पश्चिम रेलवे ने आरपीएफ शहीदों को दी श्रद्धांजलि

पश्चिम रेलवे के 11 शहीदों के परिवार के सदस्यों को आमंत्रण 


मुंबई :- 
पश्चिम रेलवे द्वारा 6 मार्च, 2022 को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले आरपीएफ कर्मियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य सुरक्षा आयुक्त सह महानिरीक्षक प्रवीण चंद्र सिन्हा इस समारोह के मुख्य अतिथि थे।

 पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन एस्‍कॉर्टिंग, ट्रैक पेट्रोलिंग, आपराधिक तत्‍वों की गिरफ्तारी आदि जैसी ड्यूटी के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले आरपीएफ जवानों की स्मृति में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के लिए पश्चिम रेलवे के 11 शहीदों के परिवार के सदस्यों को आमंत्रित किया गया था। सिन्हा ने राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर वीरता की दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस पर शहीदों के नाम और फोटो अंकित हैं। सिन्हा ने आरपीएफ के वीर शहीदों की याद में शहीद स्मारक पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर शहीदों की याद में आरपीएफ बैंड द्वारा राष्ट्रगान और विभिन्न देशभक्ति गीतों को प्रस्‍तुत किया गया। आरपीएफ स्पेशल फोर्स, 6 बटालियन दयाबस्ती, दिल्ली ने बैंड प्रदर्शन के साथ-साथ परेड रिट्रीट सेरेमनी का भी संचालन किया।

 ठाकुर ने यह भी बताया कि पी सी सिन्हा ने रेल सुरक्षा बल के शहीदों के परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की और उन्हें स्मृतिचिह्न, शॉल, साड़ी आदि भेंट कर सम्मानित किया। समारोह का आयोजन सीनियर कमांडेंट 6 वीं बटालियन आरपीएसएफ, दयाबस्ती शशि कुमार द्वारा किया गया था। समारोह में रेल सुरक्षा बल और आरपीएसएफ के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों सहित एनएसजी के 100 कमांडो ने भी भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम