हिरदाराम रेलवे स्टेशन पर हो ट्रैनों का स्टॉपेज

 रेल मंत्री व चेयरमेन से मिले NRUCC सदस्य


नई दिल्ली :-
हिरदाराम नगर प्रतिनिधि पूर्व में जिन चार ट्रेनों का स्टापेज संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर था, उसे कोरोनाकाल के बाद खत्म कर दिया गया है, ये चार ट्रेनें ऐसी हैं, जिनमें सर्वाधिक यात्री संत हिरदाराम नगर से सवार होते थे और यही पर उतरते थे। भोपाल में डीआरएम एवं जबलपुर में जनरल मेनेजर के बाद अब यह मामला दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमेन एवं रेल मंत्री के पास पहुंचा है।

हाल ही में केन्द्रीय रेल सलाहकार समिति के जबलपुर में हुए चुनाव में राष्ट्रीय सलाहकार चुने गए नितेश लाल ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वीके त्रिपाठी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया व ट्रेन संख्या 19344/19343 पंचवैली एक्सप्रेस, 19340/19339 भोपाल दाहोद पैंसेजर आ • 18234 इंदौर बिलासपुर एवं 19303/19304 भोपाल इंदौर पैसेंजर का स्टापेज संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर बहाल करने का आग्रह किया गया हैं। लाल के अनुसार रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड के चेयरमेन में चारों ट्रेनों का जल्द से जल्द स्टापेज किए जाने का आश्वासन दिया है। 

लाल व अन्य सदस्यों ने अपने क्षेत्रों के स्टेशनों व अन्य समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा की। दोनों से मुलाकात बहुत ही सकारात्मक रहीं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।