धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी की निश्रा में धर्म आराधना की धूम
लुधियाना में पर्व पर्युषण संपन्न
लुधियाना :- श्री आत्मानंद जैन सभा (रजि.) के तत्वावधान में संघ में पर्व पर्युषण की आराधना हर्षोल्लास के साथ हुई।इस संघ में श्री आत्म वल्लभ समुद्र इंद्रदिन्न रत्नाकर सूरीश्वरजी के क्रमिक पट्टधर पंजाब केसरी, गुरु वल्लभ समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति श्रुतभास्कर, आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा. आदि साधु साध्वीजी की पावन निश्रा में सर्वाधिक तपस्या हुई।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुदेव की निश्रा में 5 मासक्षमण, 178 अठाई के अलावा 6 मासक्षमण (32 उपवास) 5 पासक्षमण (15 उपवास),178 अठाई (8/9 उपवास),150/ छ्ट अठ्ठम (तेला) एवं 44 अक्षयनिधी के तपस्वी थे।गुरुदेव ने तप की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला व कहा कि पर्वों का पर्व मतलब पर्वाधिराज पर्युषण।अत्यंत भाग्यशाली हैं वो जिन इन दिनों में तप कर अपने कर्मो को खपाते हैं।
पारणा के लाभार्थी बाबू राम चमनलाल किशोर कुमार राजिंद्र कुमार राकेश कुमार राजेश कुमार (थड़े वाले परिवार) जैन होजरी लुधियाना ने संघ की आज्ञा से तपस्वियों के पारणा का लाभ लिया।इस अवसर पर संघ अध्यक्ष राकेश जैन नारोवाल, आदि गणमान्य व्यक्ति व संघ बड़ी संख्या में उपस्थिति थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें