संदेश

जुलाई, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोहनराजजी परमार की स्मृति मे निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 1 अगस्त को

चित्र
- युथ फोरम का आयोजन -  पढ़ने के चश्मे फ़्री भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा., व परम पूज्य गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा. के आशीर्वाद से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर में नेत्र जांच,डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दांतो की जांच जाएगी व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया जायेगा। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल, कस्तूरी हॉस्पिटल व खुशी डेंटल केअर सेवाएं देगा।साथ ही साथ टाटा कैपिटल लिमिटेड का सहयोग हैं।शिविर सेवाड़ी,हाल पुना निवासी सोहनराजजी परमार की स्मृति में है। फोरम के महासचिव अतुल गोयल व सूरजप्रकाश सांडेसर ने बताया की शिविर शुक्रवार 1 अगस्त को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स, खाऊ गली के सामने होगा। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल की और से मोतियाबिंद ऑपरेशन निशुल्क क...

सौलफूल गीतमाला गायक कलाकारों को देता है मंच

चित्र
पुराने गीतों की यादें हुई जीवंत मुंबई : - हर इंसान में कोई ना कोई प्रतिभा जरूर छिपी होती है बस जरूरत होती है, उसे मंच देने की .ऐसी ही एक पहल के माध्यम से नवोदित और उभरते गायकों के लिए 8 वर्ष पूर्व नासिक में  स्व. अनिल भुता द्वारा स्थापित  सोलफूल गीतमाला के माध्यम से अब काफी सिंगर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है! कलाकारों को मंच तथा पहचान देने की गरज से प्रबोधनकार ठाकरे होल में  एडवाईजर दिलीप भुता, संयोजक प्रसाद पटनम, दिलीप देसाई, कल्पेश परीख, दिनेश धाबलिया, जापानी तकनीकी के केन्जर वाटर के डिस्ट्रीब्यूटर दिलीप शाह,युक्ति शाह की उपस्थिति में वौइस् ऑफ क्वीन का आयोजन किया गया जहाँ पर  गायक कलाकारों ने दर्शकों का मन मोह लिया.कार्यक्रम के प्रायोजक दिलीप देसाई ने बताया कि  गायकी के लिए कोई  उम्र की कोई सीमा नही है. हमारा प्रमुख उद्देश्य गायको को मंच देना है ! इस अवसर पर भरत मेहता,रमेश भाटिया सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे.

जैन शासक रानी चेन्नभैरदेवी के सम्मान में स्मारक डाक टिकट

चित्र
  देश की महान वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि जैन समाज के लिए ऐतिहासिक क्षण ज्ञात हो कि शौर्य, बुद्धिमत्ता और करुणा की प्रतीक रानी चेन्नभैरदेवी 16वीं शताब्दी में विजयनगर साम्राज्य के नागिरे प्रांत की जैन शासक थीं। उन्हें भारतीय इतिहास की सबसे लंबे समय तक शासन करने वाली रानी (54 वर्ष) के रूप में जाना जाता है। उन्होंने पुर्तगालियों के विरुद्ध दो बार विजय प्राप्त कर अपने शासन की दृढ़ता और सैन्य रणनीति का प्रमाण दिया। नई दिल्ली :-   रानी चेन्नभैरदेवी एक न्यायप्रिय और कुशल शासिका थीं। उनके प्रयास आज के समाज के लिए भी प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि स्मारक डाक टिकट हमारे इतिहास के नायक-नायिकाओं को नई पीढ़ी से परिचित कराने का सशक्त माध्यम हैं। उपरोक्त विचार  राष्ट्रपति भवन के गोदावरी हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में जैन समाज की गौरव रानी चेन्नभैरदेवी के सम्मान में स्मारक डाक टिकट जारी करने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने व्यक्त किए।ज्ञात हो कि शौर्य, बुद्धिमत्ता और करुणा की प्रतीक रानी चेन्नभैरदेवी 16वीं शताब्दी में विजयनगर साम्राज्य के नागिरे प्रांत की जैन शासक थीं। उन्हें भार...

मुंबई में होगा जीवदया प्रेमी "जैन रत्न जीवनलाल जैन चायवाले" का सम्मान-

चित्र
  ओसवाल जैन महासंघ व मरुधर का तहलका न्यूज़ नेटवर्क का आयोजन मुंबई- अखिल भारतीय ओसवाल जैन संघ महासंघ एवं मरूधर का तहलका न्यूज़ नेटवर्क के संयुक्त तत्वावधान में इस बार फिर से 2482वें ओसवाल वंश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।  अखबार के संपादक जगदीश मेहता ने बताया कि कार्यक्रम में जैन समाज के आईएएस, आईपीएस, आईआरएस अधिकारी, डॉक्टर्स, एडवोकेट्स, उद्योगपति एवं समाज के अनेक गणमान्य शामिल होंगे । इस अवसर पर बेरोजगारी, विवाह संबंधी समस्याएँ एवं समाज में बढ़ रहे आडंबर जैसे मुद्दों पर बुद्धिजीवियों द्वारा सार्थक मंथन होगा। बीते वर्ष की उपलब्धियों एवं चुनौतियों पर भी विवरण प्रस्तुत होगा। सरकारी योजनाओं की जानकारी हेतु दो प्रमुख संस्थाएँ भी उपस्थित रहेंगी। 27 अप्रेल को सुबह 9 बजे दादर (पूर्व)में स्थित स्वामीनारायण सभाग्रह में सुबह 9 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा।मेहता ने सभी समाजबंधुओं से विनम्र आग्रह है कि वे इस अवसर पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मध्यप्रदेश नागदा के जीवनलाल जैन चायवाले को कोरोना काल मे उनके कार्यों व सामाजिक कामों हेतु सम्मानित किया जाएगा। जैन को जर्नलिस्ट क्लब अध्यक्ष राजेश...

सोचने के लिए मजबूर करने वाले मुद्दे हैं कहानी संग्रह वेश्या की बेटी में

चित्र
पुस्तक समीक्षा इसमें कुल 25 कहानियां हैं, हर कहानी पठनीय है मुंबई :- कहानी संग्रह वेश्या की बेटी में एक से बढ़कर एक कहानी है। इसमें कुल 25 कहानियां हैं। हर कहानी पठनीय है। एक कहानी पढ़ने के बाद दूसरी कहानी पढ़ने की लालसा बनी रहती है। हर कहानी की अपनी पृष्ठभूमि है। हरेक कहानी की अपनी सामाजिक संरचना है। भावनाओं और संवेदनाओं का संगम भी है। अलग-अलग कहानी में अलग-अलग मुद्दे हैं जो हमें सोचने के लिए मजबूर करते हैं। इन कहानियों में सामाजिक चिंतन है। कहानियों की यह भी विशेषता है कि इसकी भाषा बहुत सरल है जिससे कहानी पढ़ने में प्रवाह बना रहता है। एक सामान्य पाठक भी इसे पढ़ और समझ सकता है। हरेक कहानी का कैरेक्टर अपने आस पास का ही लगता है। इस किताब की एक और खासियत है कि इसकी प्रस्तावना फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने लिखी है। लेखक पत्रकारिता क्षेत्र से आते हैं तो उनकी कहानियों में उसकी छाया है। खासकर विषयों को लेकर उनकी खोजपरक सोच दिखती है। कोरोना त्रासदी किसे याद नहीं होगा। उस त्रासदी को काफी संवेदनशील तरीके से कहानीकार ने पेश किया है। मुर्दाघर कहानी उसी त्रासदी की एक कहानी है। इसमें एक बेटे का अप...

महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु अभिलाषा एजुकेशन सोसाइटी की उल्लेखनीय पहल

चित्र
लिटरेसी प्रोग्राम से 3,300 महिलाओं को मिला आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर डॉ. जूली सिंह ने कहा,  “हमारा उद्देश्य है कि हर महिला आत्मनिर्भर बने और अपने परिवार एवं समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभा सके।” मुंबई :-  महिला सशक्तिकरण एक महत्वपूर्ण विषय है जो महिलाओं को समाज में समानता और अधिकार दिलाने के लिए काम करता है। यह एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें महिलाओं को अपने अधिकारों और क्षमताओं के बारे में जागरूक किया जाता है और उन्हें अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए सशक्त बनाया जाता है। उपरोक्त विचार  अभिलाषा एजुकेशन सोसाइटी  की ट्रस्टी एवं संस्थापक  डॉ. जूली सिंह  ने अपनी टीम के साथ मिलकर  पालघर जिले  के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के लिए आयोजित कार्यक्रमों में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि  उद्देश्य महिलाओं को समाज में समानता दिलाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने के लिए काम करना,महिलाओं को शिक्षित करना,महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना,महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना हैं।उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण से आर्थिक विकास होता है और महिलाओं को अपने जीवन...

धारवाड़-गदग जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में विजेताओं को मिला राज्य स्तरीय अवसर

चित्र
स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी स्वाति जैन / हैदराबाद हुबली :- यदि योग को दैनिक जीवन में अपनाया जाए तो शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखा जा सकता है। सभी को योगाभ्यास को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए।स्वस्थ जीवन के लिए योग जरूरी हैं। उपरोक्त विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कनकदास शिक्षा समिति के अध्यक्ष रवि बी. दंडिन ने हुबली के विद्यानगर स्थित कनकदास महाविद्यालय के डॉ. बी.एफ. दंडिन सभागार में आयोजित धारवाड़ और गदग जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के बाद व्यक्त किये।  कार्यक्रम की अध्यक्षता भंवरलाल आर्य ने प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा, कि लाखों लोगों में से आपका इस "योगासन प्रतियोगिता में भाग लेना भी किसी सौभाग्य से कम नहीं है। यह मौका केवल उन्हीं को मिलता है जिनके पास पुरुषार्थ का पुण्य होता है। योगाभ्यास से शरीर और मन के साथ-साथ व्यक्तित्व का भी विकास होता है ।उन्होंने कहा कि आगामी वर्षों में योगासन में बहुत बड़े अवसर हैं, इसीलिए अभिभावकों को भी प्रतिभाओं का पूरा सहयोग करना चाहिए। जिल्ला राज्य राष्ट्र से लेकर ओलंपिक्स तक योगासन खेल को शामिल किया जा र...

कोई भी विद्धार्थी शिक्षा से वंचित ना रहे :- वी केयर

चित्र
आदिवासी स्कूलों में वी केअर ने दी शैक्षणिक सामग्री मुंबई :- छोटे स्कूलों में शिक्षा के लिए दान एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है, खासकर जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए। दान के माध्यम से विद्यार्थियों को स्टेशनरी और अन्य जरूरी सामान प्रदान करने से उन्हें अपनी शिक्षा जारी रखने में मदद मिल सकती है। उपरोक्त विचार वी केयर ग्रुप ने पालघर जिला के 7 आदिवासी स्कूलों के विद्यार्थियों को जरूरत शैक्षणिक शैक्षणिक सामग्री वितरित करने के बाद व्यक्त किये।स्कूलों को खेलकूद का सामान, चटाई आदि सामान भी दिया गया,जिसमे 300 से अधिक विद्धार्थी लाभान्वित हुए।संस्था कई वर्षों से जनसहयोग के माध्यम से यह आयोजन कर रही हैं। पालघर के विभिन्न स्कूलों में वितरण के बाद राकेश चोपड़ा ने कहा कि दान के माध्यम से जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा की पहुंच बढ़ाई जा सकती है, जिससे वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि दान के माध्यम से विद्यार्थियों के परिवारों पर आर्थिक बोझ कम किया जा सकता है, जिससे वे अपनी अन्य जरूरतों को पूरा कर सकते हैं जिससे स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा व विद्यार्थियों को ...

अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करते हैं गुरु :-- ,हरिकांत सूरीश्वरजी .

चित्र
हजारों आत्माओं की शुद्धि की जयघोष सूरीश्वरजी ने भायंदर :- गुरु का महत्व जीवन में बहुत अधिक है, क्योंकि वे हमें ज्ञान, कौशल और जीवन के मूल्यों को सिखाते हैं। गुरु का मार्गदर्शन और समर्थन हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने में मदद करता है। उपरोक्त विचार  भायंदर(वेस्ट) के श्री सीमंधर स्वामि जिनालय-उपाश्रय, ९० फीट रोड, में चातुर्मास हेतु बिराजमान शासनधोरी गच्छाधिपति आचार्य श्री जयघोष सूरीश्वरजी म.सा. के कृपा प्राप्त, प्रिय पट्टधर सिद्धवचनी, रोचक प्रवचनकार आचार्य श्री हरिकांत सूरीश्वरजी म.सा.ने गच्छाधिपति के 90वें जन्मोत्सव पर आयोजित गुणानुवाद सभा मे व्यक्त किये।  श्री पार्श्व-प्रेम मूर्तिपूजक श्वेतांबर जैन संघ- के तत्वावधान में हुई भायंदर गुणानुवाद सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गच्छाधिपति जिनशासन में मोबाईल लायब्रेरी थे।45 आगम के रहस्य जिन्हे बायहार्ट थे ।उन्होंने हजारो भक्तों के संशयो को दूर किया था, हजारो आत्माओं के दोषो की शुद्धि की थी,वे पूर्वधर के जैसे विशिष्ट परिणतज्ञानी थे।उन्होंने कहा कि गुरु हमें विभिन्न विषयों में ज्ञान और कौशल प्...

जयघोष सूरीश्वरजी के जन्मोत्सव पर नेत्र चिकित्सा शिविर

चित्र
जयघोष सूरीश्वरजी के जन्मोत्सव पर नेत्र चिकित्सा शिविर 401 बच्चे लाभान्वित - 33 को निशुल्क चश्मे - शताब्दी गौरव मीडिया पार्टनर भायंदर :-  परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. व परम पूज्य गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा. के आशीर्वाद से गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय जयघोष सूरीश्वरजी म.सा.के 90 वें जन्मोत्सव पर आचार्य श्री हरिकांत सूरीश्वरजी म.सा.की प्रेरणा से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में दृष्टि 'वीजन फ़ॉर आल' के तहत निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर में नेत्र जांच की जांच गई।शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल ने सेवाएं दी। इसका आयोजन करने की अनुमति देने हेतु स्कूल के संस्थापक एम डी स्वामी को सम्मानित किया गया।शिविर में स्कूल के सुनील त्रिपाठी,प्रीति तारेला,स्नेहल कारभारी,अर्चना पारेख,मंजुला मेडम,चिंतन आदि ने सेवाएं दी।शिविर को सफल बनाने में राजन भोसले का सहयोग मिला।आभार फो...

शहर में स्वच्छता के प्रति अभियान जारी रहेगा

चित्र
एस एल पोरवाल हाईस्कूल के विद्यार्थियों का नुक्कड़ नाटक भायंदर :- शहर की प्रतिष्टित शिक्षण संस्थान एस एल पोरवाल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता अभियान के महत्व को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताने का यह एक सराहनीय प्रयास किया गया।  स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सिंह ने कहा कि शहर के विभिन्न इलाकों में आयोजित इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी मिलती है, बल्कि वे अपने समुदाय में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने में मदद करते हैं।उन्होंने कहा कि नुक्कड़ नाटक करने का उद्देश्य जागरूकता फैलाना हैं, क्योंकि नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाई और लोगों को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समुदाय में स्वच्छता के प्रति परिवर्तन लाने में मदद मिलती है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य और पर्यावरण में सुधार होता है व नुक्कड़ नाटक में भाग लेने से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व और संचार कौशल में विकास होता है, जिससे वे अपने भविष्य में भी सफल हो सकत...

सादड़ी के श्री विजय वल्लभ हॉस्पिटल में निःशुल्क घुटना प्रत्यारोपण कैम्प

चित्र
केवल किरण क्लोथिंग लिमिटेड  का सराहनीय कार्य सादड़ी (राणकपुर) :- सामाजिक कार्यों के साथ साथ ग्रामीण भागों में चिकित्सा सुविधाओं के लिए के माध्यम से हम कर्मभूमि के साथ साथ मातृभूमि की भी सेवा में योगदान दे सके। उपरोक्त विचार राणकपुर रोड पर स्थित श्री विजय वल्लभ हॉस्पिटल के संस्थापक केवल जैन (केवल किरण क्लोथिंग लिमिटेड , Killer Jeans)द्वारा आयोजित सादड़ी में पंचम निशुल्कं घूटना प्रत्यारोपण शिविर को भेजे संदेश में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि   ग्रामीण भागों में चिकित्सा सुविधाओं की कमी एक बड़ी समस्या है, जिसका सामना कई लोग करते हैं,और इसी उद्देश्य से वल्लभ हॉस्पिटल बनाया गया था। दानदाता और सामाजिक उत्तरदायित्व के माध्यम से आगे आकर इस समस्या का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास कर रहे है। जैन ने कहा कि हम चिकित्सा सुविधाओं में बड़े स्तर पर सुधार लाने का प्रयत्न कर रहे हैं जैसे  चिकित्सा उपकरणों का दान, चिकित्सा कर्मचारियों का प्रशिक्षण जैसे चिकित्सा कर्मचारियों का प्रशिक्षण जिससे वे ग्रामीण भागों में बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर सकें।ज्ञात हो  पंचम...

विद्यालयों में मांसाहार नहीं — यह भारत की आत्मा की पुकार है

चित्र
कर्नाटक में भी इसी तरह का संघर्ष नागपुर :- डॉ. अनीश जैन, इंटरनेशनल भक्तामर हीलिंग एंड रिसर्च फाउंडेशन ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकारी स्कूलों में अंडा परोसने के खिलाफ लड़ाई लड़ने के बाद अब कर्नाटक में भी इसी तरह का संघर्ष जारी है। डॉ जैन ने कहा कि महाराष्ट्र में सरकारी स्कूलों में अंडा परोसने के खिलाफ फाउंडेशन ने विरोध किया था, क्योंकि इससे शुद्ध शाकाहारी परिवारों के बच्चों के संस्कारों पर सीधा आघात होता है। फाउंडेशन ने तर्क दिया कि बच्चे नाबालिग होते हैं और उनके धर्म और आहार का निर्णय माता-पिता और गुरु करते हैं। जिसका परिणाम यह रहा कि फाउंडेशन को हिन्दू संतों, वैदिक आचार्यों, सामाजिक संगठनों और अनेक विद्वानों के समर्थन के साथ, महाराष्ट्र सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया कि अब स्कूलों में अंडा परोसने के लिए कोई भी धन या अनुदान नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कर्नाटक में भी फाउंडेशन ने सर्वे और संवाद किया और पाया कि अजीम प्रेमजी फाउंडेशन जैसे संगठन शिक्षा के नाम पर अंडा वितरण का समर्थन कर रहे हैं। फाउंडेशन ने कहा कि यह संघर्ष केवल भोजन का नहीं, बल्कि संस्कृति और आत्मा की रक्षा का है।...

पंन्यास कुलदर्शन विजयजी की ये 25 पुस्तकें किस लिए?

चित्र
कई प्रश्नों के उत्तर मिलेंगे आपको इन पुस्तकों में नए साधु साध्वीजी के लिये होगी उपयोगी मुंबई :- तपागच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय प्रेम सूरीश्वरजी म.सा.के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा.के शिष्यरत्न पंन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा. के संयम जीवन के 25 वर्षकी पुर्णाहुति पर उनके द्वारा संपादित 25 पुस्तकों का प्रकाशन किया गया हैं। इन पुस्तकों में A to Z अल्फाबेट्स पर विस्तार से लिखा गया हैं।इन 25 पुस्तकों के प्रकाशन के बारे में उन्होंने बताया कि अहमदाबाद गौतम स्वामी संघ के प्रांगण में प्रायः चातुर्मास परिपूर्ण होने को आया था। ऐसे में एक दिन में गुरुदेव श्री के पास बैठा हुआ था, तभी पूज्यश्री ने मुझसे पूछा, 'बालमुनि, इस साल तुम्हारी दीक्षा के 25 साल पूर्ण हो रहे हैं तो तुमने कुछ सोचा है कि तुम इस अवसर पर विशेष तौर से क्या करोगे मैंने कहा, 'गुरुदेव जैसा आप आदेश करो। उस समय गच्छाधिपति गुरुदेव श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C)म.सा.ने कहा कि तुम्हें 25 साल के हिसाब से 25 पुस्तक प्रकाशित करनी है और वह भी सभी तुम्हारे प्रवचन...

देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत रखने में सीए की अहम भूमिका

चित्र
सी. ए. आकाश बौहरा का किया सम्मान   नागदा ( म.प्र.):-  सीए का देश में महत्व वित्तीय प्रबंधन, लेखांकन और ऑडिटिंग में विशेषज्ञता प्रदान करने में है। यह व्यवसायों और संगठनों को अपने वित्तीय संसाधनों का प्रबंधन करने और वित्तीय स्थिरता बनाए रखने में मदद करता है। सीए योग्यता व्यवसायिक अवसर प्रदान करती है और व्यक्तियों को वित्तीय प्रबंधन में विशेषज्ञता प्रदान करने में मदद करती है। सी.ए में सफलता प्राप्त कर सीए आकाश ने अपने परिवार ही नहीं बल्कि राजा जनमेजय की नगरी नागदा में जैन समाज का नाम रोशन किया हैं।उपरोक्त विचार सी.ए.आकाश की सफलता पर उसे सम्मानित करते हुए नागदा जर्नलिस्ट क्लब के संस्थापक अध्यक्ष व संचालक राजेश सकलेचा ने व्यक्त किये।इस अवसर पर भाईजी, जितेंद्र चौहान, जीवन लाल जैन,चाय वाले, दिनेश सोलंकी, गगन बौहरा आदि गणमान्य लोगों ने उसे बधाई दी।कार्यक्रम में आकाश के पिता बृजेश बौहरा  ने सभी का आभार व्यक्त किया।

मन को नियंत्रित कर सकता है वही जीवन का उद्धार करता हैं

चित्र
गुरुवार 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा महोत्सव डहाणू (महाराष्ट्र) :- परोपकार सम्राट,मोहनखेडा महातीर्थ विकास प्रेरक, गुरूदेव ,श्री आचार्य विजय ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. के आज्ञानुवर्ति शिष्य बंधु बेलडी़ तपस्वी मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी एवं मुनिराजश्री रजतचन्द्र विजयजी का विराट जन मैदनी के बीच वाजते गाजते साजन महाजन के साथ भव्य मंगल प्रवेश हुआ। तीर्थ के मुख्य मार्ग पर सैकड़ो गुरु भक्तों का हुजुम उमड पड़ा जय जयकारों के साथ हर्ष उमंग मे नाचते झुमते हुए रंग-बिरंग साफा पहने हुए एवं नजदीकी क्षेत्र के श्रीसंघों के पांच महिला मंडल ड्रेस कोड में मंगल कलश जैन ध्वज अष्टम मंगल एवं विविध चित्र लेकर तथा भक्ति करते हुए चल रहे थे मानो एक विराट शोभा यात्रा पार्श्वनाथ दादा एवं राजेंद्र सुरिजी दादा के मिलन की प्रतीक बनी।  गुरु वंदन व मंगलाचरण किया गया। कमाठीपुरा नमिनाथ श्रीसंघ के साथ अतिथि लाभार्थी एवं ट्रस्ट मंडल द्वारा दीप प्रगट एवं माल्यार्पण किया गया। धर्मसभा को संबोधित करते हुए मनो निग्रह तप सूत्र के साथ मुनि रजतचंद्र विजयजी ने अपना वक्तव प्रारंभ करते हुए कहा कि जो व्यक्ति मन को नियंत्रित कर सक...

गुरु पूर्णिमा पर परंपराचार्य वंदना कार्यक्रम

चित्र
श्री सौभाग्यवर्धक श्वेतांबर तपागच्छ मूर्तिपूजक जैन संघ  का आयोजन मुंबई :- गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री सौभाग्यवर्धक श्वेतांबर तपागच्छ मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में परंपराचार्य वंदना के एक अद्भुत संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं। बोरीवली स्थित चीकुवाड़ी के प्रांगण में श्री गुरुपादुकाभयम् नमस्कार परंपराचार्य वंदना कार्यक्रम गुरुवार,10 जुलाई को सुबह 7 बजे गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के.सी.) म.सा.,पंन्यास कुलदर्शन विजयजी म.सा. व कुलरक्षित विजयजी म.सा. आदि ठाणा की उपस्थिति में संपन्न होगा।संपूर्ण कार्यक्रम का लाभ सादड़ी (राणकपुर) प्रदीप डुंगरजी कावेडिया,परिवार ने लिया हैं।कार्यक्रम में जीवन मे गुरु की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला जाएगा। कार्यक्रम श्री भक्ति - प्रेम- सुरभि नगरी, शिंपोली स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, उडिपी रेस्तरां के बगल में, जॉगर्स पार्क के सामने, चिकुवाड़ी, बोरीवली (पश्चिम),में आयोजित किया गया है।

दृष्टि आत्मा की और शरीर की सेहत दोनों ही जीवन के लिए महत्वपूर्ण :- कुलचंद्र सूरीश्वरजी

चित्र
180 मरीज लाभांवित व 42 मोतियाबिंद आपरेशन भायंदर :- "आत्मा की शुद्धि और शरीर की सेहत दोनों ही जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं। नेत्र चिकित्सा मोतियाबिंद ऑपरेशन एक ऐसा प्रयास है जो लोगों को उनकी दृष्टि वापस दिलाने में मदद करता है और उनके जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होता है। उपरोक्त विचार  गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपसक, गच्छाधिपति आचार्य विजय कुलचंद्र (के.सी.)ने महीने के हर पहले शुक्रवार को युथ सोशल वेलफ़ेयर असोसिएशन (युथ फोरम) द्वारा दृष्टि वीजन फ़ॉर ऑल के तहत आयोजित निशुल्क मोतियाबिंद ऑपेरशन,नेत्र चिकित्सा,, डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दंत चिकित्सा शिविर को भेजे संदेश में व्यक्त किये।शिविर को पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के वर्तमान गच्छाधीपति आचार्य विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी का भी आशीर्वाद हैं।शिविर के आशीर्वाद दाता कुलचंद्र सूरिजी ने कहा कि में फोरम की प्रशंसा करता हूं जो लोगों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के माध्यम से दृष्टि प्रदान करने के लिए काम कर रही है। यह एक पुण्य कार्य है जो न केवल व्यक्ति की शारीरिक सेहत को बेहतर बनाता है, बल्कि उनके मानसिक और आत्मिक स्वास्थ्य को भी...

व्यक्ति को नया जीवन देता है रक्तदान

चित्र
कैंसर मरीजों के लिए 72 लोगों ने किया रक्तदान भायंदर :- रक्तदान एक महत्वपूर्ण और जीवनदायिनी प्रक्रिया है, जो न केवल मरीजों की जान बचाने में मदद करती है, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा देती है।  उपरोक्त विचार भायंदर(वेस्ट) के रीना मेहता कॉलेज में  श्री श्याम सत्संग मंडल (रजि.)मुंबई, लायंस क्लब ऑफ मुंबई गेमचेंजर्स तथा मेसर्स बालाजी वेंचर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में शिविर के संयोजक रतन टिबरेवाल ने व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से आप किसी की जान बचा सकते हैं। रक्त की कमी के कारण कई मरीजों की जान जोखिम में पड़ सकती है, और रक्तदान करके आप उनकी मदद कर सकते हैं।कई मरीजों के लिए रक्त चढ़ाना आवश्यक होता है, जैसे कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों, सर्जरी कराने वाले मरीजों, और कैंसर या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए। शिविर का उद्घाटन विधायक नरेंद्र मेहता एवं श्याम सत्संग मंडल के अध्यक्ष व ट्रस्टी बाबुलाल परसरामपुरिया ने दीप प्रज्वलन कर किया।कुल 72 लोगों ने रक्तदान किया जो कैंसर पीड़ितों के लिये दिया जायेगा।शिविर को सफल बनाने में मं...

पूर्णचन्द्र सूरीश्वरजी का चातुर्मास श्री शंखेश्वर महातीर्थ में

चित्र
चार महीने होंगे अनेक धार्मिक अनुष्ठान शंखेश्वर :- श्री  रामचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के परम पूज्य आचार्य श्री पूर्णचंद्र सूरीश्वरजी म. सा ओर आचार्य श्री युगचंद्र सूरीश्वरजी म. सा आदि ठाणा का का भव्य चातुर्मास प्रवेश हुआ श्री शंखेश्वर महातीर्थ ,(गुजरात) मे हुआ।

धर्मचंद्र विजयजी का चातुर्मास फालना में

चित्र
8जुलाई को होगा प्रवेश फालना :-  गोडवाड़ की हृदय स्थली फालना नगरे गच्छाधिपति परिम पूज्य आचार्य श्री विजय शांतिचंद्र सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न जाप-ध्यान-निष्ठ,महामांगलिक प्रदाता प्रवचन प्रभावक,मुनिराज श्री धर्मचन्द्र विजयजी म.सा.का चातुर्मास होने जा रहा है। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक तपागच्छ संघ, फालना के तत्वावधान में मुनिराज का भव्य प्रवेश 8 जुलाई को सुबह 9.45 को होगा। चातुर्मास-2025 को हर महीने मांगलिक व अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे।हर महीने की एकम को महामांगलिक होगा।चातुर्मास को लेकर संघ में उत्साह हैं।

रविवार को कैंसर मरीजों के लिए मेगा रक्तदान शिविर

चित्र
रीना मेहता कॉलेज में होगा आयोजन भायंदर  :- कैंसर केवल एक बीमारी नहीं, बल्कि एक कठिन संघर्ष है और इस संघर्ष में सबसे बड़ी ज़रूरतों में से एक है रक्त। टाटा मेमोरियल अस्पताल, मुंबई में इलाजरत हजारों कैंसर मरीजों को इसी जीवनदायिनी रक्त की तत्काल आवश्यकता होती है। इन्हीं ज़रूरतमंद मरीजों की मांग को पूरा करने मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर 6 जुलाई, रविवार को भायंदर पश्चिम स्थित रीना मेहता कॉलेज में किया जा रहा है।संयोजक और मार्गदर्शक रतन टिबरेवाला ने बताया कि "कैंसर के खिलाफ लड़ाई में रक्तदान एक मूक लेकिन शक्तिशाली योगदान है। हमारा उद्देश्य है कि इस शिविर के माध्यम से हर रक्त की बूँद उन मरीजों तक पहुंचे, जिन्हें उसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।सुबह 9 से शाम 5 बजे तक चलने वाले इस शिविर का उद्देश्य उन कैंसर रोगियों को राहत देना, जो दर्द, थकान और कीमोथैरेपी जैसी प्रक्रियाओं के बीच रक्त की हर एक बूंद के लिए जूझ रहे हैं। इसका आयोजन श्री श्याम सत्संग मंडल (पंजीकृत), मुंबई, लायंस क्लब ऑफ मुंबई गेमचेंजर्स और मेसर्स बालाजी वेंचर्स, बिल्डर्स एंड डेवलपर्स द्वारा संयुक्त रूप से किया जा ...

आध्यात्मिक विकास का पर्व हैं चातुर्मास :- वर्धमान सागर

चित्र
बावन जिनालय में हुआ प्रवेश भायंदर :- जैन धर्म में चातुर्मास एक महत्वपूर्ण अवधि है, जो  चार महीने तक चलती है। इस दौरान जैन साधु और साध्वियाँ एक ही स्थान पर रहते हैं और धार्मिक गतिविधियों में भाग लेते हैं व आयोजन करते हैं। उपरोक्त विचार भायंदर (वेस्ट) में स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय जैन संघ में चातुर्मास हेतु बिराजमान राष्ट्रसंत आचार्य पद्मसागर सूरीश्वरजी म.सा.के पटधर,जापनिष्ठ समतानिधान,पंचम वर्षीतप आराधक,आचार्य श्री वर्धमानसागर सूरीश्वरजी म. सा.ने व्यक्त किये।गुरुदेव का चातुर्मास प्रवेश हाल ही में हुआ।उनके साथ गणिवर्य श्री कल्याणपद्म सागरजी म. सा.,मुनि यशपद्म सागरजी म.सा.,मुनि हृदयपद्म सागरजी म.सा.के अलावा श्री बुद्धिसागर सूरीश्वरजी समुदायवर्ती साध्वी तत्वगुणा श्रीजी म.सा. श्री कोटिगुणा श्रीजी आदि का भी प्रवेश हुआ। धर्मसभा को संबोधित करते हुए वर्धमान सागरजी ने कहा कि  चातुर्मास के दौरान जैन साधु और साध्वियाँ एक ही स्थान पर रहते हैं और धार्मिक अनुशासन का पालन करते हैं। इससे उन्हें अपने आध्यात्मिक जीवन में सुधार करने और आत्म-संयम में वृद्धि करने में मदद मिलती है व ...

भायंदर में आचार्य श्री जिनमनोज्ञसुरीश्वर जी का चातुर्मास प्रवेश

चित्र
प्रव्रत्ति से निवृत्ति की ओर ले जाना चातुर्मास का उद्देश्य भायंदर :- खरतरगच्छ आचार्य श्री जिन मनोज्ञसुरीश्वरजी म.सा. का चातुर्मास प्रवेश धूमधाम से संपन्न हुआ।इस अवसर पर देशभर से सैकड़ों गुरु भक्त उपस्थित थे।उनके साथ मुनि नयज्ञसागरजी आदि का भी प्रवेश हुआ। प्रवेशोत्सव की शुरुआत कपोलवाडी,गीतानगर से हुई, जिसमें बैंड की मधुर धुन और नाचते युवा भक्त शामिल थे। संघ के संयोजक विशनराज मेहता ने बताया कि चतुर्मास प्रवेश का वरघोड़ा कपोलवाडी गीतानगर से आरंभ हुआ जो शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ प्रवचन पंडाल पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित हो गया ।माहेश्वरी रोड पर टर्फ में आयोजित विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि चातुर्मास का उद्देश्य प्रवृत्ति से निवृत्ति में लाना और अपनी आदतों को सुधारना है।परमात्मा व दादा गुरुदेव के समक्ष दीप प्रज्वलन उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने किया।उपस्थित मेहमानों का स्वागत संघ अध्यक्ष दीपचंद ललवानी ने किया।खुशी मेहता,शांतिलाल छाजेड़ मालेगांव एवं सम्पतराज  धारीवाल ने गुरुदेव के प्रति भाव भरा गीत प्रस्तुत किया। गुरुपूजन का लाभ  केतनकुमार अशोककुमा...

उपाध्याय अनंतचंद्र विजयजी का चातुर्मास गोरेगांव में

चित्र
3 जुलाई को होगा भव्य प्रवेश मुंबई :- श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान के सानिध्य में व पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के परम पूज्य गच्छाधिपति, श्रुत भास्कर आचार्य श्री धर्मधुरंधर सूरिश्वरजी म.सा. के आज्ञा से समयज्ञ उपाध्याय श्री अनंतचंद्र विजयजी म.सा.का चातुर्मास मुंबई के उपनगर गोरेगांव में हो रहा है। श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में 3 जुलाई को संगीत प्रेमी मुनिराज अरिहंत विजयजी म.सा. आदि ठाणा का भी प्रवेश सुबह 9 बजे महेंद्र एमिनेंट मेन गेट (एस. व्ही. रोड) से राजस्थान हॉल में होगा,जंहा प्रवचन व मांगलिक होगा।संघ ने गोरेगांव (वेस्ट) के प्रांगण में भव्य चातुर्मास प्रवेशोत्सव पर श्रासंघ को भावभरा आमंत्रण दिया है। बहनों को आराधना करने तपस्वी रत्ना पीयुषपूर्णा श्रीजी म. सा., प्रतिवर्धना श्रीजी म. सा.जिनदर्शना श्रीजी म.सा.,हर्ष वर्धना श्रीजी म.सा. अदि ठाणा श्रीसंघ में चातुर्मासार्थ पधार रहे है।सुबह 11.30 बजे से स्वामी वात्सल्य होगा