कुण्डलपुर विद्वत्-पत्रकार महासम्मेलन में जैन संपादकों की विशेष सहभागिता

विस्तार से हुई अनेक मुद्दों पर चर्चा


कुण्डलपुर :-
पूज्य संत सिद्धांत सागरजी के प्रयासों से विद्वत् -पत्रकार महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में अखिल भारतीय जैन पत्र संपादक संघ के पदाधिकारियों व सदस्योंं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। 

भाग लेने वालों में संरक्षक डॉ चीरंजीलाल बगडा-कोलकाता, न्यासी डॉ राजेन्द्र बंसल-अमलाई, महामंत्री डॉ अखिल बंसल,कार्यकारिणी सदस्य-डॉ राजीव प्रचण्डिया-अलीगढ़,डॉ बी.एल. सेठी जयपुर, डॉ ज्योति जैन-खतौली,डॉ ऋषभचंद फोजदार-वैशाली, डॉ फूलचंद प्रेमी-वाराणसी, डॉ शरदचंद-नांदेड,डॉ आशीष जैन-शाहगढ़,पंडित विनोद कुमार- रजवांस,पंडित सनत कुमार- रजवांस,पंडित विजय कुमार जैन-मुम्बई,शैलेन्द्र जैन-लखनऊ, योगेन्द्र जैन-दिल्लीअनुज जैन-मेहमूदाबाद,डॉ अल्पना जैन-मालेगांव,डॉ सुशील जैन-कुरावली, अजित बंसल-जयपुर मयंक जैन-अलीगढ़,पंडितअशोक शास्त्री इन्दौर,डॉ ऋषभ जैन शास्त्री ललितपुर, चंद्रेश जैन शास्त्री भोपाल, जिनेश कोठिया दिल्ली, पारुल जैन दिल्ली, कमल हाथीशाह भोपाल सुशीला सालगिया - इन्दौर,डॉ कल्पना जैन नौएडा, दीप्ति जैन, ललितपुर आदि सम्मलित हुए।उद्घाटन सत्र में चित्र अनावरण व दीप प्रज्वलन में डॉ चीरंजीलाल बगडा,डॉ अखिल बंसल,डॉ राजीव प्रचण्डिया तथा डॉ.ज्योति जैन की सहभागिता रही। सभी सदस्योंं ने अभिषेक कर पुण्यार्जन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम