गच्छाधिपति नित्यानंद सूरीश्वरजी का मध्यप्रदेश में भव्य प्रवेश

राजकुमार दिव्यराज सिंह ने की अगवानी


रतलाम: -
मालवा को पावन करने पधारे गच्छाधिपति शांतिदूत आचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी महाराज आदि ठाणा 30 मार्च 2022 को शाम के समय विहार करके सैलाना पधारे । श्रीसंघ द्वारा गुरुदेव की अगवानी की गई । संघ के उत्साही युवक तथा महीदपुर से भी अंकुर आंचलिया आदि गुरुभक्तों ने शाम का पूरा विहार गुरुदेव के साथ चल कर करवाया । सैलाना में सर्वप्रथम गुरुदेव राजमहल में पधारे ।

सैलाना नरेश विक्रम सिंह की धर्मपत्नी रानी साहिबा व सुपुत्र दिव्यराज सिंह ने मुख्य द्वार पर गुरुदेव का स्वागत किया और महल में पधारने का निवेदन किया ।
महल में गुरुदेव से आशीर्वाद तथा मंगलीक ग्रहण करके उन्होंने धन्यता की अनुभूति की ।

आकाश मार्ग से उड़ाकर लाये गए जिनालय के दर्शन

सैलाना में बहुत वर्ष पूर्व यति जी द्वारा आकाश से मंत्रबल द्वारा जो जिनालय लाया गया था उस श्री आदिनाथ बड़ा जिनालय में गच्छाधिपति आचार्य भगवन्त ने दर्शन वन्दन किये ।
इसके साथ छोटे जिनालय में श्री मुनिसुव्रत स्वामी भगवान के दर्शन किये ।

रात्रि स्थिरता के बाद सुबह गुरुदेव ने सेमलिया तीर्थ की ओर विहार किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम