लायंस क्लब की तरह हर संस्था रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट करें

नवीन लक्ष्मीनारायण गोयल की स्मृति में आयोजन


मुंबई :- जल है तो कल है, बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है। हम हमेशा से सुनते आये हैं “जल ही जीवन है”। जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है। पृथ्वी पर उपलब्ध एक बहुमुल्य संसाधन है जल, या यूं कहें कि यही सभी सजीवो के जीने का आधार है जल।

उपरोक्त विचार लायंस डिस्ट्रिक्ट 3231A3 रीजन 6,झोन 2 के तहत लायंस क्लब ऑफ मुंबई मेट्रो द्वार नवीन लक्ष्मीनारायण गोयल की स्मृति में रेन वाटर हार्वेस्टिंग प्रोजेक्ट(जल संचयन) प्रोजेक्ट के उद्घाटन में मिशन ग्रीन मुंबई के संस्थापक सुभाजीत मुखर्जी ने व्यक्त किए।उन्होंने रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम के बारे मे विस्तार से बताया।

प्रोजेक्ट की संयोजक लायन संतोष अतुल गोयल ने बताया कि यह प्रोजेक्ट मलाड (पूर्व) में मुंबई महानगरपालिका के वसंतराव उद्यान में किया गया है जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन हेमंतराज सेठिया तथा अतिथि विशेष वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अजय हवेलिया ने किया।सम्मानित  अतिथियों में रीजन 6 के चैयरमेन लायन सुनील लावटी,झोन 2 की चैयरपर्सन लायन नीलू पाटोदिया थी।प्रोजेक्ट के अन्य संयोजक में लायन उमेश गुप्ता,लायन संदीप सिंघानिया,लायन संजय जैन का समावेश हैं।

उपस्थित मेहमानों का स्वागत अतुल गोयल ने किया।लायंस क्लब ऑफ मुंबई मेट्रो के अध्यक्ष रजनीकांत त्रिवेदी,सचिव लायन अशोक केवट,कोषाध्यक्ष लायन सुनील मेहरा व विश्वजीत भटनागर ने लायन सदस्यों से उपस्थित रहने हेतु आभार व्यक्त किया।।इसके पहले गोयल परिवार की और से पालघर जिला के आदिवासी क्षेत्र में तलाव का प्रोजेक्ट किया गया था।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।