जीतो चिंचवड़-पिंपरी की नई कार्यकारिणी का गठन

मनीश ओसवाल चेयरमैन


पुना:-
प्रतिष्ठित व्यावसायिक व सामाजिक संस्था जीतो के तहत कार्यरत जीतो चिंचवड़-पिंपरी की नई वर्ष 2022-24 के लिए कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें मनीश ओसवाल को चेयरमैन बनाया गया है।

संस्था के अन्य पदाधिकारियों में दिलीप सोनिगरा,प्रकाश गादिया वाईस चेयरमैन,योगेश बाफना महासचिव, संजय जैन सचिव,प्रितेश रांका सह सचिव, संतोष संचेती कोषाध्यक्ष, नवनीत बोरा सह कोषाध्यक्ष, प्रीतम दोशी,आनंद जैन,संजीव खींवसरा,राजेंद्र मुथा, राकेश जैन,पंकज पटनी,राजेश पटनी, महेंद्र अग्रवाल, आनंद मुथा,उमेश भंडारी निदेशक,सलाहकार समिति में राजेंद्र जैन,संतोष धोका,अशोक बागमार, दिलीप नाहर,अशोक पगारिया,राजेंद्रलुक्कड़,नेमीचंद ठोले, केतुल सोनिगरा, तृप्ति कर्णावट, संतोष कर्णावट का समावेश है।


जीतो महिला समिति में वैशाली बाफना चैयरपर्सन, योगिता लुंकड़ महासचिव तथा युवा विंग में विशाल सोनिगरा चेयरमैन व रोहन जैन महासचिव होंगे।नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को संजय करबावाला ने बधाई दी हैं।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।