पीयूशचंद्र विजयजी के 47 वे जन्मोत्सव पर भक्ति उत्सव

17 मार्च को डहाणू में आयोजन


डहाणू :-
परोपकार सम्राट, मोहनखेड़ा महातीर्थ विकास प्रेरक, परम पूज्य आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी महाराजा के आज्ञानुवर्ति सुशिष्य वरिष्ठ मुनिप्रवर श्री पीयूषचंद्र विजयजी म.सा.के 47 वां जन्मोत्सव भक्ति उत्सव के रूप में मनाया जाएगा।

मुंबई के समीप डहाणू के पास स्थित श्री मोहनखेड़ा गुरु धाम तीर्थ में 17 मार्च 2024 को जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम में सुबह 9 बजे श्री राजेंद्र सूरि गुरुपद पूज संगीत भक्ति के साथ के अलावा परमात्मा की अंगरचना, अनुकंपा, जीवदया आदि अनेक सुकृत के कार्य किए प्रवचनदक्ष मुनिप्रवर श्री राजतचंद्र विजयजी म.सा.,सेवाभावी मुनिराज श्री प्रीतियश विजयजी म.सा.आदि ठाणा की निश्रा में किये जाएंगे।

निर्मल संयमता,गुरु समर्पणता,सरल स्वभावी,उत्तम विद्वता, गुणधारक, सौम्य प्रभावक, जन्म तिथि उत्सव,मानव जन्म को सफल बनाये ऐसी शुभकामनाएं अखिल भारतीय सकल त्रिस्तुतिक जैन श्रीसंघ ने गुरुदेव को दी हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।