्रभुत्व का परिचय देने की आकांक्षा के कारण हिंसात्मक प्रवृत्तियाँ  एवं आतंकवादी प्रयासों से प्रसार हुआ हैं. आदिवासी लोगों को भी हिंसा के लिए उकसाया जाता रहा हैं. अपने अधिकारों के लिए भी वे हिंसा पर उतारू हो जाते

टैक्स के मकड़जाल से छुटकारा पाने जीएसटी जरूरी

चित्र
आयसीएआय का कार्यक्रम  दीपक आर.जैन   भायंदर- जीएसटी के प्रति लोगों में फैली गलत फेमियों को दूर करने में सी.ए.की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. वे व्यापारियों को इसके बारे में सबसे अच्छी तरह बता सकते हैं और उन्हें जीएसटीअपनाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं. उपरोक्त विचार केन्द्रीय वित्त और कारपोरेट मामलों के राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने जीएसटी पर दि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स ( आयसीएआय )  के मार्गदर्शन में  संस्था की वसई शाखा द्वारा  आयोजित दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में व्यक्त किये. मीरारोड स्थित जीसीसी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 700 से ज्यादा सी.ए. व गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए  मेघवाल ने कहा की जीएसटी पर पहलीबार वे इतनी बड़ी कांफ्रेंस में शामिल हो रहे हैं जिसमे देशभर से सी. ए. उपस्थित थे.उन्होंने कहा आप लोग सभी को इसकेबारे में सारी  तकनीकी जानकारियों से व्यापारियों को  करायें.अधूरी जानकारी होने पर लोग जीएसटी के बारे में कुप्रचार करने लगते हैं. इसलिए पहले आप जीएसटी के बारे में अच्छी तरह से समझे और व्यापारियों को समझाए क्योंकि टैक्स से संबध

पूर्व संघचालक सेवाभावी गंगाधर गाडोदिया का निधन

चित्र
  दीपक आर जैन  भायंदर  मीरा भायंदर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभानेवाले    पूर्व संघचालक व ग्राम पंचायत सदस्य  गंगाधर गाडोदिया का शुक्रवार  12 मई को निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे.श्री गाड़ोदिया  समय से बीमार थे. वे अपने पीछे भूरा परा परिवार छोड़ गए हैं. उनके पुत्र ओमप्रकाश गाड़ोदिया मनपा के नगरसेवक थे. शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा दुःख व्यक्त किया हैं.उनकी अंतिम यात्रा में शहर के अनेक राजनीतिज्ञ,व्यापारी व समाज के लोग उपस्थित थे.  21 अप्रेल 1931 को नागौर जिला तहसील लाडनु के लेडी गांव में लादुराम सुजानमल गाडोदिया के घर पर गंगाधर गाडोदिया का जन्म हुआ इनका जीवन सामान्य बच्चों की तरह बीता.इनके पिता सेवाभावी थे.इनकी शिक्षा डी.जे.सी.एम. विद्यालय में हुई.लेडीगांव में पीपल के पेड के नीचे बैठकर पढाई करते थे. माता पिता व गुरुजन के संस्कारों से शिक्षा का क्रम युही चलता रहा उसी दौरान वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा से जुडे व प्रतिदिन शाखा में जाने लगे.आपके पूर्वज भाईंदर शहर में नमक का व्यवसाय करते थे. इन्होंने भी भाईंदर की तरफ अपना रुख किया और इस नगर में आकर बस गये. यह अग्रवाल स

कब तक जाने जाएगी साधु साध्वियों की ऐसे

चित्र
साध्वी रत्नदर्शिताश्रीजी का रोड दुर्घटना में निधन  विनम्र श्रद्धांजलि  परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभसूरिस्वरजी म.सा. समुदाय की व वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानंदसूरिस्वरजी म.सा. का लोढ़ा धाम के पास दुर्घटना में निधन हो गया.  जीवन परिचय :  सांडेराव (राजस्थान) निवासी हीराचन्दजी चोपड़ा की धर्मपत्नी बादामी बेन की कुक्षि से कुल 7 पुत्र-पुत्रियों का जन्म हुआ था जिसमें से 4 ने दीक्षा ग्रहण कर संसार से विरागी हुए थे। उसमें से एक थी - *रंजना यानि साध्वी रत्नदर्शिता श्री जी म. उनका जन्म 20 नवम्बर 1965 को हुआ था। उनका नाम रंजना रखा गया था। बचपन से ही धर्मसंस्कारों से वे पोषित हुए.जीवन में कभी कंदमूल भक्षण, रात्रि भोजन उन्होंने किया ही नहीं था. मात्र 22 वर्ष की युवावस्था में गुरुदेवों के सामीप्य से उनके अंतर्मन में वैराग्य के बीज को नूतन आयाम देते हुए 30 नवम्बर 1987 को उनकी भागवती दीक्षा सम्पन्न हुई.वे महत्तरा साध्वी सुमंगला श्रीजी की प्रशिष्या अपनी सांसारिक बहन साध्वी रत्नशीला श्रीजी की शिष्या बनी. वे निरंतर स्वाध्याय में लीन रहते थे। कोई भी नया विषय लेते तो उसे गूढ़

सही विकास के लिए परंपराअों से जुड़ना जरूरी - जयंतसेन सूरीश्वरजी

चित्र
गुरुदेव का भायंदर में लिया साक्षात्कार     दीपक आर जैन  भायंदर- हां भई दीपक यह शब्द गुरुदेव के मुख से सुनने यह कान हमेशा तरसेंगे. त्रिस्तुतिक संघ नायक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय जायनसेन्सुरिस्वरजी म.सा जिनसेशन का वो सूर्य थे जिसकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी. उनसे एकबार संपर्क में आनेवाला व्यक्ति हमेशा के लिए उनका हो जाता था.अपने स्वास्थ के प्रति भी जैनत्व को चार चाँद लगाने के लिए अनदेखा किया.चैत्री पूनम के दिन देश विदेश से आये लाखो भक्त नीरस न हो इसके लिए स्वास्थ अनुकूल ना होने के बाद भी उन्होंने अपने तय कार्यक्रम के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अस्पताल से चातुर्मास की घोषणा की. ऐसा प्रेम और वात्सल्य भक्तों के प्रतिअतुत प्रेम का उद्धरण हैं. अक्सर साधर्मिक और जरूरतमंद व्यक्ति की मदद के लिए उन्होंने किसी भी राशि के लिए लिसी को कहा हो तो उसने कभी मन नहीं किया. यह गुरु भक्तो का समर्पण मैंने बहुत कम जगह देखा हैं. साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कभी प्रश्नों को टालने का प्रयास नहीं किया बल्कि हर प्रश्न का उत्तर देकर सामनेवाले को संतुस्ट करने का प्रयास किया. हर विषय प

जिनशासन गौरव राष्ट्र संत आचार्य जयंतसेनसूरिस्वरजी म.सा. का निधन

चित्र
भांडवपुर तीर्थ में आज अंतिम संस्कार  दीपक आर.जैन /मुंबई  आज सूरज की चमक बड़ी फीकी फीकी से लग रही थी मनो वह भी उदास है लेकिन फिर समाचार मिला की त्रिस्तुतिक संघ नायक राष्ट्र संत  गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजाका जालोर जिले के भांडवपुर तीर्थ में दुखद निधन हो गया हैं. यह समाचार समस्त जैन समाज के लिए आघातजनक था. अंतिम समय में समस्त मुनि मंडल उनके पास था. 64 वर्ष के दीक्षा पर्याय में गुरुदेव ने अनगिनत कार्य किये जिन्हे कुछ शब्दों में लिखा नहीं जा सकता.आचार्यश्री शांत,सरल व मधुरवाणी के सभी मुरीद थे.  साल 1936 में जन्मे गुरुदेव का सांसारिक नाम पूनमचंद था. आपका जंन्म गुजरात के पेपरल गांव में हुआ था. पिता स्वरूपचंद व माता पार्वतीदेवी की धार्मिक शिक्षा तथा संस्कारों व परम पूज्य आचार्य यतींद्रसूरिस्वरजी म.सा. के संपर्क ने आपको दीक्षा की और प्रेरित किया और 1953 में आपने साधु जीवन के कठिन मार्ग पर चलते हुए जिनशासन के सर्वोच्चा ऐसे गच्छाधिपति पद पर आरूढ़ हुए और अनेक ऐतिहासिक कार्यों को अंजाम दिया. आप कुशल लेखक,वक्त व कवी थे. अनेक पुस्तकों का आपने ल

आचार्य पदवी उपलक्ष में तीन दिवसीय महोत्सव

चित्र
आचार्य भगवंत तीर्थंकर के समान हैं- पद्मसागर  दीपक आर.जैन/मुंबई श्री शांतिधाम जैन तीर्थ,वटवा के तत्वावधान में राजनगर-अहमदाबाद की धन्यधरा पर योगनिष्ठ आचार्य श्री बुद्धिसागरसूरिस्वरजी म.सा. की सूरि परंपरा में राष्ट्र संत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीस्वरजी म.सा. के हाथों पन्यास प्रवर श्री अरविंदसागरजी म.सा. व  पन्यास प्रवर श्री महेन्द्रसागरजी म.सा. को जिनशासन का सर्वोच्च ऐसा सूरीपद प्रदान किया जायेगा. इस उपलक्ष में भव्य महोत्सव का आयोजन किया गया हैं जिसमे देश विदेश से भक्त उपस्थित रहेंगे. जैन तीर्थ की और से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 15 से 17 अप्रेल तक महोत्सव आचार्य बुद्धिसागरसूरि  पद प्रदान वाटिका,नारंगपुरा में राष्ट्र संत आचार्य श्री पद्मसागरसूरीस्वरजी म.सा,,पद्मगौरव आचार्य श्री वर्धमानसागरसूरिस्वरजी म.सा. आदि ठाणा की निश्रा में होगा. सूरिपद 17 आपरेक को प्रदान किया जाएगा. इस अवसर पर भव्य रथयात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से निकलेगी. आचार्यश्री पद्मसागरसूरीजी ने बताया की समग्र सृष्टि के कल्याण के परिपेक्ष्य में स्थापित हुआ भव्य वरदान हैं,जिसमे महापुण्य  उदय से प्रवेश मिलता हैं और जिनशास

जरूरतमंदों के लिए परोपकार का मुफ्त मोतियाबिंद शिविर संपन्न

चित्र
दीपक आर.जैन  भायंदर- सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था परोपकार की भायंदर क्षेत्रीय समिति द्वारा रविवार को तेरापंथ हाल, बालाजी नगर भायंदर पश्चिम में जरूरतमंदों के लिए मुफ्त मोतियाबिंद जांच एवं आपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के अध्यक्ष शंकर केजरीवाल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्रीय समिति के अध्यक्ष मदनलाल भूतडा के नेतृत्व में भक्ति वेदांत हॉस्पिटल के सहयोग से यह सफल आयोजन संपन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाजपा  के वरिष्ठ नगरसेवक रोहिदास पाटिल ने दीप प्रज्वलित करके किया।इस अवसर पर सम्माननीय अतिथि के तौर पर भक्ति वेदांत हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. अजय संखे तथा शिविर सलाहकार डॉ निरंजन अग्रवाल, उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेंद्र मित्तल भी मौजूद थे. भायंदर क्षेत्रीय समिति के संयोजक ओमप्रकाश गाडोदिया ने बताया कि परोपकार ने इस वर्ष तीन योजनाओं को हाथ में लिया है, जिसमें मोतियाबिंद जांच एवं आपरेशन, डायलिसिस सेवा तथा स्कूल दत्तक योजना का समावेश है, जिसकी जिम्मेदारी संस्था की मुंबई, मीरा-भायंदर तथा ठाणे जिले की सभी क्षेत्रीय समितियों को सौंपी गई है। इसी योजना के तहत भायंदर क्षेत्रीय समिति द

धामधूम से मना भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव

चित्र
भायंदर- भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव भायंदर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.शहर के समस्त जैन संघों की भव्य शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए भायंदर के प्रथम भगवान महावीर स्वामी मंदिर पहुंची. समापन के पूर्व  अहिंसा चौक पर विधायक नरेंद्र मेहता,महापौर गीता जैन व सभी संघ प्रमुखों ने भगवान महावीर को पुष्प अर्पित किये. नवकारसी का लाभ श्रीमती उमरावबाई हमीरमलजी तलेसरा(जैन), प्रकाश जैन परिवार ने लिया. इस अवसर पर  अजरामर अक्टिव असोर्ट ग्रुप भायंदर की तरफ से 5000 लड्डू की प्रभावना की गयी.   

महावीर बनने की तैयारी करें-- ललित गर्ग

चित्र
  4   महावीर जन्म कल्याणक  9 अप्रैल, 2017 पर विशेषः  महावीर  बनने की तैयारी करें - ललित गर्ग - जैन धर्म के चैबीस तीर्थंकरों में भगवान महावीर का स्थान सर्वोत्कृष्ट है। वे अंतिम तीर्थंकर थे, उन्होंने ‘अहिंसा परमो धर्म’ का शंखनाद कर आत्मवत् सर्वभूतेषु की भावना को देश और दुनिया में जागृत किया। ‘जियो और जीने दो’ अर्थात् सह-अस्तित्व, अहिंसा एवं अनेकान्त का नारा देने वाले महावीर के सिद्धान्त विश्व की अशांति दूर कर शांति कायम करने में समर्थ है।   प्रत्येक वर्ष भगवान महावीर की जन्म-जयन्ती हम मनाते हैं। समस्त विश्व में जैन समाज और अन्य अहिंसा प्रेमी व्यक्तियों द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ उनकी जयंती मनाई जाती है। उस दिन भगवान महावीर की शिक्षाओं पर गोष्ठियां होती हैं, भाषण होते हैं और कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं। भगवान महावीर की शिक्षाओं का हमारे जीवन और विशेषकर व्यावहारिक जीवन में किस प्रकार समावेश हो और कैसे हम अपने जीवन को उनकी शिक्षाओं के अनुरूप ढाल सकें, यह अधिक आवश्यक है लेकिन इस विषय पर प्रायः सन्नाटा देखने को मिलता है।