राणकपुर एक्सप्रेस नये समयानुसार चलाने की मांग

डीआरएम ने दिया आश्वासन


मुंबई :-
राजस्थान और विशेषकर हमारे संभाग (आबुरोड से मारवाड़ जंक्शन) की लोकप्रिय रेल राणकपूर एक्स्प्रेस के समय परिवर्तन के संदर्भ में राजस्थान मीटर गेज प्रवासी संघ का प्रतिनिधि मंडल ने पश्चिम रेलवे के प्रबंधक (DRM) जी वी एल सत्या कुमार और DOM   आलोक चतुर्वेदी से मुलाकात की।

प्रतिनिधि मंडल ने इस अवसर पर नई समयसारिणी में समय परिवर्तन होने के बावजूद गाडी को अभी तक पुराने समय पर चलाये जाने के बारे में पूछने पर सय्याजी  एक्स्प्रेस (भुज की गाडी) का हवाला दिया गया। प्रतिमंडल के विमल रांका ने इसे राजस्थान प्रांतवासियो के प्रति अन्याय बताया तथा गाडी को परिवर्तित समय (15.15) पर ही चलाने पर जोर दिया।

DRM ने  आश्वासन दिया कि संस्था की ओर से लिखित पत्र आने पर अवश्य विचार करेंगे।  प्रतिनिधि मंडल ने पूर्व में रेल्वेमंत्री  अश्विन वैष्णव और रेल्वे के मुख्य कार्यालय में दिए गए पत्रो का हवाला दिया और पुनः इस संदर्भ में पत्र देने की बात कही तो रांका ने कहा कि संस्था की और से राणकपूर एक्स्प्रेस के संदर्भ में कार्यालय और रेल मंत्रालय में निवेदन पत्र प्रेषित किए जा चुके हैं।

प्रतिनिधि मंडल मे अध्यक्ष  विमल रांका, महासचिव सुकन परमार और सचिव कांति कितावत का समावेश था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।