वसुनंदीजी भायंदर में

दोपहर में आचार्य श्री का प्रवचन


भायंदर :-
अभिक्षण ज्ञानोपयोगी , आचार्य श्री वसुनंदी मुनिराज ससंघ भायंदर(वेस्ट) के  देववाटिका हॉल में बिराजमान है।ज्ञात हो उनके आशिवॉद से नूतन शिखरबध्ध जिनालय का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा हैं।

श्री 1008 सुपाश्र्वँनाथ दिगंबर जैन चैत्यालय के नितिन शाह ने बताया कि गुरुदेव के दैनिक कार्यक्रमों में सुबह 7:30 बजे मंदिर में अभिषेक, 8:30 बजे आचार्य श्री का प्रवचन, पादप्रक्षालन, 10:00बजे ससंघ कीआहार चयाॅ,दोपहर 3:30 बजे आचार्य श्री का प्रवचन,शाम 6:00 बजे गुरुभक्ति एवं आनंद यात्रा तथा आचार्य श्री की आरती देववाटिका हॉल में होगी।

संघ ने सभी को ज्यादा से ज्यादा धमॅलाभ लेने के लिये विनंती की है।


  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।