प्यासे को पानी पिलाना मंदिर बनाने से कम नही :- गणि डॉ राजेंद्रविजय
युथ फोरम द्वारा 'निर्मला जलधारा' प्याऊ शुरू
भायंदर :-प्यासे को पानी पिलाना मानवता की सबसे बड़ी सेवा हैं।किसी को पानी पिलाना मंदिर बनाने जितना पुण्योपार्जन करता हैं।किसी प्यासे को पानी पिलाना भगवान के मंदिर का निर्माण करने जैसा है।इस कार्य की जितनी प्रशंसा कम है। उपरोक्त विचार सुखी परिवार फाउंडेशन के संस्थापक गणि डॉ राजेंद्रविजयजी म.सा. ने व्यक्त किये.
गणिवर्य भायंदर(वेस्ट) में नारायण नगर के महाराणा प्रताप गार्डन में युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) संचालित निर्मला जलधारा' के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे।.उन्होंने फोरम के पदाधिकारियों को इस कार्य के लिए बधाई दी व आगे भी समाजउपयोगी कार्यों के लिए आशीर्वाद दिया। फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने आयुक्त दिलीप ढोले का व मनपा प्रशासन का आभार व्यक्त किया व कहा कि आगे भी इसी तरह सामाजिक धार्मिक काम करते रहेंगे. फोरम के उपाध्यक्ष अतुल गोयल व कोषाध्यक्ष सूरज नांदोला ने कहा कि स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत अभियान के तहत आगे भी काम चालू रहेंग।संपूर्ण प्याऊ का नुतनिकरण श्रीमती लज्जा खुशीराम कुरसेजा की स्मृति में अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाई स्कूल की संचालिका निर्मला माखीजा परिवार ने करवाया करवाया।
कार्यक्रम मे फोरम के सलाहकार रमेश बंबोरी, राकेश अग्रवाल,कमलेश शाह, विष्णु पारीक, वीणा जैन, पिंकी सतसंगी, अनिता गाड़ोदिया, सपना चोपड़ा, रचना परमार, अमित परमार, भगवान कुरसेजा,संजीव चौहान, क्रिकेटर गणेश पिसाल,राजीव चौहान सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.फोरम की महासचिव निर्मला माखीजा ने आभार व्यक्त किया.ज्ञात हो इसका निर्माण नगरसेवक महेंद्रसिंह चौहान ने करवाया था।कुछ समय शुरू रहने के बाद यह प्याऊ बंद हो गया था,जिसे यूथ फोरम ने फिर शुरू किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें