लाभेश विजयजी के 47 वे अवतरण दिवस पर जिनभक्ति एवं सत्कार महोत्सव

दो दिवसीय भव्य आयोजन


पुना :-
पूज्य मुनिराज व चातुर्मास हेतु पूना में बिराजमान लाभेश विजयजी म.सा. के 47 वे अवतरण दिवस पर जिनभक्ति एवं सत्कार महोत्सव का आयोजन किया गया हैं।दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर संघ में उत्साह का माहौल है।

श्री जैन श्वेतांबर दादावाडी टेम्पल ट्रस्ट के अनुसार डॉ. मुनिराज श्री लाभेश विजयजी म. सा. एवं मुनिराज श्री ललितेश विजयजी म. सा. की निश्रा में शनिवार, 21 सितंबर को सुबह 9 बजे ऋषिमंडल पूजन के लाभार्थी गुंदोज निवासी हरकचंदजी प्रेमचंदजी पुनमिया परिवार हैं।रविवार, 22 सितंबर को सुबह 9.30 बजे जन्मदिन महोत्सव,गुरु गुणानुवाद,सत्कार महोत्सव व सुबह 11.00 बजे: संघ गौरव पद प्रदान समारोह होगा।दोपहर 2.00 बजे श्री पार्श्वनाथ पंचकल्याणक पूजा व स्वामीवात्सल्य होगा।शाम 7.00 बजे भव्य मंदिर को साज सज्जा एवं कुमारपाल महाराजा की आरती,शाम 7.30 बजे: भक्ति भावना सागर सेवा मंडल द्वारा व संगीत की धूम संगीतकार दीपक करणपुरिया, प्रतापगढ जमाएंगे।गौतम प्रसादी के लाभार्थी मातोश्री शांतीबाई घिसुलालजी हिंगड की और सेअनुष्का सुशील हिंगड के 8 उपवास के अनुमोदनार्थ हैं।जिनमंदिर सजावट के लाभार्थी प्रभु अंगरचना एवं कुमारपाल महाराजा की आरती के लाभार्थी कांतीलाल हिराचंदजी पालेशा मरुधर में मोहब्बतनगर,लकी ड्रॉ के लाभार्थी संघवी पवनकुमार दिपचंदजी राठोड मरुधर में सिलधर परिवार हैं।

विशेष सुचना: श्री जैन श्वेतांबर दादावाडी टेम्पल ट्रस्ट में दि. 22 सितंबर 2024 को विशिष्ट्र संघ के विशिष्ट्र ट्रस्टीयों का बहुमान मुख्य अतिथि द्वारा किया जायेगा। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम