भायंदर में भागवत् सत्संग व "सनातन राष्ट्र सम्मेलन" का आयोजन
जो व्यक्ति धर्म की रक्षा करता है, धर्म भी उसकी रक्षा करता है :- प्रताप सरनाईक
भायंदर :- शहर में धर्म ध्वजा वाहक समय समय पर सनातन धर्म और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विधायक प्रताप सरनाईक व लोगो द्वारा "भागवत् सत्संग" व "सनातन राष्ट्र सम्मेलन"का भव्य आयोजन किया गया है।सम्मेलन में देश के सम्मानित संतों ने आने की सम्मति दी हैं।
इसी महीने की 28 से 30 सितंबर को बालासाहेब ठाकरे मैदान इंद्रलोक, भाईंदर (ईस्ट) में होनेवाले संत समागम में विश्वप्रसिद्ध भागवत कथाकार अनिरुद्धाचार्य जी महाराज,अनंत श्री विभूषित पश्चिमाम्राय द्वारकाशारदा पीठाधीश्वर जगदुरु शंकराचार्य स्वामीश्री सदानन्द सरस्वती महाराज,अनंत श्री विभूषित श्री अयोध्या अधोकोलेश सदन पीठाधीश्वर रामानुजावार्य स्वामी श्री वासुदेवाचार्य "विद्याभास्कर" जी महाराज,बालयोगी सदानंदजी महाराज,स्वामी गोविंद देव गिरिजी महाराज कोषाध्यक्ष,राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र न्यास (अयोध्या)तथा देश के कई श्री श्री शंकराचार्य व संतों का आगमन होगा।सनातन राष्ट्र सम्मेलन में महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे उपस्थित रहकर संतों का आशीर्वाद लेंगें।शिवसेना 145 मिराभाईंदर विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह ने सभी नागरिकों से भागवत सत्संग व धर्म सम्मेलन में उपस्थित होकर कथा का लाभ ग्रहण करने और धर्म के इस पुनीत कार्य को सफल बनानकर पूण्य का भागीदार बनने का आव्हान किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें