पुना एवं जयपुर (वाया वसई रोड) के बीच एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

सभी नियमों का पालन करें


मुंबई :-
यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के लिए एक साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन पुना और जयपुर के बीच वाया वसई रोड चलाई जाएगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्या 01401/02 पुणे-जयपुर-पुना एसी सुपरफास्ट साप्‍ताहिक स्पेशल (20 फेरे)

ट्रेन संख्या 01401 पुणे-जयपुर एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 12 अप्रैल, 2022 से 14 जून, 2022 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। यह ट्रेन पुणे से 00.30 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.10 बजे जयपुर पहुंचेंगी।

इसी प्रकार ट्रेन संख्या 01402 जयपुर-पुना एसी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 13 अप्रैल, 2022 से 15 जून, 2022 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी। यह ट्रेन जयपुर से 00.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 23.35 बजे पुना पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में लोनावाला, कल्याण, वसई रोड, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, मंदसोर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़ और फुलेरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3 टियर कोच हैं। उक्त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी।

ट्रेनों के ठहराव और संरचना की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्‍लेखनीय है कि कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम