रीना मेहता कॉलेज में ' दीपावली स्नेह सम्मेलन ' आयोजित

 रीना मेहता कॉलेज में ' दीपावली  स्नेह सम्मेलन ' आयोजित

क्राइम फेस दिवाली विशेषांक का विमोचन

 


भाईंदर :- मीरा-भाईंदर के पत्रकारों के लिए दीपोत्सव पर ' रीना मेहता कॉलेज ' की संस्थापिका एवं ' भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ' की अध्यक्षा रीना नरेंद्र मेहता, डॉ. नरेंद्र मेहता, सन्नी मेहता ने ' एक शाम, पत्रकारों के नाम ' संगीत संध्या का आयोजन किया था। ' जय सुथार ' ने नई एवं पुराने फिल्मों के बेहतरीन गीत तरन्नुम में प्रस्तुत किये। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में स्थानीय पत्रकारों ने दीपोत्सव स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में शिरक़त की एवं कार्यक्रम का रसास्वादन किया। 

 इस ' गैरराजनीतिक दीपोत्सव स्नेह सम्मेलन ' कार्यक्रम में अवसर पर विशेष रूप से भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास, नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।  रीना मेहता ' मीरा-भाईंदर नगरपरिषद ' कार्यकाल में पूर्व नगरसेविका तथा ' महिला व बाल-कल्याण समिति ' की सभापति रह चुकी हैं।समाजसेवा के माध्यम से ' महिला एवं बच्चों के उत्थान के लिए ' सतत उल्लेखनीय कार्य किया है। उपस्थित प्रमुख पत्रकारों में ' प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया '' जगत से जुड़े तमाम पत्रकारों में  ' मीरा-भाईंदर दर्शन ' के संपादक वेदप्रकाश श्रीवास्तव, ' दोपहर का सामना ' के वरिष्ठ पत्रकार एवं ' प्रेस क्लब ऑफ मीरा-भाईंदर ' के अध्यक्ष विनोद मिश्रा,' जन कल्याण सेवा ' समाचार-पत्र की सम्पादिका सीमा गुप्ता, महिला पत्रकार समीक्षा जाधव, दीपाली मिश्रा, पुष्पा सोनी, ' दबंग खबरें ' के संपादक शशि शर्मा, ' महानगर समाचार ' के संपादक अशोक निगम, ' प्रेस फोटोग्राफर एवं सीनियर जर्नलिस्ट ' प्रमोद देठे, पत्रकार राजा मयाल, दीपक जैन, आफ़ताब खान, विनय महाजन, इस्लामुद्दीन कुरेशी, वरिष्ठ पत्रकार ओ.पी. सिंह, अनिल खेडेकर, ' हम तो पूछेंगे ' के संपादक केतन बारिया, राज पाटील, रवि टुन्ना , हिंदी दैनिक समाचार-पत्र ' हिन्द सागर ' के संपादक चतुर्भुज पांडेय, सूरज प्रकाश के संपादक सूरज प्रकाश सांडेसर, ' इंडिया अनबाऊंड ' लखन छाड़ीवाल, आज़ीम तम्बोली आदि प्रमुख पत्रकार उपस्थित थे।

एक अन्य कार्यक्रम में भाईंदर ( पूर्व ) स्थित सालासर नगर के प्रांगण में  ' परहित सेवा संघ ' के सक्रिय सदस्य रामभाई खेतान का जन्मदिन भी धूमधाम से मनाया गया। साथ ही हिंदी साप्ताहिक ' क्राइम फेस ' के दीपावली-विशेषांक का विमोचन भी किया गया। इस अन्य कार्यक्रम में ' जिद्दी मराठा संस्था ' के अध्यक्ष प्रदीप जंगम, पंडित सुरेश व्यास, दीपक शुक्ला, ललित पाटोदिया, भूषण सिंह अन्य मान्यवर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।