मीरा भाईंदर शहर में पहली बार कॉस्मिक एनर्जी मेडिटेशन का आयोजन संपन्न

2 मिनट में भीतरी एनर्जी महसूस की लोगो ने

भायंदर :- मीरा भाईंदर शहर में पहली बार कॉस्मिक एनर्जी मेडिटेशन का आयोजन किया गया। इसका आयोजन बिज़नेस हब ऑफ इंडिया व जीसीएस फाउंडेशन की और से  जीसीएस बैंक्वेट हॉल, में भायंदर (वेस्ट) में किया गया । यह कार्यक्रम एक घंटा चला।

विश्व स्तर पर इसे लेकर काम कर रहे नाथ हीलिंग के अमित वर्मा ने बताया कि कॉस्मिक एनर्जी मेडिटेशन आपने पहले नहीं किया होगा। उन्होंने कहा कि इसे करने के बाद 2 मिनट के भीतर ऊर्जा को महसूस करें और शारीरिक, भावनात्मक, मानसिक समस्याओं से छुटकारा पाएं। हमारा शरीर कोशिकाओं से बना है और कोशिकाओं को पोषण की आवश्यकता होती है।

वर्मा ने बताया कि हम जो कुछ भी खाते हैं वह ऊर्जा में परिवर्तित हो जाता है,और यह ऊर्जा शारीरिक या मानसिक कार्य करने में मदद करती है। आधुनिक जीवन शैली में हमें जितनी ऊर्जा प्राप्त होती है, वह बहुत कम होती है, ब्रह्मांडीय ऊर्जा ध्यान के द्वारा हम उसकी पूर्ति कर सकते हैं और अपनी कोशिकाओं का पोषण कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ध्यान करने से तनाव को कम करें,, हृदय रोग से बचें क्रोध पर नियंत्रण,बेहतर नींद, चिंता को नियंत्रित करें रक्तचाप को नियंत्रित करें,बुढ़ापा विरोधी,ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने में फायदा होता हैं। वर्मा ने कहा कि यह आयोजन मीरा भायंदर नही बल्कि मुंबई में पहलीबार हुआ है। इस अवसर पर मिस स्टार इंडिया विजेता शिवानी राठौड़ विशेष रूप से उपस्थित थी।ग्रुप की और से वर्मा को सम्मानित किया गया।

अधिक जानकारी के लिए 9172767677  अथवा अनिता गाड़ोदिया से 9324278333  पर संपर्क कर सकते है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

नवकार महामंत्र केवल जाप नही यह जीवन को दिशा देता हैं :- नरेंद्र मोदी

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

"ॐ ह्रीं श्रीं अर्हम् नमः के सवा लाख जाप