प्रमुखस्वामी के जन्म शताब्दी महोत्सव हेतु अभयदेव सूरीश्वरजी को निमंत्रण

स्वामीनारायण के संतों ने गुरुदेव से मुलाकात की


मुंबई :-
पालीताणा व शंखेश्वर तीर्थों का विकास प्रेरक, श्री तपागच्छ प्रवर्तक समिति के कार्याध्यक्ष, डहेलावाला समुदाय के परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेवसूरीश्वरजी म.सा.से स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख स्वामीजी के दादर स्थित मंदिर व योगी सभागृह के संत श्री अभयस्वरूप स्वामी आदि ने मुलाकात की।

परम पूज्य आचार्य श्री विजय मोक्षरत्न सूरीश्वरजी म.सा.ने बताया कि विलेपार्ले (वेस्ट) के श्री चंद्रप्रभु जैन आराधना भवन में संतों ने अहमदाबाद में प्रमुखस्वामी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होनेवाले कार्यक्रम मे जैन समाज की और से उपस्थित रहने का आग्रह किया।इस अवसर पर धर्म जागरण सभा गुजरातनां कीर्तिभाई भट्ट भी उपस्थित थे।अभ्यस्वरूप स्वामीजी ने महोत्सव को लेकर विस्तृत चर्चा की व कहा कि जिनशासन के आचरण अनुसार सारी व्यवसथा आपके लिए करेंगे।एक दिन के लिए भी आप जरूर पधारिये ऐसा आग्रह पूर्ण निवेदन संतों ने किया।उन्होंने कहा कि अन्य कार्यक्रमो को कम कर 650 एकड़ में 15 दिसंबर से 15 जनवरी तक हो रहे जन्म शताब्दी महोत्सव में एक दिन की उपस्थिति प्रदान करें।


इस अवसर पर पार्ले जैन संघ की और से संतों को सम्मानित किया गया तथा स्वामीनारायण संप्रदाय की और से संघ के सेक्रेटरी प्रकाश सिरोया को सम्मानित किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।