धामधूम से मना भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव

भायंदर-भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव भायंदर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.शहर के समस्त जैन संघों की भव्य शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए भायंदर के प्रथम भगवान महावीर स्वामी मंदिर पहुंची. समापन के पूर्व  अहिंसा चौक पर विधायक नरेंद्र मेहता,महापौर गीता जैन व सभी संघ प्रमुखों ने भगवान महावीर को पुष्प अर्पित किये. नवकारसी का लाभ श्रीमती उमरावबाई हमीरमलजी तलेसरा(जैन), प्रकाश जैन परिवार ने लिया. इस अवसर पर अजरामर अक्टिव असोर्ट ग्रुप भायंदर की तरफ से 5000 लड्डू की प्रभावना की गयी.  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप