खवासा जिनालय की अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव 26 नवंबर को

गच्छाधिपति नित्यसेन सूरीश्वरजी की निश्रा


झाबुआ :-
नगर में चातुर्मास हेतु बिराजमान खवासा श्री जैन संघ के सदस्य पुण्य सम्राट, राष्ट्रसंत श्री विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यसेन सुरीश्वरजी म सा की निश्रा मे खवासा में निर्मित श्री मुनिसुव्रत जिनालय की प्रतिष्ठा मुहूर्त व दर्शनार्थ पधारे ।गुरुदेव ने विशाल धर्म सभा मे जय जय कार के बीच संघ को मगसर सुदी तीज,शनिवार, 26 नवंबर,2022 का मूहूर्त प्रदान किया । सभी सदस्यों मे हर्ष छा गया और एक दूसरे पर गुलाल डालकर हर्ष व्यक्त किया।                         

कार्यक्रम में झाबुआ श्री संघ अध्यक्ष मनोहर भंडारी और चातुर्मास समिति अध्यक्ष मुकेश जैन ने खवासा श्री संघ प्रमुख धीरजमल कोठारी , इन्द्रमल वागरेचा , राजेंद्र वागरेचा का तिलक शाल माला से बहुमान किया। आचार्य श्री ने कहा की पुण्य सम्राट की कृपा खवासा संघ पर हमेशा रही हे,और उनकी प्रेरणा से ही खवासा श्री संघ ने यह जिनालय निर्माण करवाया हैं।संचालन डॉ प्रदीप संघवी और आभार मुकेश जैन ने व्यक्त किया।यह जानकारी श्रीसंघ व परिषद के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री ब्रजेश बोहरा ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।