नूतन वर्ष की महामांगलिक का भव्य आयोजन

सुरिमंत्र आराधना के बाद विश्वरत्न सागरजी के मुखारविंद से


मुंबई :-
श्री चिंतामणी पार्श्वनाथा भगवान के सानिध्य में व अनंत लब्धिनिधानाय श्री गौतमस्वामी तथा अनेक तीर्थोद्धारक परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद से भारत देश की ओद्योगिक राजधानी व मायानगरी के नाम से प्रसिद्ध मुंबई महानगर के गोरेगांव (वेस्ट) में श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ में सरस्वती, माँ लक्ष्मी, माँ त्रिभुवन स्वामिनी, गणिपिठक यक्षराज, 24 यक्षीणी, 16 विद्यादेवी आदि अनेक अधिष्ठायक देव देवियों की कृपा से की हुई अतिविशिष्ट 16 दिवसीय मौन सूरीमंत्र साधना के बाद मंत्रो से युक्त शक्ति से प्रकृत, सुख समृद्धि को प्राप्त करने हेतु नूतन वर्ष की बड़ी महामांगलिक का भव्य आयोजन किया गया है।

नूतन वर्ष की बड़ी महामांगलिक सुरिमंत्र की 16 दिवसीय मौन आरधना के बाद बुधवार 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से गुरु नवरत्न कृपा प्राप्त, युवाहृदय सम्राट, जिनशासन हितचिंतक सर्वधर्म दिवाकर, तपागच्छ गगन दिपमणि, सूरीमंत्र समाराधक परम पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी महाराजा प्रदान करेंगे।

गोरेगांव(पश्चिम) के गुरु नवरत्न उपधान तप वाटिका,आई बी पटेल स्कुल ग्राउण्ड, जवाहर नगर में होगी।ज्ञात हो गुरुदेव की महामांगलिक जीवन के तमाम कष्टों को हरने वाली, रोग-शोक-भय पीडा को दूर करने वाली, संपूर्ण वर्ष को आनंदित बनाने वाली, प्राचीन सूरिभगवतो - मुनियों द्वारा रचित, गुरु नवरत्न द्वारा सावित, विघ्नहारी महाप्रभावी महान चमत्कारी, आधी त्याथी, उपाधि निवारक हैं।इस अवसर पर अतिविशिष्ट 16 दिवसीय मौन सूरीमंत्र साधना का प्रभावी वासक्षेप गुरुदेवश्री से अवश्य प्राप्त करें।

महामांगलिक के लाभार्थी परिवार मातुश्री लक्ष्मीदेवी आसुलाल कोठारी परिवार, (THE LAXMI GROUP) हैं।इसका आयोजन  श्री चिंतामणी पार्श्वनाथ श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ व निमंत्रक गुरु नवरत्न उपधान तप समिति हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।