प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में भायंदर के सागरिका की कैशलेस डे की प्रशंसा

 डिजिटल भारत की ब्रांड एम्बेसडर


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ' मन की बात' में जो कैशलेस डे की बात की और सागारिका शाह की पूरे दिन की स्टोरी वीडियो के साथ दुनियाभर को दिखाई वह भायंदर से है।

भायंदर :- भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रविवार को 'मन की बात' में कैशलेस डे की स्टोरी की बात की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो के साथ जो कैशलेस-डे की कहानी दिखाई वह कोई और नहीं बल्कि भायंदर(वेस्ट) में स्टेशन रोड पर रहने वाली 25 साल की गुजराती लड़की सागरिका शाह है। नरेंद्र मोदी ने सागरिका और उसकी सहेली प्रेक्षा और आनंदिता के नाम के साथ पूरी कहानी दिखाई और उनके प्रयोग की जमकर प्रशंसा की।

उन्हें आश्चर्य हुआ कि दिल्ली की दो युवतियों सागरिका और प्रेक्षा ने एक सामाजिक प्रयोग किया था कि दोनों बेटियों ने पूरे दिन बाहर रहनकर एक भी पैसा नगद नही ख़र्च करने का फैसला किया था। उन्होंने दिल्ली में कई जगहों पर जाकर सिर्फ डिजिटल पेमेंट किया। उन्हें हर जगह डिजिटल भुगतान की सुविधा मिली। यूपीआई, क्यूआर कोड होने के कारण उन्हें पैसे निकालने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्हें स्ट्रीट-फूड से लेकर टपरी तक की दुकानों पर ऑनलाइन लेनदेन की सुविधा मिली थी। यह सुविधा सिर्फ दिल्ली में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में और गांवों में भी उपलब्ध है। सागारिका और प्रेक्षा और आनंदिता के अनुभवों को देखते हुए  देशवासियों से आग्रह किया कि Cashless Day Out का प्रयोग करके देखें, जरुर करें|    

भायंदर में रहने वाले सागरिका के दादा जवाहर शाह ने बताया कि 6 साल पहले उनकी पत्नी मालती और 14 महीने में मेरे पुत्र और  सागारिका के पिता निकेश की भी मौत हो गई है। फिर भी हम सबने व खासकर मेरी बहू तेजल ने हिम्मत के साथ अपनी बेटी की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया। तेजल एक जर्मन कंपनी में फाइनेंस मैनेजर के तौर पर काम करती हैं और सागरिका फिलहाल यूएन की एक कंपनी में वित्तीय संबंधित काम देखती हैं और पढ़ाई में बहुत होशियार है। होशियार होने के कारण उन्हें ऑफिस के काम के लिए पूरे भारत में घूमना पड़ता है। इस बार जब वे दिल्ली गईं तो उन्होंने यह सामाजिक एक्सपेरिमेंट का प्रयोग किया जिसे मोदीजी ने नोट कर लिया। "मन की बात" में सागरिका को देखकर मेरे पास कई फोन आए जिसका मुझे बहुत गर्व है। इस तरह के सामाजिक मुद्दे और जागरूकता बढ़ाने के लिए अगर हमारे प्रधानमंत्री मेरी पोती की तारीफ करते हैं तो इससे ज्यादा हमारे लिए गर्व की बात क्या होगी।

सागरिका शाह ने बताया कि वह काम के सिलसिले में दिल्ली गई थीं और एक दिन कैशलेस बिताने के लिए यह प्रयोग किया था। You Tube पर एक वीडियो अपलोड किया है। इस पर ध्यान देते हुए उन्होंने हमसे संपर्क किया और हमें अपना अनुभव साझा करने के लिए कहा।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम