संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुजराती समाज ने हमेशा भाजपा को ताकत और प्रेरणा दी :– पुरुषोत्तम रुपाला

चित्र
मीरा भायंदर मनपा में फिर भाजपा आएगी भायंदर । गुजराती समाज ने हमेशा भारतीय जनता पार्टी को ताकत और प्रेरणा दी। गुजरात मॉडल आज पूरे देश में तेजी के साथ मनाया जा रहा हैं। उपरोक्त  विचार केंद्रीय पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला ने व्यक्त किये। रुपाला भाजपा गुजराती समाज द्वारा मीरा रोड द्वारा  स्वामीनारायण मंदिर हॉल में आयोजित नवरात्रि उत्सव भजन (डायरौ) कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पशुपालन के क्षेत्र में गुजरात के साथ-साथ महाराष्ट्र तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व नगरसेवक चंद्रकांत मोदी के कार्यालय का उद्घाटन भी किया।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मीरा भायंदर महानगरपालिका के आने वाले चुनाव में एक बार फिर भाजपा का डंका बजेगा। कार्यक्रम को विधायक गीता जैन ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर मीरा भायंदर भाजपा के जिला अध्यक्ष एंड रवि व्यास ने मीरा भायंदर की तरफ से रुपाला का स्वागत करते हुए कहा कि रूपाला जी जैसे योग्य, कर्मठ और इमानदार नेताओं के चलते भाजपा का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है।

सीएसएसआई की राष्ट्रीय प्रबंध समिति में भरत पंडित का चयन

चित्र
दो साल के लिए हुई नियुक्ति मुंबई :- हाल ही वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में आयोजित क्रिकेट सांख्यिकीविदों और स्कोरर संघ की वार्षिक आम बैठक मैदान में संपन्न हुई।इस अवसर पर आयोजित बैठक में देश भर से 14 सदस्य प्रबंध समिति के लिए चुने गए जिसमे अध्यक्ष मार्कस कुटो, उपाध्यक्ष थियो और विवेक गुमे सचिव सुबोध वैध, सहसचिव दीपक जोशी,कोषाध्यक्ष रूपेश प्रभूदेसाई व्यवस्थापन समिती भरत पंडित आदेश आंबेडकर, जैकी कुटो, प्रकाश दाहतोड़े, अमोघ माघुरे,क्षमा साने, हरीश ठक्कर,राजीव योगी का समावेश है। उनकी नियुक्ति पर युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने बधाई दी है।

भायंदर तेरापंथ युवक परिषद का महा रक्तदान शिविर

चित्र
266 रक्त यूनिट हुआ जमा भायंदर :- आजादी के अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद ( अभातेयूप) के तत्वावधान मे तेरापंथ युवक परिषद (तेयूप) भायंदर द्वारा तीन जगहों पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कुल 266 लोगों ने रक्तदान किया। नवकार मंत्र के साथ शिविर की शुरुवात हुई।शिविर में राजीव गांधी ब्लड बैंक की डॉक्टर टीम का सहयोग मिला। शहर में तीन जगह पर हुए रक्तदान अभियान में विधायक गीता जैन,भाजपा नेता नरेंद्र मेहता,अभातेयूप के गौतम भंडारी, महाराष्ट्र  बीजेपी युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष गौरव पोरवाल, जिला अध्यक्ष रवि व्यास,नगरसेवक ध्रुव किशोर पाटिल,नगर सेवक सुरेश खंडेलवाल,नगरसेवक राजेन्द्र जैन की विशेष उपस्थिति रही । उपस्थित मेहमानों ने तैयूप भायंदर के इस सराहनीय कार्य के लिए सराहना की। पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता ने कहा कि तेरापंथ समाज ने पूरे देश मे हि नहीं पूरे विश्व मे धर्म के साथ साथ समाजसेवा के क्षेत्र मे भी अपनी अलग पहचान बनाई हे। तैयूप अध्यक्ष राकेश वागरेचा ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान मे देश के अलावा विदेशो मे भी रक्तदान शिविरो का आयोजन किया गया जोकि अपने

बॉम्बे मेटल एक्सचेंज लिमिटेड की 66 वीं वार्षिक बैठक संपन्न

चित्र
देश के कई राज्यों के व्यापारियों ने लिया हिस्सा मुंबई :- मेटल व्यवसायिकों के लिये कार्यरत प्रतिष्ठित संस्था बॉम्बे मेटल एक्सचेंज लिमिटेड की 66 वीं वार्षिक आम बैठक  बीएमई कॉन्क्लेव 2022 उत्साह के साथ संपन्न हुई। सिलवासा के ट्रीट रिसॉर्ट्स, में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि हिंडालको डस्ट्रीज के सीईओ रोहित पाठक व अतिथि विशेष स्टरलाइट इंडस्ट्रीज के डिप्टी सीईओ पुनीत खुराना थे।  नॉन फेरस मेटल ट्रेड के व्यापार से जुड़े कई उधोगपति व प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बॉम्बे मेटल एक्सचेंज लिमिटेड ने प्रिसिशन वायर्स इंडिया लिमिटेड के महेंद्र मेहता तथा आर आर ग्लोबल के त्रिभुवन काबरा को मेटल उद्धोग मैं उनके उल्लेखनीय योगदान व प्रेरणादायक कामों के लिए सम्मानित किया।देश के कई राज्यों से आये व्यापारियों को बी2बी नेटवर्किंग का बहुत अच्छा अवसर किया क्योंकि इस व्यवसाय से जुड़े कई दिग्गज कॉन्क्लेव में उपस्थित थे। कॉन्क्लेव का समापन औद्योगिक इकाइयों आरआर काबेल / आरआर श्रमिक के दौरे के साथ हुआ।यह जानकारी अतुल गोयल ने दी।

स्व. मनुभाई मेहता के जन्मदिवस पर मीरा-भाईंदर के विद्यार्थियों का शानदार कार्यक्रम

चित्र
  मेक्सस मॉल ने बढ़ाई भायंदर की शान   भाईंदर। भाईंदर ( पश्चिम ) में व्याप्त ' मेक्सस मॉल ' के निर्माता स्व.मनुभाई मेहता का  जन्म उनके गृहनगर गुजरात के ' महुवा ' की पवित्र भूमि पर मां चंद्रबेन के घर हुआ था।    मनहरलाल बलवंतराय मेहता, जिनका पालन-पोषण उनके पिता बलवंतराय मेहता की छत्रछाया में हुआ, ' जे.वी. मोदी हाई स्कूल ' में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।  एसएससी की पढ़ाई के बाद 1980 में मुंबई आये। जल्द ही 1985 में  ' वर्षाबेन ' से शादी कर ली। मनुभाई के परिवार में कुल पांच भाई और एक बहन हैं।  स्व.मनुभाई के दो पुत्र हैं जिनमें बड़ा पुत्र रशेष मेहता और छोटा बेटा विशाल मेहता ।  सबसे बड़े बेटे रशेष ने मुंबई के प्रतिष्ठित भाऊसाहेब हिरे कॉलेज-बांद्रा से ' आर्किटेक्चर में डिग्री ' हासिल की है।  जब की विशाल ने ' एन एम कॉलेज ' विले पार्ले से बीकॉम और एस.पी.जैन कॉलेज-अंधेरी से एमबीए पूरा किया।  इसके साथ ही उन्होंने अपने पिता मनहरलाल बी. मेहता की सभी परियोजनाओं का प्रबंधन और प्रशासन भी संभाल रहे है। ज्ञात हो कि,  मुंबई में बसने के बाद, मनुभाई ने अपने माता

शून्य से सफलता की और बढ़ती राखी परमार

चित्र
  मिस झारखंड रनर अप बनने पर मुख्यमंत्री ने किया था सम्मानित मुंबई :- झारखंड के छोटे से गांव से निकली राखी परमार ने अब मुंबई को अपनी कर्मभूमि बनाया है।मिस झारखंड रनर अप का खिताब जीतनेवाली राखी पर आज पूरे झारखंड को गर्व है और वे आगे चलकर झारखंड सरकार के साथ महिला सशक्तिकरण और पर्यटन क्षेत्र की दिशा में काम करने की इच्छा रखती हैं,व अपने राज्य को शिक्षा व अन्य क्षेत्रों में नंबर वन पर देखना चाहती हैं। वे कहती हैं कि उन्हें आगे बढ़ाने में रोल मॉडल और प्रेरणा उनके पिता दिलीप सिंह और माँ सरोज सिंह हैं, वह हमेशा उनके सपनों के बारे में सोचती हैं।अपने कार्यों से देश व  झारखंड को गौरवान्वित करने का प्रयास करती रहेगी।  झारखंड में जन्मी राखी बचपन से ही वह पढ़ाई, नृत्य और खेल में बहुत अच्छी थीं, उनकी उल्लेखनीय यात्रा थी और उन्होंने अपने नृत्य कौशल और खेल के लिए पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने 10वीं डीएवी पब्लिक स्कूल औरंगाबाद (बिहार) से और 12वीं श्री कृष्ण विद्या मंदिर रामगढ़ झारखंड से और स्नातक  झारखंड टॉप कॉलेज सेंट जेवियर्स रांची से किया है। पुना से MBA की पढ़ाई पूरी करने के बाद राखी ने मिस इंडिया झार

परोपकारिता और सामाजिक समरसता ही अग्रकुल के डीएनए में है :- डॉ. हर्षवर्धन

चित्र
कहानी दो बूंद की भेंट मुंबई :- पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और पूर्व निदेशक डब्ल्यूएचओ ने अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन (एबीएएस), मुंबई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा ।डॉ हर्षवर्धन ने "कहानी दो बूँद की " यह किताब ,जो की उन्होंने पोलियो मुक्त राष्ट्र पर लिखी है ,अखिल भारतीय अग्रवाल के सदस्यों को भेंट दी। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ राजेंद्र अग्रवाल ने अतिथि का परिचय कराया और कोविड-19 के दौरान उनकी उपलब्धियों के लिए उनकी सराहना की।डॉ सुमन अग्रवाल, राष्ट्रीय सचिव, एबीएएस ने एबीएएस की उत्पत्ति के बारे में बताया और यह अब तक क्या क्या काम कर चुकी है इसकी जानकारी दी । मुंबई चैप्टर के अध्यक्ष शिवकांत खेतान ने एबीएएस द्वारा की जा रही विभिन्न परियोजनाओं में भाग लेने के लिए उपस्थित सम्मानिय  गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया।अनूप गुप्ता, महाराष्ट्र ABAS अध्यक्ष ने  महाराष्ट्र चैप्टर की उपलब्धियों व  विजन के बारे में विस्तार से बताया। अजय अग्रवाल, सचिव ने अग्रसेन जयंती के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। एबीएएस एवं अग्रवाल सेवा समाज, मुंबई , इस अवसर पर 26 सितंबर को दक्षिण मुंबई म

रविवार, को सांताक्रुज तथा गोरेगाँव स्टेशनों के बीच जम्बो ब्लॉक

चित्र
पांच घंटे का ब्लॉक मुंबई :- ट्रैक, सिग्नलिंग और ऊपरी उपस्करों के रखरखाव के लिए सांताक्रुज तथा गोरेगांव स्टेशनों के बीच रविवार, 25 सितंबर, 2022 को 10.00 बजे से 15.00 बजे तक अप और डाउन धीमी लाइनों पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान सांताक्रूज और गोरेगांव स्टेशनों के बीच डाउन धीमी लाइन की सभी उपनगरीय ट्रेनों को डाउन फास्ट लाइन पर तथा अप धीमी लाइन की सभी उपनगरीय ट्रेनों को अप फास्ट लाइन पर चलाया जाएगा। सभी धीमी उपनगरीय ट्रेनों को विले पार्ले स्टेशन पर डबल हॉल्ट दिया जाएगा जबकि फास्ट लाइनों पर प्लेटफॉर्म की अनुपलब्धता के कारण राम मंदिर स्टेशन पर किसी भी दिशा की उपनगरीय ट्रेन नहीं रुकेंगी। ब्लॉक के दौरान कुछ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है।

श्राद्ध और पितृपक्ष का वैज्ञानिक महत्व

चित्र
  आइये जाने, क्यों मानते है पितृपक्ष लेखक:- डॉ. ओमप्रकाश पांडे श्रा द्ध कर्म श्रद्धा का विषय है। यह पितरों के प्रति हमारी श्रद्धा प्रकट करने का माध्यम है। श्राद्ध आत्मा के गमन जिसे संस्कृत में प्रैति कहते हैं, से जुड़ा हुआ है। प्रैति ही बाद में बोलचाल में प्रेत बन गया। यह कोई भूत-प्रेत वाली बात नहीं है। शरीर में आत्मा के अतिरिक्त मन और प्राण हैं। आत्मा तो कहीं नहीं जाती, वह तो सर्वव्यापक है, उसे छोड़ दें तो शरीर से जब मन को निकलना होता है, तो मन प्राण के साथ निकलता है। प्राण मन को लेकर निकलता है। प्राण जब निकल जाता है तो शरीर को जीवात्मा को मोह रहता है। इसके कारण वह शरीर के इर्द-गिर्द ही घूमता है, कहीं जाता नहीं। शरीर को जब नष्ट किया जाता है, उस समय प्राण मन को लेकर चलता है। मन कहाँ से आता है? कहा गया है चंद्रमा मनस: लीयते यानी मन चंद्रमा से आता है। यह भी कहा है कि चंद्रमा मनसो जात: यानी मन ही चंद्रमा का कारक है। इसलिए जब मन खराब होता है या फिर पागलपन चढ़ता है तो उसे अंग्रेजी में ल्यूनैटिक कहते हैं। ल्यूनार का अर्थ चंद्रमा होता है और इससे ही ल्यूनैटिक शब्द बना है। मन का जुड़ाव चंद्रमा

पश्चिम रेलवे द्वारा शूशाइनर्स के जीवनयापन को बेहतर बनाने के लिए - "एक कदम आगे" किया गया लॉन्च

चित्र
पश्चिम रेलवे द्वारा शूशाइनर्स के जीवनयापन को बेहतर बनाने के लिए  - "एक कदम आगे" किया गया लॉन्च परियोजना शूशाइनर्स के लिए मददगार साबित होगी मुंबई :- एक अनूठी सीएसआर पहल में पश्चिम रेलवे ने टीएसएल (द सोशल लैब), एक सीएसआर कंसल्टेंसी फर्म और प्रायोजक मैसर्स मेट्रो शूज़ के सहयोग से रेल निकुंज, मुंबई सेंट्रल में प्रोजेक्ट "एक कदम आगे" लॉन्च किया। यह परियोजना पश्चिम रेलवे एवं मध्य रेल के रेलवे स्टेशनों पर दिन-रात काम करने वाले एक हजार शूशाइनर्स (बूट पॉलिश वाले) के जीवनयापन को बेहतर बनाने के लिए समर्पित एक अनूठी पहल है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस परियोजना को केन्‍द्रीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे द्वारा ई-लॉन्च किया गया। दानवे ने उपस्थित सभी शूशाइनर्स और कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को एक विशेष वीडियो संदेश में संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार कोई संगठन शूशाइनर्स को प्रशिक्षित करने और उनकी मदद करने के लिए आगे आया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह परियोजना उनके लिए अत्यधिक मददगार साबित होगी और सरकार भी उन

पंजाब केसरी वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. के स्वर्गारोहण पर दो दिवसीय महोत्सव

चित्र
श्री आत्मानंद जैन महासभा ,मुंबई का कार्यक्रम मुंबई :- समाज को नई दिशा दिखानेवाले पंजाब केसरी,शिक्षा की अलख जगानेवाले ऐसे जैनाचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म. सा. के पुण्यतिथि पर दो -दिवसीय स्वर्गारोहण महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री आत्मानंद जैन महासभा, मुंबई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के बारे में सभा के अध्यक्ष खुबीलालजी राठौड़ (सादड़ी) ने बताया कि महोत्सव के प्रथम दिन भाद्रपद वद 11, बुधवार को गुणानुवाद सभा का आयोजन श्री गोडीजी जैन मंदिर उपाश्रय, विजय वल्लभ चौक, पायधुनी,में किया गया। गुणानुवाद सभा मे योगनिष्ठ आचार्य श्री विजय केसरसूरीजी म. सा.समुदाय के प्रवचनकार युवा मुनिराज श्री दिक्षितप्रभ विजयजी म. सा. आदि ठाणा ने गुरुदेव ने जिनशासन के लिए किए कार्यो को याद किया।महोत्सव के अतिथि विशेष चंपालालजी मुलचंदजी मेहता (देसूरी, महेन्द्रभाई मगराजजी कोठारी (बांकली)थे। महोत्सव के दृतिय दिन  रविवार, 25 सितंबर को सुबह 8 बजे शोभायात्रा श्री गोड़ीजी देरासर, विजय वल्लभ चौक (पायधुनी) से चतुर्विध श्री संघ, महिला मंडल, बैण्ड मंडल के साथ गुरुदेव के समाधि स्थल शेठ मोतीशा जैन देरासर,भायखला जाएगी ज

पश्चिम मध्य रेल के क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता (ZRUCC) परामर्शदात्री समिति की 18 वीं बैठक संपन्न

चित्र
वर्ष 2021-22 में 5809 करोड़ रूपये की ओरजिनेटिंग आय अर्जित की है। जबलपुर :-  पश्चिम मध्य रेल (पमरे) मुख्यालय में क्षेत्रीय रेल उपयेागकर्ता परामर्शदात्री समिति की बैठक पश्चिम मध्य रेल के महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जेडआरयूसीसी के सदस्यगण सहित अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्ष भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने पश्चिम मध्य रेल की उपलब्धियों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुये कहा कि पिछले वर्षों की भाँति इस वर्ष भी पश्चिम मध्य रेल की परफार्मेन्स अच्छी रही है।  पश्चिम मध्य रेल, भारतीय रेल का एक महत्वपूर्ण रेलवे जोन है। पमरे का रूट किमी. 3024 है, जो कि तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश के अंतर्गत आता है। इसका सबसे अधिक 73 प्रतिशत भाग मध्य प्रदेश में, 25 प्रतिशत राजस्थान में तथा 2 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में आता है। महाप्रबंधक ने वर्ष 2021-22 के दौरान पश्चिम मध्य रेल द्वारा प्राप्त की गई कुछ महत्वपूर्ण उपलब्धियांे पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारतीय रेल के परिचालन अनुपात में पश्चिम मध्य रेल ने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है। व

मॉडलिंग के रेंप पर जलवा बिखेरती ऋचा झा

चित्र
मॉडल के साथ लेखिका भी हैं मुंबई :  किसी ने क्या खूब कहा है कि द लाइफ इस चैलेंजर हालांकि इसके जवाब में बहुभाषिय ऋचा झा महज 18 साल की उम्र से ही इस चैलेंज के जवाब में संघर्ष के साथ प्रगति की और अग्रसर है। भविष्य की तालाश में भटकती हुई एक अनुभवी कंटेंट राइटर, फैशन मॉडल, और राज्य स्तरीय स्केटर बन गई है लेकिन अभी भी सफलता का मुकाम हासिल करने के लिए उनकी खोज अभी पूरी नहीं हुई।कई डोमेन में एक साथ काम करना पसंद करनेवाली ऋचा खुद को एक बॉक्स में रखना नहीं चाहतीं। जीवन में मल्टीटास्किंग की कला को अपनाती हैं। बहुमुखी प्रतिभाओं की मल्लिका अनुभवी स्वतंत्र लेखक और कंटेंट हेड के रूप में टाइम्स नाउ जैसे प्रमुख मीडिया आउटलेट्स के लिए भी काम कर चुकीं हैं। हालांकि उन्होंने जी न्यूज द प्रिंट, हिंदुस्तान टाइम्स, मिड-डे, द स्टेट्समैन, पिंकविला, एएनआई न्यूज, टेलीचक्कर, आउटलुक इंडिया के अलावा कई और प्रकाशनों से जुड़ी रहीं हैं। ऋचा मैथिली, अंग्रेजी, हिंदी और गुजराती में बोल सकती है। ये बातें उन्हें बहुभाषी महिला बनाती है। ऋचा झा शोबिज की दुनिया के बारे में भावुक हो गई और हमेशा मीडिया की दुनिया में भी आसक्त थीं।

त्रिदिवसीय महामांगलिक उत्सव एवं कोंकण पट्टी श्रीसंघ स्नेह सम्मेलन की पत्रिकाओं का विमोचन

चित्र
रजतचंद्र विजयजी की निश्रा में शुभ मुहूर्त में लेखन महाड़ :- परोपकार सम्राट आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के सुशिष्य प्रवचनदक्ष मुनिप्रवर श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.आदि ठाणा की पावन निश्रा में ज्ञानमय तपोमय आराधनामय धर्मोत्सव के रूप में यशस्वी शानदार यादगार इतिहास सर्जक चातुर्मास चल रहा है। नित नये नये आयोजनों ने संघ का उत्साह दुगना कर दिया है। इसी कड़ी में पर्युषण पर्व के पश्चात अठाई उत्सव की परंपरानुसार त्रिदिवसीय जिनेंद्र भक्ति महोत्सव की पत्रिका एवं चातुर्मास की चतुर्थ पूर्णिमा उत्सव महामांगलिक एवं कोंकण श्रीसंघ स्नेह मिलन सम्मेलन की पत्रिका का शुभ मुहूर्त किया गया।  वासुपूज्य जिनालय महावीर भवन धर्म शंखनाद पीठिका पर विराजित मुनिश्री रजतचंद्र विजयजी के सर्वप्रथम पत्रिका पर वासक्षेप किया। शुभ मुहूर्त में श्री संघ ने पत्रिका लेखन कार्य प्रारंभ किया। धुप दीप गुड़ धनिया कंकु केसर की सामग्री के साथ हीरालालजी ओसवाल ने सर्वप्रथम महाड़ नगर के मूलनायक श्री वासुपूज्य दादा व राजेंद्र सूरीश्वरजी महाराजा की पत्रिका लिखी। महामांगलिक के लाभार्थी बाबूलालजी कोठारी ने भी वासुपूज्य दादा व गुरुदेव

उज्जैन से परिषद् के नवीन पदाधिकारीयो का एक दिवसीय दौरा

चित्र
नयापुरा परिषद का शपथ ग्रहण नागदा  :-   अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद् के राष्ट्रीय व प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व मे नवीन पदाधिकारीयो द्वारा 18 सितम्बर 2022 रविवार को एक दिवसीय उज्जैन व इन्दौर दौरा किया। महाकाल की नगरी उज्जैन मे सभी संजय कोठारी के निवास पर एकत्रित हुवे जहॉ कोठारी परिवार द्वारा सभी अतिथियो का बहुमान किया।  श्रीसंघ व परिषद् के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री व मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा ने बताया कि उसके बाद नमक मण्डी परिषद्  शाखा का दौरा किया,जंहा नवयुवक व महिला परिषद् व श्रीसंघ द्वारा सभी का बहुमान किया गया। शाखा अध्यक्ष हुकुम चोरडिया, श्री संघ अध्यक्ष राज हुजूर मेहता, वरिष्ठ श्रावक मानक लाल जी, नितेश नाहटा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र  गोलेच्चा ने किया।  नयापुरा परिषद् द्वारा आयोजित दायित्व ग्रहण समारोह में पारस जैन,सरंक्षक परिषद् एव उज्जैन विधायक  , प्रकाश छाजेड राष्ट्रीय अध्यक्ष परिषद ,सुधीर  लोढा राष्ट्रीय महामंत्री परिषद, ब्रजेश  बोहरा राष्ट्रीय प्रचारमंत्री परिषद एव श्रीसंघ,मोहित  तातेड़ प्रदेश अध्यक्ष परिषद,संजय कोठारीप्रदेश महामंत्री परिषद,रजत 

शताब्दी गौरव के पर्युषण अंक का विमोचन

चित्र
राज्यपाल, मुख्यमंत्री थे उपस्थित   मुंबई :- हिंदी पाक्षिक शताब्दी गौरव के पर्युषण अंक का विमोचन करते मुंबई के बिरला मातुश्री सभागार में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे, केबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढा , भाजपा उपाध्यक्ष राज के पुरोहित के साथ भारत जैन महामण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश मेहता, जीएम मॉड्यूलर के चेयरमेन रमेश जैन एव राजेश वर्धन,प्रधान संपादक सिद्धराज लोढ़ा की उपस्थिति में भारत जैन महामंडल द्वारा आयोजित विश्व मैत्री दिवस एव क्षमापना समारोह के कार्यक्रम में किया। ज्ञात हो यह कार्यक्रम मंडल द्वारा हरसाल किया जाता हैं,जिसमे जैनों के चारों समुदायों के संत भी उपस्थित रहते हैं।

कानपुर सेंट्रल-एलटीटी-कानपुर सेंट्रल के मध्य 08-08 ट्रिप स्पेशल ट्रेन

चित्र
अतिरिक्त यातायात करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी जबलपुर :- रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारी सीजन के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से स्पेशल गाड़ी संख्या 04151/04152 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल के मध्य आठ-आठ ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पमरे के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी। इस गाड़ी की विस्तृत जानकारी निम्न है। गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दिनांक 07.10.2022 से 25.11.2022 तक कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 15:45 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज 18:10 बजे, सतना 21:05 बजे, कटनी 22:20 बजे, जबलपुर 23:30 बजे अगले दिन इटारसी 03:25 बजे, भुसावल 08:00 बजे और 14:55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 04152 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दिनांक 08.10.2022 से 26.11.2022 तक लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 17:15 बजे प्रस्थान कर भुस

झाबुआ में नवपद ओलीजी का आयोजन

चित्र
  गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वरजी की निश्रा  झाबुआ :- त्रिस्तुतिक संघ नायक,गच्छाधिपति,  पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत परम पूज्य आचार्य श्री  विजय जंयतसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी  म सा आदि ठाणा की पावन निश्रा में अनुपम,अत्यंत महीमावती, शाश्वत आसोज मास की श्री नवपद ओली आराधना का आयोजन नगर के मे होने जा रही हैं।  मुनिराज श्री चारित्ररत्न विजयजी म.सा.व मुनिराज श्री निपुणरत्न विजयजी म.सा. ने बताया कि ओलीजी भगवान आदिनानाथ के 127 वर्ष पुराने 52 जिनालय के सानिध्य में व त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ झाबुआ तथा श्री राज राजेन्द्र जयंतसेन चातुर्मास समिति,झाबुआ (म. प्र) के तत्वावधान में1अक्टूबर से  9 अक्टूबर तक चलेगी।भारतभर के सकल श्री संघों को ओलिजी करने आमंत्रित है।इसके लाभार्थी स्व.श्री चांदमलजी  सकलेचा की स्मृति मे सुशीलादेवी,मांगुबेन-शांतीलालजी,सुशीलादेवी- पन्नालालजी,तारादेवी-कांतीलाल जी, तेजमल-मंजुदेवी सकलेचा एंव सकलेचा परिवार झाबुआ, राणापुर-कानपुर वाले हैं।           ओलीजी करनेवाले आराधक अपना नाम  संदीप सकलेचा  8085327575  अथवा  अमित जैन 942541

वैतरणा यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी

चित्र
नीचे दी ट्रेनें होंगी निरस्त मुंबई :- वैतरणा यार्ड में  रविवार, 18 सितंबर 2022 को 09.00 बजे से 12.00 बजे तक  क्रॉसओवर हटाने के लिए नॉन - इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्‍त, रेगुलेट एवं आंशिक रूप से निरस्‍त की जाएंगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है: निरस्‍त ट्रेनें: 10.31 बजे की ट्रेन नंबर 93015 बोरीवली-दहानू रोड लोकल 10.03 बजे की ट्रेन नंबर 93017 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल 09.15 बजे की ट्रेन नंबर 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी मेमू 12.42 बजे की ट्रेन नंबर 93018 दहानू रोड-चर्चगेट लोकल 14.15 बजे की ट्रेन नंबर 93022 दहानू रोड-दादर लोकल 14.00 बजे की ट्रेन नंबर 09144 वापी-विरार मेमू   रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:- ट्रेन नंबर 09005 बांद्रा टर्मिनस-इज्जतनगर समर स्पेशल को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन नंबर 19015 मुंबई सेंट्रल-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन नंबर 19578 जामनगर-तिरुनेलवेली एक्सप्रेस को 30 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। ट्रेन नंबर 22966 भगत की

पश्चिम रेलवे का चर्चगेट एवं मुंबई सेंट्रल के बीच जम्‍बो ब्लॉक

चित्र
  पांच घंटे का होगा जम्‍बो ब्लॉक मुंबई :- ट्रैक, सिगनलिंग तथा ऊपरी उपस्करों के रख-खाव हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा रविवार, 18 सितम्‍बर, 2022 को चर्चगेट एवं मुंबई सेंट्रल स्‍टेशनों के बीच 10.35 बजे से 15.35 बजे तक अप तथा फास्‍ट लाइनों पर पांच घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जायेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान अप तथा डाउन लाइनों की सभी फास्‍ट ट्रेनों को चर्चगेट तथा मुंबई सेंट्रल स्‍टेशनों के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जायेगा। इस ब्‍लॉक के कारण अप एवं डाउन दिशा की कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्‍त रहेंगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टर कार्यालय में उपलब्ध है। यात्रीगण कृपया उपर्युक्‍त व्‍यवस्‍था को ध्यान में रखें।

नवरत्न परिवार का युवा स्नेह मिलन समारोह 17-18 सितम्बर को

चित्र
देशभर से रहेगी युवाओं की उपस्थिति  आचार्य श्री विश्वरत्न सागर म.सा. की निश्रा में होगा आयोजन मुंबई :- जिनशासन के कार्यों में हमेशा अग्रसर ऐसे नवरत्न परिवार का महासम्मेलन 17 व 18 सितंबर को आयोजित किया गया हैं।सम्मेलन में मध्यप्रदेश सहित अनेक राज्यो के सदस्य उपस्थित रहेंगे। ज्ञात हो जैन समाज की युवा शक्ति को संगठित कर उनकी सकारात्मक उर्जा को जैन समाज के उत्थान और परंपराओं, संस्कृति को निरन्तरता देने युवाओं के माध्यम से जिनशासन की सेवा करने ओर युवाओं को प्रेरित कर शक्ति का सदुपयोग कर आगे बढ़ाने का सपना संजोने वाले परम पूज्य आचार्य, भोपावर तीर्थोद्धारक, मालव भूषण, महान तपस्वी श्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा. द्वारा ऐसे युवाओं को संगठित कर नवरत्न परिवार का गठन परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा.के मार्गदर्शन में 14 वर्ष पूर्व किया गया था।  अपने मुखारविन्द प्रदान करेंगे। नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय प्रबंधक संदीप डांगी ने बताया कि नवरत्न परिवार का राष्ट्रीय स्नेह मिलन समारोह आचार्य श्री की निश्रा में एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन (डग वाला) की अध्यक्षता में होने जा रहा है।

दर्शन सागर अवार्ड का भव्य आयोजन

चित्र
  शाह, जैन और मेहता हुए सम्मानित राष्ट्रसंत चन्द्रानन सागर के सानिध्य में भव्य समारोह, सूरत में हुआ भव्य अभिनंदन मुंबई :-  राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किया जानेवाला ‘दर्शन सागर अवॉर्ड’ इस बार नाकोड़ा दर्शन धाम के अध्यक्ष कांतिलाल शाह, मुंबई के कवि युगराज जैन एवं अहमदाबाद के समाजसेवी ओमप्रकाश मेहता मजेरा को दिया गया। राष्ट्रसंत आचार्य चन्द्रानन सागर सूरीश्वर महाराज के सानिध्य में आयोजित एक विशेष समारोह में तीनों को साफा, माला व शॉल पहनाकर श्रीफल भेंट करके स्मृति चिन्ह प्रदान करके उनका नागरिक अभिनंदन किया गया। दर्शन सागर अवॉर्ड समिति के प्रवीण शाह एवं निरंजन परिहार ने यह जानकारी दी। देश के विभिन्न स्थानों से आए समाजसेवियों, उद्योगपतियों व धर्म प्रेमियों की उपस्थिति में सूरत के पाल इलाके में आयोजित इस समारोह में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री राज के पुरोहित विशिष्ट अतिथि थे।  विख्यात गच्छाधिपति दर्शन सागर सूरीश्वर महाराज की नाम पर यह प्रतिष्ठित सम्मान राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा, चिकित्सा और समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए हर साल तीन विशिष्ट लोगों को प्रदान किया जाता  है। दादा गुरुदेव

50 हजार जैनों की विराट रथयात्रा व धर्मसभा रविवार को मुंबई में

चित्र
200 जैन संघों के सहयोग से श्री मुंबई जैन संघ संगठन का विशाल आयोजन जैन समाज की एकता का जबरदस्त प्रदर्शन साबित होगा यह आयोजन धर्म, संस्कृति व सामाजिक सद्भावना का अनूठा अध्याय लिखेगी रथयात्रा मुंबई। जैन समाज की एकता का विराट प्रदर्शन अगले रविवार को दक्षिण मुंबई में देखने को मिलेगा। दक्षिण मुंबई के करीब 200 से अधिक जैन संघों की पर्युषण महापर्व निमित आयोजित ऐतिहासिक सामुहिक भव्य रथयात्रा 18 सितम्बर, रविवार को आयोजित की गई है। इस आयोजन में करीब 50 हजार जैन परिवारों के श्रद्धालु भाग लेंगे। विराट रथयात्रा के पश्चात विशाल धर्मसभा का भी आयोजन किया गया है। सामाजिक समरसता एवं विराट जैन एकता के अद्भूत संगम के रुप में आयोजन श्री मुंबई जैन संघ संगठन द्वारा किया जा रहा है। जैन समाज के सभी संप्रदायों के चारों फिरकों के महानुभाव इस रथयात्रा में जुडकर समाज की अटूट एकता के इस प्रदर्शन में सहभागी होंगे। गच्छाधिपति आचार्य 102 वर्षीय तपस्वी श्री दौलतसागर महाराज, गच्छाधिपति राजेन्द्र सूरीश्वर महाराज एवं तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक गच्छाधिपति आचार्य भगवंत विजय अभयदेव सूरीश्वर महाराज की पावन प्रेरणा एवं म

प्रकाश छाजेड़ बने श्री अखिल भारतीय राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष

चित्र
परिषद एवं विभिन्न पदाधिकारियों की घोषणा  झाबुआ :-  बृहत्तपोगच्छीय जैनाचार्य विश्व पूज्य गुरुदेव श्री विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी महाराजा की पुण्य स्मृति में व्याख्यान वाचस्पति गुरुदेव श्री विजय यतीन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा की पावन प्रेरणा से उनकी निश्रा में विक्रम संवत 2016 (15/11/1959) में मोहनखेड़ा तीर्थ की पावन धरा पर स्थापित एवं गुरूदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वरजी महाराजा के मार्गदर्शन में विकसित ओर वर्तमान में गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी महाराज एवं आचार्य श्री विजय जयरत्न सूरीश्वरजी महाराज आदि श्रमण श्रमणी भगवंतो के पावन सानिध्य में गतिशील श्री अखिल भारतीय  राजेन्द्र जैन नवयुवक परिषद एवं परिषद परिवार ( महिला/तरुण/बहु/बालिका) का दो दिवसीय राष्ट्रीष अधिवेशन मध्यप्रदेश के झाबुआ नगर में  गच्छाधिपति की पावन निश्रा में आयोजित किया गया।सम्मेलन में मध्यप्रदेश के पारा निवासी प्रकाश छाजेड़ को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। ज्ञात हो छाजेड़ 12 वर्ष की छोटी उम्र में परिषद के कार्यकर्ता के रूप में जुड़े एवं 19 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बने थे। उसके बाद अनेक बार राष

डॉ सुरेंद्र जैन सहित सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजकों का सम्मान

चित्र
दिगंबर जैन समाज का कार्यक्रम लाडनूं :- लाडनूं दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में आयोजित दशलक्षण पर्व के समापन समारोह के अवसर पर रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम निर्देशक एवं एवं दसों दिन अलग-अलग सांस्कृतिक संयोजकों तथा सहयोगियों को सम्मानित किया गया। जिसमें आकाश कासलीवाल, सोनिका कासलीवाल, चारू जैन, रुचिका गंगवाल, सलोनी गोधा, पायल गोधा, डॉ मनीषा जैन, शरद जैन सुधांशु एवं निर्मल पाटनी को प्रदान किए गए। सम्मान स्वरूप चांदी के स्मृति चिन्ह, माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया गया। यह सम्मान फतेहचंद, सुनील कुमार, विनीत पाटनी, दूधनोई (आसाम) के सौजन्य से प्रदान किए गए।  कार्यक्रम के कुशल निर्देशन, तत्वार्थसूत्र वाचना, सायं कालीन प्रवचन एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए जैन दर्शन मनीषी, कुशल प्रवचनकार डॉ सुरेंद्र जैन को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। यह सम्मान उपाध्यक्ष अशोक कुमार सेठी, धर्मचंद गोधा, शांतिलाल पाटनी, सुशीला कासलीवाल, रत्नीदेवी बड़जात्या द्वारा प्रदान किया गया।

' फिल्म ' भक्त धन्ना जाट ' का प्रदर्शन

चित्र
गौवंश के संरक्षण के लिए देंगे फिल्म प्रदर्शन की राशि     ठाणे -  गौवंश के संरक्षणार्थ 11 सितंबर को सुबह 10 बजे ठाणे के काशीनाथ घाणेकर नाट्यगृह में नवनिर्मित फिल्म ' भक्त धन्ना जाट ' का निशुल्क प्रदर्शन रखा गया।  इस अवसर पर फिल्म के निर्माता हरिप्रकाश नटेरिया व सुप्रसिद्ध अभिनेता सन्नी अग्रवाल सहित कई समाजसेवी-धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोग एवं नामीगिरामी व्यक्ति बड़ी संख्या उपस्थित थे।  मशहूर समाजसेविका एवं वूमंस राइट्स एक्टिविस्ट डॉ. सुमन अग्रवाल ने फिल्म के इस प्रदर्शन में लोगों से भारी संख्या में शरीक होकर गौवंश के संरक्षण के लिए जागृत होने की अपील की थी, तथा अभिनेता सन्नी अग्रवाल ने कहा कि हम समस्त हिंदुओं में गाय का दर्जा माता का है और यदि वाकई उसे माता मानते हैं, तो हमारा समूचा जीवन उन्हीं पर निर्भर है। इसलिए गाय बचेगी, तो सृष्टि बचेगी और हम सब भी। कार्यक्रम के संयोजक पवनकुमार शर्मा थे।इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी सुशील गाड़िया सहित मारवाड़ी समाज के अनेक वरिष्ठ मान्यवर उपस्थित थे।  डॉ. सुमन अग्रवाल ने बताया कि इस फिल्म के प्रदर्शन से होने वाली आय को गौशाला को भेंट की जाएगी।   

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

चित्र
257 मरीज लाभान्वित, 54 का ऑपरेशन मोहनखेड़ा :-  श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढी ट्रस्ट श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ व चालित गुरु राजेन्द्रसूरि चिकित्सालय श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर योजन प. पू. गच्छाधिपति आचार्य  श्री ऋषभचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. के दिव्य आशीर्वाद से मुनिराज श्री पीयुषचन्द्र विजयजी म.सा. व मुनिराज श्री  जीतचन्द्रविजयजी म.सा. की प्रेरणा से जोधपूर निवासी कमलादेवी पुखराजजी संचेती व संगीतादेवी ओमप्रकाशजी संचेती द्वारा किया गया। जीतचंद्र विजयजी ने बताया कि तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ, कोषाध्यक्ष हुकमीचंद वागरेचा, तीर्थ के महाप्रबंधक अर्जुन प्रसाद मेहता, राजगढ़ श्रीसंघ से अरविंद जैन आदि ने प्रभु श्री आदिनाथ भगवान दादा गुरुदेव,आचार्य श्री ऋषभचन्द्र  सूरीश्वरजी म.सा. के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत की। शिविर के लाभार्थी परिवार का बहुमान ट्रस्ट की ओर से ट्रस्टीगणों द्वार गया। मुनिश्री जीतचन्द्र विजयजी म.सा. ने आये हुए सभी मरीजों को प्रेरणास्प्रद प्रवचन भी दिये । शिविर में चोइथराम नेत्रालय श्रीराम तलावली इन्दौर एवं

गणेशोत्सव राष्ट्रीय एकता का प्रतिक हैं :- गीता जैन

चित्र
  युथ सोशल वेलफ़ेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) व गीता जैन ने किया गणपति मंडलों का सम्मान भायंदर :- शहर में सार्वजनिक गणेशोत्सव का आयोजन करनेवाले सभी गणेशोत्सव मंडलो को गणेश चतुर्थी के दिन युथ सोशल वेलफ़ेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) व विधायक गीता जैन की और से सम्मानित किया गया।इस अवसर पर विधायक जैन ने कहा कि गणेशोत्सव राष्ट्रीय एकता का प्रतिक हैं,व लोगो मे मेलजोल बड़े इसी उद्देश्य से इसकी शुरुआत हुई थी। भायंदर(वेस्ट) में स्टेशन रोड पर भव्य मंच का निर्माण किया गया था।पहलीबार हुए आयोजन में 50 से ज्यादा मंडलो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में समाजसेवी रमेश बंबोरी,भाजपा जिलाध्यक्ष एंड रवि व्यास, मिस इंडिया झारखंड रनर अप राखी परमार,रवि बी जैन,रवि के जैन, आर्टिस्ट श्रुति, ईश्वर मेहरा,राहुल शर्मा आदि अनेक गणमान्य उपस्थित थे। इसे सफल बनाने में दीपक जैन, राकेश अग्रवाल , गिरीश अग्रवाल, शरद बुबना,सिकंदर जैन,अशोक गोहिल,राहुल बुबना,पृथ्वीराज तोदी, दिनेश सराफ,सुनील अग्रवाल,अनिता अग्रवाल आदि ने मेहनत की।

श्री गणेशा मित्र मंडल का 13वें वर्ष में प्रवेश

चित्र
युथ सोशल वेलफ़ेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) भी हैं सहयोगी भायंदर :- भायंदर(वेस्ट) के उत्तन  रोड पर स्थित अंबेडकर नगर मे श्री गणेशा मित्र मंडल का 13वें वर्ष में प्रवेश पर व कोरोना के दो साल बाद मिली सभी अनुमति के कारण  गणेशोत्सव को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल हैं। मंडल के सचिव राहुल यादव ने बताया कि वे दस वर्ष की उम्र से इस मंडल से जुड़े हैं, और धार्मिक गतिविधियां करते रहते हैं।इस साल हमे युथ सोशल वेलफ़ेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) के भी साथ मिला हैं।सभी लोग प्रेमभाव से मिलकर इस त्यौहार को मनाते हैं।मूर्ति के प्रमुख सहयोगी सूरज योगेंद्र नांदोला है। अन्य सहयोगियों में दीपक जैन,अतुल गोयल,निर्मला माखीजा, पिंकी सतसंगी, राखी परमार,कोमल अग्रवाल, सूरजप्रकाश सांडेसर,गणेश पिसाल, अनिता गाड़ोदिया, संतोष अग्रवाल, आस्था मित्तल हैं। गणेशोत्सव में पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, पूर्व उप महापौर हसमुख गहलोत, नगरसेविका रीटा शाह,नगरसेवक डॉ सुशील अग्रवाल, सुरेश खंडेलवाल, रांकपा जिलाप्रमुख अरुण कदम,निर्मला माखीजा,भोजपुरी फ़िल्म स्टार करण पांडे,इमली टीवी सीरियल की तशीन शाह,मिस इंडिया झारखंड रनर अप राखी परमार,राकेश अग्रवाल, आ

तीर्थ बनेगा आचार्य विजय धर्म सूरीश्वरजी का समाधि स्थल शिवपुरी:- आचार्य कुलचंद्र सूरीश्वरजी

चित्र
सौ वर्ष पूर्व देश-विदेश में ख्याति प्राप्त आचार्य विजय धर्मसूरिजी ने शिवपुरी में ली थी समाधि    भक्ति सूरीश्वरजी / कुलचंद्र सूरीश्वरजी शिवपुरी :- हमारे कुल गुरु और देश विदेश में अपने आध्यात्मिक ज्ञान के बलबूते ख्याति प्राप्त करने वाले प्रसिद्ध जैनाचार्य विजय धर्म सूरीश्वरजी म.सा. ने सो वर्ष पूर्व शिवपुरी की पुण्य धरा को समाधि के लिए चयन कर अंतिम सांस ली थी। उनकी समाधि के लिए तैयारियां अंतिम स्व.जीवाजीराव सिंधिया ने भूमि दान की थी,लेकिन तब से अब तक आचार्य विजय धर्म सूरीश्वरजी की समाधि गुमनामी के अंधेरे में थी, लेकिन अब समाधि भूमि का जीर्णोद्धार जोरों पर है। आचार्यश्री के समाधि लेने के शताब्दी वर्ष में उनका भव्य शताब्दी महोत्सव 9 सितम्बर से 19 सितम्बर तक बीटीपी स्कूल समाधि मंदिर प्रांगण में भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। शताब्दी महोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और इस अवसर पर 11 दिन तक अनेक धार्मिक और सामाजिक आयोजन किए जाएंगे।यह जानकारी जैनाचार्य कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) म.सा.के शिष्य पन्यास प्रवर कुलदर्शन विजयजी (के डी) म.सा.ने दी। उन्होंने बताया कि समाधि स्थल पर जीर्णोद्धार