नाकोड़ा धाम में दो दिवसीय शिविर

नाकोड़ा धाम में दो दिवसीय शिविर 
भायंदर- मुंबई अहमदाबाद हाईवे पर स्थित नाकोड़ा तीर्थ में दो दिवसीय शिविर का भव्य आयोजन किया गया हैं.यह शिविर तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसुरिस्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक कार्य कुशल परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्रसूरीस्वरजी (केसी)म.सा व श्री कुलदर्शनविजयजी म.सा. की निश्रा में संपन्न होगी.
कुलदर्शनविजयजी म.सा. ने बताया की 10 व 11 जून को हो रही शिविर में 18 से 40 साल तक के युवा भाग ले सकते हैं. शिविर में सकारात्मक सोच के जिंदगी को अलग अंदाज में कैसे जिया जाये जैसे अनेक विषयों पर विस्तार से बताया जायेगा. शिविर के लाभार्थी सौ. सोनल मनीष देसाई व निर्मलाबेन चंद्रकांत झवेरी परिवार हैं.







कुलचंद्रसूरीस्वरजी म.सा. आज भायंदर में 
भायंदर-तपागच्छाधिपति आचार्य श्री विजय प्रेमसुरिस्वरजी म.सा. के आजीवन चरणोपासक कार्य कुशल परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्रसूरीस्वरजी (केसी)म.सा व श्री कुलदर्शनविजयजी म.सा. आदि ठाणा आज बुधवार को भायंदरआ रहे हैं. सुबह 08 बजे सीमंधर स्वामी जैन मंदिर से भव्य सामैया होगा व दो दिन वे बावन जिनालय में बिराजमान रहेंगे. उनकी निश्रा में अनेक कार्यक्रम होंगे. 
  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम