मधुमेह के खिलाफ जन जागृति अभियान
लायंस डिस्ट्रिक्ट का कार्यक्रम
मुंबई-लायंस इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल पूर्व निदेशक लायन जगदीश गुलाटी के आव्हान पर लायंस डिस्ट्रिक्ट 3231 A3 की और से मधुमेह के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पटोदिया के नेतृत्व में जन जाग्रति अभियान का आयोजन किया गया जिसमे 108 से ज्यादा क्लबों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया.
इस कार्यक्रम के तहत कांदिवली स्थित ठाकुर कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड कॉमर्स में आयोजित सेमिनार में डॉ प्रणव काबरा व डॉ अजित जैन ने एक हजार से ज्यादा विद्द्यार्थियों,पालकों व स्टाफ का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर जाँच भी की गयी.दूसरा आयोजन वॉकहार्ट हॉस्पिटल,मीरारोड में किया गया जिसमे डॉ. हिमांशु शाह,डॉ. संदीप शर्मा ने मार्गदर्शन किया. पटोदिया ने बताया की 1 नवंबर से लायंस पुरे विश्व में मधुमेह के खिलाफ अभियान चला रहा हैं. वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दीपक चौधरी सहित अनेक लायन सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
मुंबई-लायंस इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष लायन नरेश अग्रवाल पूर्व निदेशक लायन जगदीश गुलाटी के आव्हान पर लायंस डिस्ट्रिक्ट 3231 A3 की और से मधुमेह के खिलाफ डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन सुनील पटोदिया के नेतृत्व में जन जाग्रति अभियान का आयोजन किया गया जिसमे 108 से ज्यादा क्लबों ने भाग लेकर इसे सफल बनाया.
इस कार्यक्रम के तहत कांदिवली स्थित ठाकुर कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड कॉमर्स में आयोजित सेमिनार में डॉ प्रणव काबरा व डॉ अजित जैन ने एक हजार से ज्यादा विद्द्यार्थियों,पालकों व स्टाफ का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर जाँच भी की गयी.दूसरा आयोजन वॉकहार्ट हॉस्पिटल,मीरारोड में किया गया जिसमे डॉ. हिमांशु शाह,डॉ. संदीप शर्मा ने मार्गदर्शन किया. पटोदिया ने बताया की 1 नवंबर से लायंस पुरे विश्व में मधुमेह के खिलाफ अभियान चला रहा हैं. वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दीपक चौधरी सहित अनेक लायन सदस्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें