बांद्रा टर्मिनस एवं जम्मू तवी के बीच चलेगी एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
विशेष किरायें पर चलेगी ट्रेन
मुंबई :- यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस एवं जम्मू तवी के बीच विशेष किराये पर एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:-
ट्रेन संख्या 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल (18 फेरे)
ट्रेन संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनस-जम्मू तवी एसी सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक रविवार को 21.50 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 08.40 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल, 2022 से 12 जून, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 09098 जम्मू तवी-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल जम्मू तवी से प्रत्येक मंगलवार को 23.20 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल, 2022 से 14 जून, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा जं., दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला कैंट, लुधियाना, जालंधर कैंट और पठानकोट कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09097 की बुकिंग 13 अप्रैल, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। यह ट्रेन पूर्णत: आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।
ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें