गच्छाधिपति आचार्य अभयदेव सूरीश्वरजी का बायपास ऑपरेशन सफल
दर्शन वंदन का आग्रह ना रखे ,नवकार महामंत्र जाप करते रहे
पूना :- तपागच्छ प्रवर समिति के कार्यवाहक ,पालीताणा व शंखेश्वर तीर्थ विकास प्रेरक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री विजय अभयदेवसूरीश्वरजी महाराजा का बायपास सर्जरी सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
आचार्य श्री मोक्षरत्न सूरीश्वरजी म.सा.ने बताया कि पूना हॉस्पिटल में सुबह 7.30 बजे ऑपरेशन थिएटर में ले गए,जंहा विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति में ऑपरेशन 4 घंटे तक चला। उन्होंने बताया कि पूज्य गुरुदेव शाता में हैऔर उन्हें I.C.U. में रखा गया है जंहा डॉक्टर निगरानी रखे हुए है।पूना हॉस्पिटल के चैयरमेन , ट्रस्टी एवं डॉक्टरी टीम के साथ पूना के श्री संघो एवं गुरुभक्तों की हाजरी है। और खूब सुंदर सेवा वैयावच्च कर रही है।
विशेष
पूज्यश्री के स्वास्थ्य की सुखकारी हेतुं सिर्फ भारत ही नही विश्व के अनेक स्थानों पर गुरुभक्तों ने सामूहिक एवं व्यक्तिगत आयंबिल तप, श्री नवकार मंत्र आदि जाप, आराधना साधना आदि खूब विशाल संख्या में कर के जो सूक्ष्म की ताकत का वातावरण निर्माण किया है उसी के बल से शासन देवो के आशीर्वाद से पूज्य श्री की बायपास सर्जरी निर्विघ्ने परिपूर्ण हुई है । मोक्षरत्न सूरीश्वरजी सहित समस्त समुदाय ने उसके लिए हम सभी धर्मप्रेमी गुरु भक्तो की भूरी भूरी अनुमोदना करते हुए मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।
पूज्य श्री के अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद समुदाय वैशाख सूद-6, यानी 07/05/2022 तक पुना, श्री गोड़ीजी जैन देरासर, गुरुवार पेठ में स्थिरता रहेंगी। दर्शन वंदन का आग्रह कम से कम रखे।उन्होंने श्री नमस्कार महामंत्र का जाप करते रहने का आवाहन किया।समय समय पर जानकारी अभयवाणी के माध्यम से दी जाएगी।
Shukh sata me rehjo gurudev
जवाब देंहटाएंKhub saras.aaje bahu aanand thayo.
जवाब देंहटाएंGuruji sata ma che.
जवाब देंहटाएं