झारडा में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम
गुरूभगवंतों का हुआ भव्य प्रवेश, आज से होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
विशाल शर्मा / महिदपुर
महिदपुर(जिला उज्जैन) :- झारडा में भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव की धूम मची हुई है। वही समाजजनों में भी महोत्सव को लेकर उत्साह है। मंगलवार को महोत्सव के निमित्त हुए पूज्य गुरू भगवंतों का मंगल प्रवेश पर भव्य अगवानी की गई। परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा. के कृपापात्र,मालव रत्न परम पूज्य आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी म.सा.आदि श्रमण श्रमणी भगवंत का प्रवेश हुआ।
इस अवसर पर निकले चल समारोह में श्री आदिनाथ बहु मंडल का घोष विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। बहु मंडल की सदस्याएं एक साथ घोष की धुन के साथ तालमेल जमाते हुए चल रही थी। बैंड पर बज रहे भजनों पर युवाओं की टोली नृत्य कर रही थी। विशेष रथ में नवीन प्रतिमाओं के लाभार्थी प्रकाशचंद्र अतुल चौरडिया, मानमल मेहता परिवार, विजय कुमार मंडलेचा सोनी परिवार, प्रेमलता पारसकुमार, सिद्धार्थ चौरडिया परिवार के परिजन सवार थे। चल समारोह का नगर में जगह जगह स्वागत किया गया। उक्त आयोजन आचार्य विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी महाराज की निश्रा में सम्पन्न होगा। श्री चौमुखा महावीर स्वामी जैन श्वेतांबर मूर्ति पूजक सकल श्रीसंघ झारडा ने आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया।
पुण्यशालियों के भाग्य से आया शुभअवसर
चल समारोह गौतम लब्धी गार्डन पहुंचा। जहां पर अपने उदबोधन में आचार्य श्री ने झारडा वासियों को पुण्यशाली बताया। जो उनके नगर ऐसा शुभ अवसर आया। जिसमें सभी से आगामी दिनों में होने वाले आयोजनों में श्रद्धा, भक्ति के साथ शामिल होने की बात कही। वही पालिताणा महातीर्थ से प्रभु महावीर स्वामी की अष्ट धातु की प्रतिमा मंगवाई गई है। जिन पर अंजन शलाका प्रतिष्ठा महोत्सव के सभी अनुष्ठान होंगे। प्रतिमा जी का लाभ प्रेमलता बहन, पारसकुमार, सिद्धार्थ चौरडिया परिवार ने लिया। वही गुरूभगवंतों के साथ सुरक्षा में चल रहे पुलिस बल का बहुमान किया गया।
उत्साह से कर रहे तैयारी
अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर समाज के बच्चों से लेकर बडों तक सभी बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर होने वाले धार्मिक, सांस्कृतिक आयोजनों को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारी की जा रही है। बहु मंडल ने भी घोष के लिए काफी मेहनत व लगन से तैयारी की। जो गुरूभगवंतों की अगवानी के दौरान मिली सराहना के चलते सफल भी रही। सभी की मेहनत अब आगामी दिनों में होने वाले मंचन में रंग लाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें